Advertisment

Aamir Khan को अपना आदर्श मानते हैं Prithviraj Sukumaran, कहा- 'वह आमिर खान सिनेमा के इतिहास में एक अध्याय के हकदार हैं'

ताजा खबर: Prithviraj Sukumaran ने Aamir Khan को लेकर खुलकर बातचीत की.बातचीत के दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन ने स्वीकार किया कि वह आमिर खान के बहुत बड़े फैन हैं.

New Update
Prithviraj Sukumaran Says Aamir Khan Deserves A Chapter In Cinema History
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Prithviraj Sukumaran on Aamir Khan: साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) इस समय अपनी फिल्म 'सरजमीन' (Sarzameen) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर के साथ काजोल और इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी फिल्म 'सरजमीन' के प्रचार के दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन ने आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर खुलकर बातचीत की.बातचीत के दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन ने स्वीकार किया कि वह आमिर खान के बहुत बड़े फैन हैं.

पृथ्वीराज सुकुमारन ने आमिर खान को लेकर कही ये बात

दरअसल, अपनी हालिया बातचीत के दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन को आमिर खान के साथ उनकी एक तस्वीर दिखाई गई.एक्टर ने कहा, "यह स्पष्ट रूप से आमिर खान हैं.यह जयपुर में एक शादी के लिए था.यह एक दोस्त की शादी थी और हम दोनों वहां थे.और मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब मैं उनसे मिला हूं.मुझे पूरा यकीन नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब मैं उनसे मिला हूं और मैं उन एक्टर का बहुत बड़ा फैन हूं जो वह हैं और उन्होंने अपने पूरे करियर में सिनेमा के साथ जो कुछ भी किया है.मैं बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे लगता है कि आज से 100 साल बाद, अगर भारतीय सिनेमा पर कोई किताब लिखी जाती है, तो निश्चित रूप से आमिर को समर्पित एक अध्याय होगा".

पृथ्वीराज सुकुमारन ने खुद को बताया आमिर खान का बड़ा फैन

Prithviraj Sukumaran and Aamir Khan:

अपनी बात को जारी रखते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने आगे कहा, "वह कई मायनों में एक पथप्रदर्शक हैं.मैं उस व्यक्ति की उपलब्धियों का बहुत बड़ा फैन हूं और लगातार आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूं. इसलिए, मुझे इस बात पर आश्चर्य हुआ कि वह मेरे काम से कितना वाकिफ थे.तभी मुझे एहसास हुआ कि वह देश और दुनिया भर के सिनेमा से जुड़े हुए हैं, जिस पर मुझे आश्चर्य नहीं होना चाहिए था.आप जानते हैं, क्योंकि वह आमिर खान हैं.बेशक, फिर हमारी अच्छी बनती थी, और अगर आप उनसे कभी मिले हैं तो वह वाकई एक अच्छे इंसान हैं".

25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी हैं सरजमीन 

Sarzameen

सरजमीन का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और स्टार स्टूडियोज ने किया है और सह-निर्माता मारिजके डिसूजा व सोमेन मिश्रा हैं.सरजमीन की कहानी और पटकथा सौमिल शुक्ला और अरुण सिंह ने लिखी है, जबकि संवाद कौसर मुनीर और जेहान हांडा ने लिखे हैं.इसमें इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में हैं.कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कश्मीर में लगातार बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि पर आधारित है.यह फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी हैं. 

आमिर खान के प्रोजेक्ट्स

aamir khan

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सफलता का जश्न मनाया है.वह अगली बार महाभारत में नजर आएंगे.फिल्म की विस्तृत जानकारी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

Tags : Prithviraj Sukumaran film | Aamir khan net worth | aamir khan new film | film Sarzameen | Sarzameen Review 

Read More

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Pandey और Aneet Padda की सैयारा ने रचा इतिहास, फिल्म ने सातवें दिन किया इतना कलेक्शन

Anupam Kher ने 'Saiyaara' की सफलता पर जताई खुशी, कहा- 'एक अच्छी फिल्म हमेशा अपनी जगह बना लेती है'

Ramayana के बाद Yash ने शुरू की 'Toxic' की शूटिंग, बिना किसी मदद लिए एक्टर करेंगे खतरनाक स्टंट

WAR 2 Trailer Out: Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर आउट

Advertisment
Latest Stories