/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/naomika-saran-2025-10-17-14-45-08.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड में एक नई स्टार किड की एंट्री होने जा रही है. दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन (Naomika Saran) जल्द ही हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाओमिका दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मेडॉक फिल्म्स की एक रोमांटिक कॉमेडी में नज़र आएंगी, जिसमें उनके अपोज़िट होंगे ‘जिगरा’ फेम एक्टर वेदांग रैना (Vedang Raina).
Read More :बड़ी खबर! ‘लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा’ का ओटीटी प्रीमियर हुआ फाइनल – जानिए कहां स्ट्रीम होगी फिल्म
फिल्म की कहानी और शूटिंग की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म मिड-2026 तक फ्लोर पर जाएगी. यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी होगी, जो युवाओं के रिश्तों, इमोशन्स और मॉडर्न लव की कहानी बताएगी. नाओमिका पिछले एक साल से इस फिल्म के लिए एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने कई वर्कशॉप्स अटेंड कीं ताकि डेब्यू से पहले वह अपने हुनर को निखार सकें.
बॉलीवुड परिवार की अगली पीढ़ी
नाओमिका सरन, रिंकी खन्ना की बेटी हैं — रिंकी ने खुद 1998 में ‘प्यार में कभी कभी’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं, नाओमिका की मौसी हैं ट्विंकल खन्ना, और मामा हैं अक्षय कुमार. इस तरह वे एक ऐसे परिवार से आती हैं जिसने बॉलीवुड को कई हिट कलाकार दिए हैं. इसके बावजूद, नाओमिका ने अब तक मीडिया से दूरी बनाए रखी थी.हाल ही में उन्हें कई बार मेडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर देखा गया, जिसके बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा तेज हो गई थी.
Read More : ताजमहल पर केस? परेश रावल की दमदार कोर्टरूम फिल्म का ट्रेलर बना चर्चा का विषय
पहले अगस्त्य नंदा थे फिल्म में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में पहले अगस्त्य नंदा (Amitabh Bachchan के नाती) को साइन किया गया था, लेकिन शेड्यूलिंग की दिक्कतों के चलते उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. इसके बाद फिल्ममेकर्स ने वेदांग रैना को फाइनल किया, जो पिछली बार आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ (2024) में दिखे थे. सूत्रों का कहना है, “वेदांग और नाओमिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है, और टीम को उनका साथ में लुक बहुत पसंद आया.”
Read More: तब्बू संग रोमांस से लेकर कपूर खानदान की विरासत तक
FAQ
Q1. नाओमिका सरन कौन हैं?
A1. नाओमिका सरन दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं. उनकी मां रिंकी खन्ना और मौसी ट्विंकल खन्ना हैं, जबकि अक्षय कुमार उनके मामा हैं.
Q2. नाओमिका सरन किस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं?
A2. नाओमिका सरन जल्द ही दिनेश विजान की मेडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.
Q3. फिल्म में नाओमिका के साथ कौन नज़र आएंगे?
A3. इस फिल्म में नाओमिका के अपोज़िट वेदांग रैना (Vedang Raina) दिखाई देंगे, जो पहले आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ (2024) में नजर आ चुके हैं.
Q4. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी?
A4. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग मिड-2026 में शुरू होने की संभावना है.
Q5. क्या इस फिल्म का निर्देशन कोई नया डायरेक्टर करेगा?
A5. हां, फिल्म का निर्देशन मेडॉक फिल्म्स से जुड़े एक नए डायरेक्टर द्वारा किया जाएगा. यह फिल्म युवाओं के लिए बनाई जा रही एक नए जमाने की रोमांटिक कहानी होगी.
Naomika Saran debut film | Naomika Saran news
Read More : मनोज बाजपेयी का राजनीतिक वीडियो हुआ वायरल, एक्टर ने कहा – ‘मेरा किसी पार्टी से...'