Advertisment

Priyanka Chahar Choudhary: एकता कपूर की नई नागिन बनीं प्रियंका चाहर चौधरी

ताजा खबर: Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

New Update
Priyanka Chahar Choudhary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Priyanka Chahar Choudhary: टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान ने मंच पर खुद उनके नाम की आधिकारिक घोषणा की. इस खबर के बाद प्रियंका सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं. ‘उडारियां’ जैसे शो से लोकप्रियता हासिल करने वाली प्रियंका अब ‘नागिन 7’ में अपने नए और दमदार किरदार से दर्शकों को चौंकाने वाली हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन प्रियंका चाहर चौधरी. 

Advertisment

HAQ: शाह बानो की बेटी ने फिल्म 'हक' को भेजा कानूनी नोटिस

कौन है प्रियंका चाहर चौधरी?

Priyanka Chahar Choudhary

प्रियंका चाहर चौधरी एक टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2016 में ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा. शुरुआत में उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियो में काम किया, जिनमें ज़्यादातर पंजाबी गाने थे. उन्होंने टेलीविज़न इंडस्ट्री में कदम रखा और कलर्स टीवी के शो उड़ारियां में तेजो सिंह विर्क का लीड रोल निभाया. इस रोल से उन्हें काफी पहचान मिली. वह गठबंधन, ये है चाहतें और सावधान इंडिया जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. अब वह सीरियल नागिन 7 में नजर आएंगी. 

बिग बॉस 16 के जरिए प्रियंका चाहर चौधरी को मिला नागिन 7

Priyanka Chahar Choudhary

वहीं बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में एकता कपूर ने फैंस को प्रियंका चाहर चौधरी को नागिन 7 की लीड स्टार के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया. एपिसोड के दौरान, प्रियंका ने बताया कि उन्हें बिग बॉस 16 के जरिए नागिन कैसे मिली. प्रियंका चाहर चौधरी ने शेयर किया, “मुझे बिग बॉस 16 का वो पल आज भी याद है जब एकता मैम ने कहा था कि उन्हें अपनी अगली नागिन मिल गई है और उनका वो वादा पूरा करना और इस विरासत के लिए मुझे चुनना मेरे लिए सच में एक सम्मान की बात है”.

Ikk Kudi Movie: Shehnaaz Gill की फिल्म 'इक्क कुड़ी' ने किया इतना कलेक्शन

प्रियंका चाहर चौधरी ने कही ये  बात

अपनी बात को जारी रखते हुए प्रियंका चाहर चौधरी ने आगे कहा, “मैंने हमेशा माना है कि कुछ रोल में एक्टर को सिर्फ एक कैरेक्टर से ज़्यादा कुछ बनना पड़ता है. वे आपकी ताकत, आपकी रेंज और आपके जज़्बे को चुनौती देते हैं. यह रोल मेरे लिए बिल्कुल वैसा ही है. नागिन यूनिवर्स की जिम्मेदारी लेना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे निभाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगी. सलमान सर और लाखों दर्शकों के सामने नागिन के तौर पर सामने आना किस्मत के प्लान से कम नहीं लगता. मुझे इस सिंहासन पर भरोसा करने और ऐसी कहानी मिलने के लिए बहुत आभारी हूं जो सच में प्योर सर्पेंटेनमेंट के तौर पर इतिहास में दर्ज होगी”.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: प्रियंका चाहर चौधरी कौन हैं? (Who is Priyanka Chahar Choudhary?)

उत्तर: प्रियंका चाहर चौधरी एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने शो ‘उडारियां’ से घर-घर में पहचान बनाई.

प्रश्न 2: प्रियंका चाहर चौधरी का करियर कैसे शुरू हुआ? (How did Priyanka start her career?)

उत्तर: उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियोज़ से की थी, जिसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा.

प्रश्न 3: प्रियंका चाहर चौधरी को किस शो से पहचान मिली? (Which role made Priyanka famous?)

उत्तर: उन्हें सबसे ज़्यादा लोकप्रियता ‘उडारियां’ में तेजो संधू के किरदार से मिली, जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई.

प्रश्न 4: क्या प्रियंका चाहर चौधरी किसी रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं? (Has Priyanka been part of any reality show?)

उत्तर: हां, वे ‘बिग बॉस 16’ की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं और शो में उनके खेल को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

प्रश्न 5: प्रियंका चाहर चौधरी का अगला प्रोजेक्ट क्या है? (What is Priyanka’s upcoming project?) 

उत्तर: वे जल्द ही एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं.

Tags : Priyanka Chahar Choudhary | priyanka chahar choudhary latest news | naagin 7 | naagin 7 new promo | Naagin 7 Full Episode | Naagin 7 First Look | Naagin 7 Teaser Update | Naagin 7 Teaser Date Announce 

ICC Women's World Cup 2025: अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न

king movie: किंग का टाइटल रिवील, शाहरुख खान का लुक देख फैंस हुए दीवाने

Advertisment
Latest Stories