/mayapuri/media/media_files/2025/01/25/CygKlJvQoytSFmIZK0X9.jpg)
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इस समय अपनी फिल्म हिसाब बराबर को लेकर बिजी चल रहे हैं. वहीं हाल ही में एकइंटरव्यू में आर माधवन ने अपने फाइनेंशियल मामलों के बारे में बात की. इसके साथ- साथ एक्टर ने अपने 3 इडियट्स के सह-कलाकार आमिर खान की बिना वॉलेट के घूमने की दिलचस्प आदत पर कमेंट किया है.
आर माधवन ने आमिर खान की आदत पर दी प्रतिक्रिया
दरअसल, अपने हालिया बातचीत के दौरान आर माधवन से पूछा गया कि क्या वह अपने साथ वॉलेट रखते हैं, जबकि उनके '3 इडियट्स' के सह-कलाकार आमिर खान बिना बटुआ के घूमते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए आर माधवन ने कहा, "मैं कभी इतना अतिवादी नहीं होता. आमिर का स्टारडम उन्हें ऐसा करने की अनुमति देता है. उन्हें जो भी चाहिए, उसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ते हैं. बेशक, वह उन्हें पैसे देंगे और ऐसा नहीं है कि वह इसके लिए पैसे नहीं देते. मुझे लगता है कि मेरा व्यक्तित्व मुझे लोगों के साथ घूमने की अनुमति नहीं देता. मैं अकेले घूमना पसंद करता हूं. मुझे वह स्वतंत्रता चाहिए और लोगों से बातचीत करने की क्षमता चाहिए".
वहीं उसी इंटरव्यू में आर माधवन ने यह भी शेयर किया कि कैसे उनकी पत्नी सरिता सोचती हैं कि वह बहुत 'उदार' हैं और उन्हें नहीं पता कि अपने पैसे को कैसे संभालना है. एक्टर ने शेयर किया कि, "मुझे लगता है कि मैं इसके बारे में बहुत खास हूं, लेकिन वह कहती हैं कि आप इसके बारे में दूर-दूर तक भी खास नहीं हैं. मेरे पास जो है, मैं उसे खर्च करता हूं". यही नहीं आर माधवन ने कहा कि वह अपने पैसे खर्च करने के बारे में बहुत सावधान नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा अपने साधनों के अंदर रहते हैं. एक्टर ने शेयर किया कि, "मेरे पास सांसारिक संपत्ति नहीं है, यह मेरे स्टारडम का प्रतिबिंब है. लेकिन मेरे पास वह स्वतंत्रता है जो यह स्टारडम मुझे प्रदान करता है और मैं इसका आनंद लेता हूं".
हिसाब बराबर में नजर आए आर माधवन
बता दें आर माधवन हाल ही में फिल्म हिसाब बराबर में नजर आए. अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, नील नितिन मुकेश, रश्मि देसाई और फैजल राशिद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में माधवन भारतीय रेलवे के लिए काम करने वाले एक ईमानदार टिकट चेकर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जो बैंकर मिकी मेहता द्वारा किए गए एक बड़े फाइनेंशियल घोटाले का पर्दाफाश करता है. यह थ्रिलर ड्रामा 24 जनवरी को जी5 पर रिलीज हो चुकी हैं.
आर माधवन का वर्कफ्रंट
हिसाब बराबर के अलावा आर माधवन करण जौहर की अभी तक बिना टाइटल वाली सी. शंकरन नायर बायोपिक में भी होंगे. फिल्म में वह अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात द्वारा लिखित पुस्तक द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है.
Read More
Chhaava में विक्की कौशल और रश्मिका के डांस को लेकर महाराणा प्रताप के वंशज ने जताई आपत्ति
चाकू से हमले के बाद Saif Ali Khan के हॉस्पिटल से घर लौटने पर Shahid Kapoor ने दी प्रतिक्रिया
अक्षय कुमार की फिल्म Sky Force ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
Shah Rukh Khan ने कार्तिक आर्यन को राजस्थानी अंदाज में दिए होस्टिंग की खास टिप्स