Advertisment

Krrish 4 New Update: एक बार फिर Hrithik Roshan के साथ नजर आएंगी Priyanka Chopra, कृष 4 की शूटिंग को लेकर आया नया अपडेट

ताजा खबर: Krrish 4 Latest Update: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की वापसी होगी.

New Update
Krrish 4 New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Krrish 4 New Update: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म फ्रेंचाइजी 'कृष' (Krrish) को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया है. अब फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट यानी 'कृष 4' (Krrish 4) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  इस बीच फिल्म कृष 4 को लेकर लेटेस्ट जानकारी (Krrish 4 New Update) सामने आ रही है फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वापसी होगी.

फिल्म को लेकर एक्साइटेज हैं प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra and hrithik roshan

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऋतिक रोशन (Priyanka Chopra) और आदित्य चोपड़ा ( Aditya Chopra) ने कृष की मुख्य भूमिका निभाने के लिए प्रियंका चोपड़ा को चुना है. "ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा एक सफल जोड़ी हैं और उनके बीच बेहतरीन कामकाजी संबंध हैं. प्रियंका चोपड़ा के लिए कृष 4 में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि कहानी कोई मिल गया से लेकर कृष, कृष 3 और अब चौथी किस्त तक के किरदारों की यात्रा को जारी रखती है। प्रियंका चोपड़ा ऋतिक रोशन के इस फ्रैंचाइज को आगे बढ़ाने के विजन से अभिभूत थीं और उन्हें फिल्म के निर्देशन की चुनौतियों को संभालते हुए देखकर बेहद खुश थीं". 

फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा हैं काम

priyanka chopra and hrithik roshan

वही कृष 4 का प्री-प्रोडक्शन कार्य वाईआरएफ में जोरों पर चल रहा है, जिसमें वाईएफएक्स की टीम इस सुपरहीरो महाकाव्य के प्री-विज पर काम कर रही है। दूसरी ओर ऋतिक अपने लेखकों की टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही कृष 4 की स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने के लिए आदित्य चोपड़ा भी हैं. सूत्र ने कहा, "कुछ प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिन्हें वीएफएक्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, लेकिन कृष 4 एक ऐसी फिल्म है, जिसमें वीएफएक्स की शुरुआत कहानी से होती है, जो जादुई है। फिल्म की शूटिंग अगले साल 2026 की शुरुआत में शुरू होने वाली है.

अप्रैल में किया गया था फिल्म कृष 4 का एलान

आपको बता दें अप्रैल में "कृष 4" की घोषणा की गई थी. ऋतिक ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कृष 4' का निर्देशन करने की पुष्टि की. फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने 'कृष 4' के साथ ऋतिक रोशन के निर्देशन की घोषणा की, क्योंकि उन्होंने पिछले 22 वर्षों में जिस फ्रैंचाइज़ी को आकार दिया और विकसित किया, उसकी कमान उन्हें सौंपी. इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा राकेश रोशन के सहयोग से किया जा रहा है. भारतीय सुपरस्टार ऋतिक रोशन इस फिल्म के लिए निर्देशन और अभिनय के दो विभागों के बीच झूलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि वे फ्रैंचाइज़ी में सुपरहीरो की भूमिका निभा रहे हैं.

फिल्म के तीनों पार्ट को दर्शकों की ओर से मिला भरपूर प्यार

koi mil gya

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन द्वारा निर्देशित, कोई...मिल गया साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में रेखा, जॉनी लीवर, मुकेश ऋषि और हंसिका मोटवानी सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. कोई...मिल गया ने राकेश रोशन की सफल सुपरहीरो फ्रेंचाइजी, कृष और कृष 3 के लिए आधार स्थापित किया, जो क्रमशः साल 2006 और 2013 में रिलीज हुए थे.

Tags : Hrithik Roshan in Krrish 4 | hrithik roshan krrish 4 | krrish 4 star cast | krrish 4 release date | Krrish 4 Teaser | Krrish 4 Update | krrish 4 writter | krrish 4 news | When Krrish 4 will Release | actress priyanka chopra 

Read More

Box Office Report: Sunny Deol की 'Jaat' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, फिल्म ने पहले दिन किया कितना कलेक्शन

Emraan Hashmi News: 'सीरियल किसर' टैग से परेशान हैं इमरान हाशमी, बोले- 'मैं चिल्लाता था'

Good Bad Ugly Twitter Review: अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

Jaat Release: Sunny Deol के लिए BSF जवानों ने गाया गाना, एक्टर ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस

 

Advertisment
Latest Stories