/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/sharvari-2025-11-03-17-20-49.jpg)
Maha Munjya: मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) 'मुंज्या' (Munjya) की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसके सीक्वल 'मुंज्या 2' को लेकर दर्शकों में भारी एक्साइटमेंट है. फैंस बेसब्री से फिल्म के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबरें आई थीं कि ‘महा मुंज्या’ (Maha Munjya) में शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की जगह प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) को कास्ट किया गया है, लेकिन डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से नकार दिया. उन्होंने साफ किया कि शरवरी वाघ (Pratibha Ranta) ही इस फ्रैंचाइज़ी की लीड एक्ट्रेस हैं और सीक्वल में उनका किरदार और भी दिलचस्प होने वाला है.
Ikk Kudi Movie: Shehnaaz Gill की फिल्म 'इक्क कुड़ी' ने किया इतना कलेक्शन
‘महा मुंज्या’ में नहीं होंगी शरवरी वाघ?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/sharvari-2025-11-03-17-11-34.jpg)
दरअसल, हाल ही एक इंटरव्यू में मुंज्या और थम्मा के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने ऐसी सभी रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा, "शरवरी वाघ मुंज्या टीम का एक अहम हिस्सा हैं". वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रतिभा रांटा किसी MHCU प्रोजेक्ट में शामिल हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझे नहीं पता कि प्रतिभा के बारे में यह कहानी कहां से आई. यह सिर्फ एक और अफवाह है क्योंकि वह निश्चित रूप से इसका हिस्सा नहीं हैं”.
शरवरी वाघ को लेकर आदित्य सरपोतदार ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/sharvari-2025-11-03-17-12-48.jpg)
वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने आगे कहा, "हम जानते हैं कि मुंज्या की कोर टीम, शरवरी और अभय वर्मा पहले से ही अगली फिल्म में हैं. मैंने एक आर्टिकल पढ़ा जिसमें लिखा था कि प्रतिभा ने मुंज्या 2 में शरवरी को रिप्लेस कर दिया है, लेकिन यह बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है क्योंकि शरवरी मुंज्या परिवार का एक जरूरी हिस्सा है. अब, जहां तक बात है कि कौन से नए एक्टर्स बाद में शामिल होंगे, उसका अनाउंसमेंट सही समय पर होगा".
साल 2024 में रिलीज हुई थी मुंज्या
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/munjya-2025-11-03-17-15-12.jpg)
मुंज्या 2024 की एक भारतीय हिंदी-भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है और इसमें अभय वर्मा, शरवरी, सत्यराज और मोना सिंह ने एक्टिंग की है. टाइटल कैरेक्टर पूरी तरह से CGI का इस्तेमाल करके बनाया गया था.मैडॉक फिल्म्स के तहत अमर कौशिक और दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है, यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है और यह भारतीय लोककथाओं और पौराणिक कथाओं से प्रेरित मुंज्या की कहानी पर आधारित है. यह फिल्म एक स्लीपर हिट साबित हुई, जिसने 30 करोड़ के प्रोडक्शन कॉस्ट के मुकाबले दुनिया भर में 132.13 करोड़ का कलेक्शन किया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: ‘महा मुंज्या’ क्या है? (What is “Maha Munjya”?)
उत्तर: यह Maddock Films द्वारा निर्मित हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी फिल्म है, जो 2024 की फिल्म Munjya का सीक्वल माना जा रहा है.
प्रश्न 2: इसकी रिलीज़ डेट कब है? (When is its release date scheduled?)
उत्तर: ‘महा मुंज्या’ की रिलीज़ तारीख 24 दिसंबर 2027 के रूप में घोषित की गई है.
प्रश्न 3: फिल्म का प्रोडक्शन हाउस कौन है और यह किस यूनिवर्स का हिस्सा है? (Which film universe is it part of?)
उत्तर: यह Maddock Films का प्रोडक्शन है और हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों के बाद यह अगली कड़ी है.
प्रश्न 4: क्या फिल्म का कास्ट फाइनल हो गया है? (Is the cast finalized for the film?)
उत्तर: नहीं, निर्माता द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ‘महा मुंज्या’ सहित इस यूनिवर्स की आगामी फिल्मों के कास्ट अभी फाइनल नहीं हुए हैं.
प्रश्न 5: फिल्म के पूर्व भाग ‘मुंज्या’ ने कैसी सफलता हासिल की थी? (How did the original film “Munjya” perform?)
उत्तर: ‘मुंज्या’ ने हॉरर-कॉमेडी के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था, और इस सफलता के बाद इसकी अगली कड़ी ‘महा मुंज्या’ का ऐलान हुआ.
Tags : about Sharvari Wagh | film Munjya | Munjya Box Office Collection
ICC Women's World Cup 2025: अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न
king movie: किंग का टाइटल रिवील, शाहरुख खान का लुक देख फैंस हुए दीवाने
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)