/mayapuri/media/media_files/2025/05/20/e18hYW3m2rhQceXUfRzM.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी हेरा फेरी की तीसरी कड़ी को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हो रही हैं. जब यह खबर सामने आई कि परेश रावल ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' को छोड़ दिया है, तो फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई. अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने चुप्पी तोड़ी है और अमर उजाला से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई खुलासे किए हैं.
शूटिंग के बाद अचानक हुए गायब
प्रियदर्शन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने तीनों कलाकारों – अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल – से साफ तौर पर पूछा था कि क्या वे इस फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तीनों ने सहमति जताई और एक दिन की शूटिंग भी की गई. प्रियदर्शन ने कहा,
"सब कुछ स्मूद चल रहा था, लेकिन फिर अचानक परेश जी के फिल्म छोड़ने की खबर सामने आई. उन्होंने न तो कुछ कहा, न कोई वजह बताई और न ही आज तक मुझसे इस बारे में बात की है."
'भूत बंगला' की शूटिंग में भी कोई तनाव नहीं दिखा
प्रियदर्शन ने यह भी बताया कि हाल ही में उन्होंने 'भूत बंगला' नामक फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल दोनों ही कलाकार शामिल थे. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कोई भी टकराव या तनाव नजर नहीं आया. उन्होंने कहा,
"सेट पर सब कुछ नॉर्मल था. दोनों के बीच प्रोफेशनल रिश्ता था. इसलिए परेश जी का अचानक फिल्म से हट जाना मेरे लिए भी हैरानी की बात है."
अक्षय कुमार को हुआ सबसे बड़ा नुकसान
जब प्रियदर्शन से पूछा गया कि क्या वाकई अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का दावा ठोका है, तो उन्होंने जवाब दिया,
"इस फिल्म के राइट्स और प्रोडक्शन अक्षय कुमार के हाथ में थे. ऐसे में अगर किसी को नुकसान हुआ है, तो वो अक्षय हैं. अगर परेश जी को कोई दिक्कत थी, तो उन्हें कम से कम बातचीत करनी चाहिए थी."
डायरेक्टर प्रियदर्शन की स्थिति
प्रियदर्शन ने यह भी स्पष्ट किया कि वे केवल इस फिल्म के निर्देशक हैं और कलाकारों के बीच क्या बातचीत हुई या क्या नहीं हुआ, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा,
"मैं पूरी तरह से ब्लैंक हूं. परेश जी ने कभी कुछ बताया नहीं और अक्षय ने भी इस मुद्दे पर मेरे साथ कोई बात नहीं की."
Film Hera Pheri 3 | big update on Hera Pheri 3 | Bhooth Bangla Movie
Read More
Randeep Hooda बनाएंगे ‘operation khukri ’ पर फिल्म, निभाएंगे मेजर जनरल पुनिया का दमदार किरदार
Cannes 2025 में Urvashi Rautela का जलवा: नए लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, फैंस बोले - 'कांस की रानी'
OMG 3 पर काम शुरू? Akshay Kumar और निर्देशक अमित राय के बीच हुई मीटिंग
jacqueliene fernandez :Cannes 2025 में जैकलीन फर्नांडिस का जलवा: नीले गाउन में बिखेरा हुस्न का जादू