avneet kaur net worth

ताजा खबर: सोशल मीडिया की दुनिया में कब किसकी किस्मत बदल जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर के साथ, जब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी एक बोल्ड फोटो को लाइक मिल गया. यह महज एक लाइक नहीं था, बल्कि उनके करियर में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

वायरल हो गया स्क्रीन शॉट

Virat liked Avneet kaur's

कोहली के लाइक के कुछ ही घंटों में उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर #ViratLikedAvneet ट्रेंड करने लगा. फैन पेजों, मीम क्रिएटर्स और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह खबर आग की तरह फैल गई. लोगों ने मज़ाकिया मीम्स बनाए, कुछ ने अनुष्का शर्मा को टैग किया, तो कुछ ने इसे "कोहली का नया शॉट" तक कह डाला.इस सोशल मीडिया हलचल का सबसे बड़ा फायदा अवनीत कौर को मिला. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 30 मिलियन से बढ़कर 31.8 मिलियन हो गई, यानी करीब 18 लाख नए फॉलोअर्स जुड़ गए. डिजिटल मार्केटिंग फर्म BuzzCraft के अनुसार, अवनीत की स्पॉन्सर्ड पोस्ट की कीमत पहले जहां ₹2 लाख थी, अब वो ₹2.6 लाख प्रति पोस्ट तक पहुंच गई है.

Amid Avneet Kaur controversy, Virat Kohli's

इतना ही नहीं, सिर्फ तीन दिनों के अंदर अवनीत को 12 बड़े ब्यूटी और फैशन ब्रांड्स से कोलैबोरेशन के ऑफर मिले हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. यह बदलाव बताता है कि एक बड़े सेलेब्रिटी का नाम अगर किसी पोस्ट से जुड़ जाए, तो उसकी मार्केट वैल्यू और डिजिटल रीच कैसे आसमान छू सकती है.हालांकि, इस लाइक को लेकर विवाद भी हुआ. कुछ लोगों ने इसे जानबूझकर किया गया बताया, तो कुछ ने इसे इंस्टाग्राम के ऑटो-लाइक एल्गोरिदम की गलती कहा. खुद विराट कोहली की ओर से भी यह बयान आया कि यह लाइक गलती से हुआ, लेकिन तब तक ये मामला चर्चा में आ चुका था और अवनीत की डिजिटल पहचान और ब्रांड वैल्यू को नई ऊंचाई मिल चुकी थी.

वर्क फ्रंट

Avneet Kaur

गूगल पर भी “Virat Kohli Avneet Kaur Instagram Like” और “Avneet Kaur Net Worth 2025” जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड करने लगे. इसका सीधा असर उनकी सर्च इंजन विज़िबिलिटी पर पड़ा, जिससे उनके पुराने कंटेंट की भी रीच बढ़ी.गौरतलब है कि अवनीत कौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली कंगना रनौत की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से, जिसमें वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आईं. इस फिल्म में उनका बोल्ड अंदाज़ और किसिंग सीन खूब चर्चा में रहा.विराट कोहली के एक लाइक ने यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया की दुनिया में एक मोमेंट भी गेमचेंजर बन सकता है – बशर्ते आप उस मोमेंट को भुनाना जानते हों. अवनीत कौर ने यही किया और रातों-रात एक बार फिर खुद को सुर्खियों में ला खड़ा किया.

Read More

Indian TV Serials Copy Content:विदेशी शोज़ की नकल बने हिंदी सीरियल: दर्शकों ने किसी को दिया प्यार, किसी को किया रिजेक्ट

Nirmal Kapoor Death: अनिल, संजय, बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर के प्रेयर मीट में शामिल हुए कई सितारे

Mira Kapoor का खुलासा, Shahid से शादी के बाद खुद को महसूस किया अकेला, बोलीं- 'किसी से बात तक....'

Chum Darang: ‘बैंबू’ और ‘जिराफ’ कहकर चुम दरांग का उड़ाया गया था मजाक, कॉलेज के दिनों की यादें साझा कीं

Advertisment