बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. वहीं अब, राधिका आप्टे ने अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ- साथ राधिका आप्टे ने अपनी प्रेग्नेंसी में आने वाली परेशानियों के बारे में भी बात की.
अपनी प्रेग्नेंसी को राधिका आप्टे ने शेयर की अपने दिल की बात
आपको बता दें राधिका आप्टे ने अपनी अप्रत्याशित प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी शेयर की और बताया कि कैसे उन्होंने पूरी प्रक्रिया का आनंद नहीं लिया, क्योंकि यह एक कठिन यात्रा थी. अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए, राधिका ने कहा, "मैंने अगले ही दिन लोगों को बताना शुरू कर दिया. यह वाकई बहुत बेवकूफाना कहानी है. मैं इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहती, लेकिन बस इतना कहूं कि यह मजेदार है कि यह कैसे हुआ. यह कोई दुर्घटना नहीं थी, लेकिन हम कोशिश भी नहीं कर रहे थे. और फिर भी यह एक सदमा था".
राधिका आप्टे ने शेयर की ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए राधिका आप्टे ने कहा कि "मैंने जन्म देने से एक हफ्ते पहले यह फोटोशूट करवाया था. सच तो यह है कि उस समय मैं जिस तरह दिखती थी, उसे स्वीकार करने में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा. मैंने कभी खुद को इतना वजन बढ़ते नहीं देखा था. मेरा शरीर सूजा हुआ था, मेरे श्रोणि में तेज दर्द था और नींद की कमी ने हर चीज के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया था. अब, माम बनने के दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं, मेरा शरीर फिर से अलग दिखने लगा है".
राधिका आप्टे ने कही ये बात
इसके साथ- साथ राधिका आप्टे ने आखिरकार अपने शरीर में आए बदलाव को स्वीकार कर लिया है. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि,
"नई चुनौतियां, नई खोजें और एक अलग दृष्टिकोण सामने आया है. मैं इन तस्वीरों को बहुत दयालु नज़रों से देखती हूं और खुद पर इतना कठोर होने के लिए बुरा महसूस करती हूं. अब, मैं इन बदलावों में केवल सुंदरता देख सकती हूं और मुझे पता है कि मैं इन तस्वीरों को हमेशा संजो कर रखूंगी".
"हम दोनों में से कोई भी बच्चा नहीं चाहता था"- राधिका आप्टे
वहीं राधिका ने बताया कि उनकी प्रेगनेंसी उनके लिए एक झटका क्यों थी. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब लोग जानते हैं कि उन्हें बच्चा चाहिए या नहीं, तो यह आसान होता है. हमारे मामले में, हम दोनों में से कोई भी बच्चा नहीं चाहता था, लेकिन इस बात को लेकर एक प्रतिशत उत्सुकता थी कि यह कैसा होगा. फिर, जब यह हुआ, तो हमने सोचा कि क्या आगे बढ़ना चाहिए या नहीं".
प्रेगनेंसी में आए कठिन अनुभवों से गुजरने के बारे में राधिका ने कही ये बात
कठिन अनुभवों से गुजरने के बारे में बात करते हुए, राधिका ने कहा, "मैं जिन महिलाओं को जानती हूं, उनमें से ज्यादातर को गर्भावस्था के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, और ईमानदारी से कहूं तो यह रजोनिवृत्ति या आपके मासिक धर्म की तरह है - ये हॉरमोन कोई मजाक नहीं हैं. लेकिन जब हम खुलकर इस बारे में बात करते हैं कि मासिक धर्म और रजोनिवृत्ति कितनी भयानक होती है, तो गर्भावस्था को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा होती है. बेशक, बच्चे को जन्म देना अद्भुत है, लेकिन कोई भी मुश्किल हिस्सों के बारे में बात नहीं करता है, और मुझे यह बेतुका लगता है". आपको बता दें राधिका आप्टे ने 13 दिसंबर को अपनी बच्ची के साथ पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. वहीं राधिका की शादी 2012 से ब्रिटिश वायलिन वादक और संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से हुई है.
Read More
सोनाक्षी पर किए कमेंट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना की लगाई क्लास
Sonu Sood की फिल्म 'Fateh' का सॉन्ग 'Hitman' आउट
पोर्नोग्राफी विवाद पर Raj Kundra ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी
उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर भावुक हुए Amitabh Bachchan