/mayapuri/media/media_files/2025/05/06/XZgOBnfOM9yxkU9pkQvg.jpg)
Rahul Vaidya mocks Virat Kohli: सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर (Avneet Kaur) से जुड़े हालिया विवाद को लेकर भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) का मज़ाक उड़ाकर सोमवार को सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरीज (Rahul Vaidya Instagram) पर विराट कोहली के फैंस का मजाक उड़ाते हुए नोट शेयर किया जिसमें लिखा था, "विराट कोहली के प्रशंसक विराट से भी बड़े जोकर हैं!" इसके बाद विराट कोहली ने राहुल वैद्य को ब्लॉक कर दिया.
राहुल वैद्य ने विराट कोहली के फैंस पर साधा निशाना
इसके साथ- साथ राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने विराट के फैंस पर उनकी पत्नी और बहन को गाली देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "विराट कोहली के प्रशंसक विराट से भी बड़े जोकर हैं! और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं, यह ठीक है, लेकिन आप मेरी पत्नी और मेरी बहन को गाली दे रहे हैं.. जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है! तो मैं सही था. इसलिए आप सभी विराट कोहली के प्रशंसक जोकर हैं! 2 कौड़ी के (बेकार) जोकर."
"एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें पसंद करता हूं, इंसान के तौर पर नहीं"- राहुल वैद्य
Virat Kohli’s one shoe>>>>>> Rahul Vaidya’s whole career!!!
— Jeevikaaaa (@viratdiaries_) May 5, 2025
Avneet ko fame mila Kohli ke kaaran toh yeh chapri kese piche hatega 😂😂🤣🤣 pic.twitter.com/V8X3KjCenk
वहीं राहुल वैद्य ने आगे कहा कि वह अभी भी एक क्रिकेटर के तौर पर विराट कोहली के फैंस हैं, लेकिन एक इंसान के तौर पर उनका समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा, "विराट कोहली ने किसी कारण से मुझे ब्लॉक कर दिया है. मुझे कारण के बारे में भी पता नहीं है. मैं उनका प्रशंसक हुआ करता था. मैं अभी भी क्रिकेटर का फैन हूं, लेकिन मैं एक इंसान के तौर पर उनका समर्थन नहीं करता. कल, मैंने एक बहुत ही मजेदार कहानी डाली, जिसमें कहा गया कि उन्होंने अवनीत कौर के फैन पेज की तस्वीर को लाइक किया था. फिर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह कुछ एल्गोरिदम की गड़बड़ी थी".
विराट कोहली ने राहुल वैद्य को किया ब्लॉक
इसके बाद विराट कोहली ने राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया. सिंगर ने एक और वीडियो शेयर करते हुए कहा, "दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है. मुझे लगता है कि यह भी इंस्टाग्राम की ही गड़बड़ी होगी, विराट कोहली ने शायद मुझे ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने विराट कोहली से कहा होगा, 'एक काम करो, मैं तुम्हारी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं.'"
विराट-अवनीत कौर का वायरल मामला क्या था?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अवनीत कौर के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी. अचानक फैन्स ने देखा कि विराट कोहली ने इस पोस्ट को 'लाइक' किया है. और फिर मीम्स, जोक्स और ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई. हालात ऐसे हो गए कि विराट कोहली को आगे आकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,"मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा फीड क्लियर करते समय गलती से एक इंटरेक्शन रजिस्टर हो गया है. ऐसा लगता है कि यह एल्गोरिदम की वजह से हुआ है. कृपया इसे बेवजह की बातें न बनाएं. मेरी बात समझने के लिए शुक्रिया".
Tags : avneet kaur latest news | avneet kaur instagram | Avneet Kaur Latest Photos | avneet kaur latest update | avneet kaur net worth | avneet kaur photos | Avneet Kaur new photos | anushka or virat kohli video | anushka sharma virat kohli | Anushka Sharma- Virat Kohli news | anushka sharma virat kohli news in hindi | virat kohli news | virat kohli news hindi | virat kohli news hindi today | virat kohli news today | Virat Kohli news update | rahul vaidya latest news | singer rahul vaidya news | singer rahul vaidya wife | rahul vaidya baby | Rahul Vaidya and Disha Parmar | rahul vaidya and disha baby photos
Read More:
Ajaz Khan Rape Case: रेप केस के बाद एजाज खान ने बंद किया अपना फोन, एक्टर की तलाश में जुटी पुलिस