/mayapuri/media/media_files/2025/01/30/YPen98pDc1yKszCRs77o.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक प्रियदर्शन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपनी सफल फिल्मों और कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर प्रियदर्शन इन दिनों जहां एक ओर 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चाओं में हैं, वहीं उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘हैवान’ की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस फिल्म में दो बड़े सितारे अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की यह जोड़ी लगभग 17 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी कर रही है.
सोशल मीडिया पर प्रियदर्शन का एलान
प्रियदर्शन ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार और सैफ अली खान की एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा:"अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ मेरी अगली फिल्म – नाम है 'हैवान'."इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और दोनों सितारों को फिर से साथ देखने को लेकर उत्साहित हैं. कई यूजर्स ने प्रियदर्शन से ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर भी अपडेट मांगा है, लेकिन ‘हैवान’ के एलान ने लोगों के उत्साह को नया आयाम दे दिया है.
फैंस और सेलेब्स का जबरदस्त रिएक्शन
सोशल मीडिया पर प्रियदर्शन की पोस्ट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ यूजर्स ने लिखा:
"प्रियदर्शन और अक्षय कुमार – मतलब हिट की गारंटी!"
"ब्लॉकबस्टर फिल्म लोड हो रही है!"
"सैफ और अक्षय – पर्दे पर फिर से धमाल देखने को मिलेगा!"
वहीं कुछ नेटिजन्स ने ‘हेरा फेरी 3’ की अपडेट की मांग करते हुए लिखा, “पहले 'हेरा फेरी 3' पूरी करो, फिर 'हैवान' बनाओ.”
अक्षय-सैफ की जोड़ी: 17 साल बाद वापसी
अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी को दर्शकों ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'ये दिल्लगी', 'आशिक आवारा', और 'टशन' जैसी फिल्मों में देखा है. आखिरी बार ये दोनों 2008 की फिल्म ‘टशन’ में साथ नजर आए थे. अब इतने सालों बाद दोनों को एक बार फिर साथ देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.फिल्म ‘हैवान’ को लेकर यह बताया जा रहा है कि यह एक थ्रिलर एक्शन ड्रामा होगी, जिसमें हॉरर और साइकोलॉजिकल एलिमेंट्स भी होंगे. हालांकि इसकी कहानी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू हो सकती है.
प्रियदर्शन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Priyadarshan Upcoming Movies)
प्रियदर्शन इन दिनों काफी व्यस्त हैं. वह अक्षय कुमार के साथ एक और फिल्म 'भूत बंगला' बना रहे हैं, जिसमें तब्बू भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा वह ‘हेरा फेरी 3’ का निर्देशन भी कर रहे हैं, जो इस प्रतिष्ठित कॉमिक फ्रेंचाइज़ी का तीसरा भाग है.
Priyadarshan | Priyadarshan film | akshay kumar | akshay kumar upcoming film | Saif Ali Khan | saif ali khan movies | bollywood news | Entertainment News
Read More
Baaghi 4 Update:बागी 4’ को लेकर Tiger Shroff ने साझा की बड़ी जानकारी, नया लुक देख फैंस हुए दीवाने