Advertisment

Radhika Apte: राधिका आप्टे ने रोमांटिक फिल्मों में महिलाओं की गलत छवि पर साधा निशाना

ताजा खबर: Radhika Apte: राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में बताया कि पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में महिलाओं को जिस तरह पेश किया जाता था, उसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Radhika Apte
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Radhika Apte: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) अक्सर अपने बेबाक और बोल्ड बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अपनी लेटेस्ट OTT रिलीज़ ‘साली मोहब्बत’ (Saali Mohabbat) के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक बार फिर अपने हालिया कमेंट्स से सुर्खियां बटोरीं. राधिका ने खुलकर बताया कि पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में महिलाओं को जिस तरह पेश किया जाता था, उसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा. उनका कहना था कि उस दौर की फिल्मों ने महिलाओं की छवि और सोच पर जितना असर डाला, वह आज समझने पर और भी ज्यादा गहराई से महसूस होता है.

Advertisment

गोवा में 55वें IFFI में फिल्म "Saali Mohabbat" का होगा प्रीमियर

राधिका आप्टे ने दिया ये बयान  (Radhika Apte on Bollywood)

Radhika Apteदरअसल, एक इंटरव्यू में  राधिका आप्टे ने बताया कि भारत में सिनेमा और क्रिकेट की बहुत ताकत है, जिससे पब्लिक हस्तियों के लिए अपनी पहुंच के साथ आने वाली ज़िम्मेदारी को पहचानना ज़रूरी हो जाता है. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि इस देश में, चाहे आपको पसंद हो या न हो, क्रिकेट और सिनेमा दो सबसे मशहूर चीज़ें हैं, है ना? यही उनकी प्रेरणा की एक चीज़ है, वे इसी के लिए जाते हैं. तो चाहे आपको पसंद हो या न हो, आपका बहुत असर होता है. चाहे आप मेरे जैसे छोटे एक्टर हों या बड़े स्टार, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. आपका असर होता है, और इसके साथ एक ज़िम्मेदारी भी आती है. आप सिर्फ़ बातें करते नहीं रह सकते. लोगों की ज़िंदगी कभी-कभी आपकी कही छोटी-छोटी बातों से बनती है, या आप जो नहीं कहते, उससे भी बनती है, क्योंकि मेरी ज़िंदगी ऐसी ही थी. जिन एक्टर्स और एक्ट्रेसेज़ को मैं पसंद करती थी, उनकी वजह से मैंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे, और मुझे लगा कि मैं सच में इसका एक उदाहरण हूं".

Bhay The Gaurav Tiwari Mystery: कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई गौरव तिवारी की मिस्ट्री सीरीज

राधिका आप्टे ने की बॉलीवुड में महिलाओं के रिप्रेजेंटेशन की बुराई (Radhika Apte slams Representation Of Women In Bollywood)

Radhika Apte

अपनी बात को जारी रखते हुए  राधिका आप्टे ने आगे कहा, "मैंने अपना पूरा कॉलेज टाइम यह सोचते हुए बिताया कि मैं सुंदर नहीं हूं और मेरा शरीर ठीक नहीं है और ये सब बातें क्योंकि मैं बहुत सी चीज़ों में फिट नहीं बैठती थी... रोमांटिक फिल्मों का पूरा ट्रेंड जहां लड़कों को ना कहना कूल था और फिर पीछा किया जाना कूल था और ये सब, ये सब चीजें और महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव किया जाता था और उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाता था. इसका मुझ पर बहुत असर पड़ा और मैं उसका हिस्सा थी. और फिर, ज़ाहिर है किस्मत से, आप हर चीज़ पर सवाल उठाते हैं और आपको एहसास होता है कि यह सब बकवास है, लेकिन इसका बहुत बड़ा असर होता है. इसलिए मुझे लगता है कि आपकी कुछ ज़िम्मेदारी है और आप खुद को पॉलिटिक्स से अलग नहीं कर सकते."

Radhika Apte ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर किए चौंका देने वाले खुलासे

राधिका आप्टे ने इंडियन स्क्रीन पर बढ़ती हिंसा और खून-खराबे के बारे में की बात (Radhika Apte Slams Violence in Movies)

Radhika Apte

बातचीत के दौरान राधिका ने कहा कि वह इससे "बहुत परेशान" हैं. उनका मानना ​​है कि क्रूरता दिखाने का कॉम्पिटिशन अब ज़रूरी कहानी कहने पर पूरी तरह से हावी हो रहा है. उन्होंने कहा, "मैं बहुत परेशान हूं और मुझे यह खुलकर कहना पड़ रहा है. मैं इन दिनों एंटरटेनमेंट के नाम पर बेची जा रही हिंसा से बहुत परेशान हूं. मैं नहीं चाहती कि मेरा बच्चा ऐसी दुनिया में बड़ा हो जहां इसे एंटरटेनमेंट माना जाए. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती".

राधिका आप्टे का वर्क फ्रंट 

वर्क फ्रंट की बात करें तो राधिका आप्टे इन दिनों अपनी फिल्म 'साली मोहब्बत' (Saali Mohabbat) को लेकर चर्चा में हैं, जो 12 दिसंबर को ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई थी. एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) और शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े फेस्टिवल्स में स्क्रीनिंग के बाद इसने काफी अटेंशन बटोरी है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. राधिका आप्टे ने बॉलीवुड में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर क्या कहा? (What did Radhika Apte say about the representation of women in Bollywood?)

राधिका आप्टे ने कहा कि खासकर रोमांटिक फिल्मों में महिलाओं को अक्सर गलत और सीमित तरीके से दिखाया जाता है, जिसका असर दर्शकों की सोच पर पड़ता है.

Q2. राधिका आप्टे ने यह बयान किस मौके पर दिया? (When did Radhika Apte make this statement?)

उन्होंने यह बात अपनी लेटेस्ट OTT रिलीज़ ‘साली मोहब्बत’ के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान कही.

Q3. राधिका आप्टे को महिलाओं के चित्रण से क्या आपत्ति है? (What exactly does Radhika Apte object to?)

उनका कहना है कि पुरानी और कई मौजूदा फिल्मों में महिलाओं को सिर्फ रोमांटिक एंगल या सपोर्टिंग रोल तक सीमित कर दिया जाता है.

Q4. क्या राधिका आप्टे पहले भी ऐसे मुद्दों पर बोल चुकी हैं? (Has Radhika Apte spoken about such issues before?)

हां, राधिका आप्टे पहले भी जेंडर इक्वैलिटी, महिला सशक्तिकरण और सिनेमा में महिलाओं की सही प्रस्तुति जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती रही हैं.

Q5. राधिका आप्टे के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया आ रही है? (How has the audience reacted to her statement?)

उनके बयान पर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है, जहां कई लोग उनसे सहमति जता रहे हैं तो कुछ लोग असहमति भी जाहिर कर रहे हैं.

Tags : Radhika Apte Web Series | Saali Mohabbat cast | Saali Mohabbat movie

Advertisment
Latest Stories