Advertisment

Raid 2 Release Date: इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में दिखे अजय देवगन, 'रेड 2' को मिली नई रिलीज तारीख

ताजा खबर: Raid 2 Release Date: अजय देवगन ने सोमवार को अपनी फिल्म रेड 2 (Raid 2) का एक नया पोस्टर जारी किया. पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी शेयर की हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Raid 2 Release Date
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raid 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) 'रेड' के सीक्वल (Raid 2) में आईआरएस अमय पटनायक के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं  एक्टर ने आज सोमवार, 24 मार्च को अपनी फिल्म रेड 2 (Raid 2) का एक नया पोस्टर जारी किया. पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी शेयर की हैं.

इस दिन रिलीज होगी रेड 2

आपको बता दें पोस्टर में अजय देवगन के इंटेंस लुक ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया. पोस्टर में एक्टर फाइलों की भीड़ के बीच पोज देते हुए नजर आ रहे हैं जो एक नई छापेमारी की ओर इशारा करता है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "नया शहर. नई फाइल. और अमय पटनायक की एक नई रेड. #रेड 2 1 मई, 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म रेड 2 में रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर भी हैं. वहीं फैंस ने इस पोस्टर को देखकर अपनी प्रतिक्रिया जारी की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “ब्लॉकबस्टर मूवी”. एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,  “इंतजार नहीं कर सकता”,एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए तगा “अजय देवगन की एक और हिट फिल्म आ रही है”.

कैसी थी फिल्म 'रेड' की कहानी (Raid Story)

ajay devgan

अजय देवगन की  फिल्म रेड एक ईमानदार टैक्स ऑफिसर की सच्ची कहानी पर आधारित थी. इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में इलियाना डिक्रूज ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सौरभ शुक्ला विलेन की भूमिका में नजर आये थे. अजय देवगन की ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. इसके साथ ही इस फिल्म की मनोरंजन जगत में भी खूब तारीफ हुई. यह बॉक्स-ऑफिस पर भी सफल रही. रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज का प्रोडक्शन है. फिल्म रेड 16  मार्च 2028 में रिलीज हुई थी.

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में  (Ajay Devgn Workfront)

अजय देवगन को आखिरी बार 'आजाद' में देखा गया था, जो आजादी से पहले के भारत पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है.अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय को एक विद्रोही और एक कुशल घुड़सवार के रूप में दिखाया गया है, जो अपने वफादार घोड़े से गहराई से जुड़ा हुआ है.इस फिल्म के अलावा अजय देवगन वर्तमान में 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल (Son of Sardaar 2) की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वे मृणाल ठाकुर और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.2012 में रिलीज हुई मूल फिल्म में अजय, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इसके अलावा, अजय 2019 में पहली फिल्म की सफलता के बाद आर. माधवन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आने वाले हैं.

Tags : film Raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | ajay devgn upcoming film raid 2 | film Raid 2 start shooting | vani kapoor | latest photo vani kapoor Ajay Devgn film Raid 2 

Read More

Kunal Kamra-Eknath Shinde Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में हुई तोड़फोड़, महाराष्ट्र डिप्टी CM शिंदे को कहा था गद्दार

Sikandar Movie Trailer Views: सिकंदर’ के ट्रेलर को 17 घंटे के अंदर मिले इतने व्यूज, ईद पर सलमान खान का एक्शन मचाएगा धमाल

Kesari Chapter 2 Teaser Out: कुछ लड़ाइयां हथियारों पर नहीं लड़ी जाती, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चेप्टर 2 का टीजर आउट

Sikandar Trailer: Salman Khan ने 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- जब हीरोइन को कोई...

Advertisment
Latest Stories