/mayapuri/media/media_files/2025/01/28/HQGAi7fFeKNfDFxvKamX.jpg)
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब खबरें आ रही है कि राखी सावंत ने पाकिस्तान में तीसरी शादी करने का फैसला किया है. जी हां, आपने सही सुना हाल ही में एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने पाकिस्तान से शादी के ऑफर मिलने के बारे में बात की और कहा कि सही समय आने पर वह किसी एक को चुन सकती हैं.
पाकिस्तानी शख्स से शादी करेंगी राखी सावंत
आपको बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू में राखी सावंत में पाकिस्तान से शादी के प्रस्ताव मिलने के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे कई प्रस्ताव मिल रहे हैं. जब मैं पाकिस्तान गई, तो उन्होंने देखा कि मेरी पिछली शादियों में मुझे कैसे परेशान किया गया था. मैं निश्चित रूप से एक संभावना चुनूंगी".
राखी सावंत ने कही ये बात
इसके साथ- साथ राखी सावंत ने आगे बताया कि, "भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते. मुझे पाकिस्तानी लोग बहुत पसंद हैं और वहां मेरे कई फैंस है". वहीं राखी सावंत ने अपने संभावित प्रेमी डोडी खान के बारे में भी जानकारी शेयर की, जिसमें बताया कि वह एक एक्टर और पुलिस अधिकारी हैं. राखी ने कहा, "इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ शादी पाकिस्तान में होगी. रिसेप्शन भारत में होगा और हम अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड जाएंगे. हम दुबई में सेटल होंगे."
आदिल खान दुर्रानी पर राखी ने लगाए थे ये आरोप
आपको बता दें राखी सावंत ने पहले आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी. हालांकि, बिग बॉस फेम ने उन पर कई आरोप लगाए और उन पर विवाहेतर संबंधों में शामिल होने का आरोप लगाया, जिसके बाद 2023 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद आदिल को राखी के घर से उठाया गया और 7 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया गया. पांच महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. राखी सावंत ने एक ईरानी छात्रा द्वारा आदिल पर बलात्कार का आरोप लगाने के बाद मैसूर में आदिल के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. शिकायत में उन पर ईरान से मैसूर आई एक छात्रा के साथ बलात्कार, धोखाधड़ी, धमकी देने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया था.
रितेश राज सिंह से भी शादी कर चुकी हैं राखी
वहीं आदिल खान से पहले राखी ने रितेश राज सिंह से भी शादी की थी. दोनों ने बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया था लेकिन फरवरी 2022 में शो खत्म होने के तुरंत बाद ही दोनों अलग हो गए. अपने अलगाव की घोषणा करते हुए राखी ने उस समय कहा था, "प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, बस इतना कहना चाहती हूं कि रितेश और मैंने अलग होने का फैसला किया है. बिग बॉस शो के बाद बहुत कुछ हुआ और मैं कुछ ऐसी चीजों से अनजान थी जो मेरे नियंत्रण से बाहर थीं. हमने अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश की है और चीजों को ठीक करने की कोशिश की है.
Read More
Salman Khan के साथ दोबारा काम करने पर Sooraj Barjatya ने दी प्रतिक्रिया
Saif Ali Khan हमले के मामले में पुलिस ने बंगाल की एक महिला को किया गिरफ्तार
Rashmika Mandanna ने की रिलेशनशिप में होने की पुष्टि
Khushi Kapoor ने नाक की सर्जरी और होंठों पर फिलर को लेकर तोड़ी चुप्पी