Advertisment

Maalik: गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में नजर आएंगे Rajkummar Rao, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ताजा खबर: Rajkummar Rao एक्शन थ्रिलर फिल्म मालिक (Maalik) में गैंगस्टर बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं अब मेकर्स फिल्म मालिक की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया हैं. 

New Update
Rajkummar Rao
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Maalik Release Date: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मालिक' (Maalik) में गैंगस्टर बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं फैंस इस फिल्म (Maalik) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स फिल्म 'मालिक' की रिलीज डेट Maalik Release Date) से भी पर्दा उठा दिया हैं. 

राजकुमार राव का दिखा दमदार लुक

आपको बता दें राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मालिक की रिलीज डेट 15 फरवरी 2025 को इसका पोस्टर रिलीज करके अनाउंस कर दी गई है. राजकुमार राव एक कार के ऊपर खड़े होकर हाथ में बंदूक लिए गुस्से में दिख रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "पूरी विदेशी धरती और देश पर राज करने आ रहे हैं मलिक."

इस दिन रिलीज होगी फिल्म मालिक

Rajkummar Rao

थ्रिलर और ड्रामा में अपने काम के लिए मशहूर पुलकित द्वारा निर्देशित, मालिक अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में है. इसे कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले और जय शेवक्रमणी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है. यह पहली बार होगा जब राजकुमार किसी एक्शन-थ्रिलर में गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में मेधा शंकर, अनिल झमझम और ऋषि राज भसीन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बन रही मलिक का निर्देशन पुलकित कर रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

भूल चूक माफ में भी नजर आएंगे राजकुमार राव

Rajkummar Rao

राजकुमार राव के लिए 2024 एक शानदार साल रहा, जिसमें उनकी चार बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें स्त्री 2, श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो शामिल हैं. जबकि स्त्री 2, जिसमें श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी भी हैं, साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक बनकर उभरी, वहीं श्रीकांत ने उन्हें आलोचकों की खूब प्रशंसा दिलाई. मालिक के अलावा, राजकुमार वामिका गब्बी के साथ भूल चूक माफ में भी नजर आएंगे, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. यह बॉक्स ऑफ़िस पर सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट से टकराएगी.

राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने लिया था महाकुंभ में हिस्सा


पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुछ दिन पहले राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करते हुए महाकुंभ 2025 में हिस्सा लिया था. कपल ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में वे पवित्र जल में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर कुछ तस्वीरों में वे संतों और भक्तों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राजकुमार राव ने कहा कि अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ मेले की उनकी पिछली यात्रा ने "उनकी जिंदगी बदल दी".

Read More

दूसरी शादी में Prateik Babbar ने अपने पिता Raj Babbar को नहीं किया इनवाइट, सौतेले भाई ने कहा- उन्हें कोई भड़का रहा है

Karan Veer Mehra ने Chum Darang को किया प्रपोज, दोनों ने साथ में ऐसे बिताई रात

Masoom 2 में पिता Shekhar Kapur संग काम करेंगी Kaveri Kapur, बोली- 'भाई-भतीजावाद मौजूद है...'

Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म 'Chhaava ' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस तोड़े कई रिकॉर्ड

Advertisment
Latest Stories