/mayapuri/media/media_files/2025/05/05/ay1MaCL5kTolcBVQ9pyP.jpg)
ताजा खबर:rajkumar rao movies list : बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ वामीका गब्बी नजर आएंगी और यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. एक दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय राजकुमार राव ने अपने दमदार अभिनय से एक खास जगह बनाई है. आइए नजर डालते हैं उनके 15 साल लंबे करियर में दी गई हिट फिल्मों की लिस्ट पर.
LSD (2010)
राजकुमार राव ने 2010 में फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म को सेमी-हिट घोषित किया गया और राजकुमार के अभिनय की सराहना हुई.
Ragini MMS (2011)
2011 में आई हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ में राजकुमार राव की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म ने 9.87 करोड़ रुपये कमाए और इसे भी सेमी-हिट का दर्जा मिला.
Queen (2014)
कंगना रनौत स्टारर ‘क्वीन’ में राजकुमार ने एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाया. फिल्म ने 61 करोड़ रुपये की कमाई की और हिट साबित हुई. राजकुमार के किरदार ने कहानी को गहराई दी और आलोचकों ने उनकी सराहना की.
Newton (2017)
हालांकि इस लेख में इसका जिक्र नहीं है, लेकिन ‘न्यूटन’ राजकुमार की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक रही है, जिसे भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा गया था. यह फिल्म क्रिटिकली हिट मानी जाती है.
Stree (2018)
‘स्त्री’ राजकुमार के करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक रही. हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण दर्शकों को खूब भाया. फिल्म ने 129.9 करोड़ रुपये की कमाई की. उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी ने फिल्म को यादगार बना दिया.
श्रीकांत (2024)
‘श्रीकांत’ फिल्म में राजकुमार ने दिव्यांग उद्यमी श्रीकांत बोला की भूमिका निभाई. यह फिल्म 50.05 करोड़ रुपये कमाकर सेमी-हिट रही. इस फिल्म में उनके प्रेरणादायक किरदार को काफी सराहा गया.
stree 2 (2024)
‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. 627.02 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ इसे ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया. राजकुमार की एक्टिंग और फिल्म की कहानी ने दर्शकों को फिर से बांध लिया.
Read More
Samarth Jurel ने बताया दिल की बात, बोले- 'मुझे चाहिए Ankita Lokhande जैसी गर्लफ्रेंड!'
Salman Khan: भाई' नहीं, 'फरिश्ता' हैं सलमान! इन सितारों के बुरे वक्त में बन गए मसीहा
world richest actor: न Salman, न Aamir... ये है बॉलीवुड का सबसे रईस सितारा, दुनिया में चौथे नंबर पर