Advertisment

Rahul Vaidya ने ठुकराया Turkey में परफॉर्म करने के लिए 50 लाख रुपये का ऑफर, बोले- "जो कोई भी मेरे देश के खिलाफ है वह..."

ताजा खबर: Rahul Vaidya ने खुलासा किया कि उन्होंने 5 जुलाई को तुर्की के अंताल्या में एक शादी समारोह में परफॉर्म करने के लिए ₹50 लाख के आकर्षक ऑफर को ठुकरा दिया है.

New Update
Rahul Vaidya
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rahul Vaidya Refuses Rs 50 Lakh Offer: तुर्की के पाकिस्तान समर्थित रुख के कारण भारत में उसके प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग न केवल तुर्की की यात्रा के लिए बुकिंग रद्द कर रहे हैं, बल्कि कई मशहूर हस्तियों ने भी वहां अपने कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला किया है. यह बहिष्कार तुर्की के राजनीतिक रुख के प्रति भारतीयों की नाराजगी को दर्शाता है. इस कड़ी में अब सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी शामिल हो गए हैं. सिंगर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने 5 जुलाई को तुर्की के अंताल्या में एक शादी समारोह में परफॉर्म करने के लिए ₹50 लाख के आकर्षक ऑफर को ठुकरा दिया है.

इस वजह से राहुल वैद्य ने ठुकराया तुर्की का ऑफर

Rahul Vaidya

आपको बता दें सिंगर राहुल वैद्य भी उन भारतीयों की सूची में शामिल हो गए हैं जो तुर्की का बहिष्कार कर रहे हैं.उन्होंने साझा किया कि उन्होंने हाल ही में तुर्की के अंताल्या में 5 जुलाई को एक शादी में प्रदर्शन करने के लिए 50 लाख रुपये के आकर्षक प्रस्ताव को ठुकरा दिया. एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि, "यह ऑफर आकर्षक था. वे मुझे 50 लाख रुपये दे रहे थे.लेकिन मैंने उनसे कहा कि कोई भी काम, कोई भी पैसा और कोई भी शोहरत देश के हित से बढ़कर नहीं हो सकती.उन्होंने मुझे और भी ज्यादा ऑफर किया, लेकिन मैंने साफ कर दिया कि यह पैसे की बात नहीं है.यह मुद्दा उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है.यह एक व्यक्ति के तौर पर मेरे बारे में नहीं है. यह देश के बारे में है और हमें अपने देश के साथ खड़ा होना है".

 राहुल वैद्य ने किया भारत-पाकिस्तान तनाव का जिक्र

Rahul Vaidya

इसके साथ- साथ राहुल वैद्य भारत-पाकिस्तान तनाव का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे ऐसे देश में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है जो मेरे देश का दुश्मन है और उसका सम्मान नहीं करता.मैं आज जो कुछ भी हूं. अपने देश और अपने साथी देशवासियों की वजह से हूं.जो कोई भी मेरे देश और देशवासियों के हितों के खिलाफ जाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा". 

राहुल वैद्य ने कही ये बात

Rahul Vaidya

वहीं राहुल वैद्य ने कहा, "भारतीय तुर्की में बहुत पैसा खर्च करते हैं और वहां शादियां आयोजित करके उन्हें बहुत बड़ा कारोबार देते हैं.हम उन्हें करोड़ों का राजस्व देते हैं. वे इस तरह से जवाब देते हैं? हम ऐसे देश में पैसा कैसे खर्च कर सकते हैं जो हमारे प्रति वफादार ही नहीं है? जो कोई भी मेरे देश के खिलाफ है, वह मेरे खिलाफ है.यह इतना ही सरल है".

FWICE ने  की तुर्की के बहिष्कार की अपील 

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने OTT प्लेटफॉर्म्स से तुर्की के कंटेंट का बहिष्कार करने और स्पष्ट रुख अपनाने की अपील की है। FWICE ने यह कदम भारत और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव के चलते उठाया है.

Tags : singer rahul vaidya wife | singer rahul vaidya news

Read More:

Tanvi: The Great Release Date: कान्स 2025 में Anupam Kher ने 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज डेट का किया एलान

Anil Kapoor ने शादी की 41वीं सालगिरह पर पत्नी सुनीता पर लुटाया प्यार, बोले- ‘हर दिन तुम्हारे लिए शुक्रगुजार’

बांग्लादेश की एक्ट्रेस Nusraat Faria को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्र की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तारी वारंट हुआ था जारी

Suniel Shetty recalls rejecting Border: बॉर्डर को लेकर सुनील शेट्टी ने कर दिया था मना, बोले-'अगर जेपी दत्ता ने मुझे गाली दी होती...'

Advertisment
Latest Stories