Advertisment

Ram Charan ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा धन्यवाद पत्र

ताजा खबर: राम चरण ने प्रधानमंत्री मोदी को एक धन्यवाद पत्र भेजकर तीरंदाजी खेल के प्रति उनके समर्थन की सराहना की.बता दें राम चरण आर्चरी प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं.

New Update
Ram Charan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ram Charan: साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी भी उनके साथ मौजूद थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं, जो वायरल हो रही हैं. वहीं अब राम चरण ने प्रधानमंत्री मोदी को एक धन्यवाद पत्र भेजकर तीरंदाजी खेल के प्रति उनके समर्थन की सराहना की. उन्होंने इस पत्र में कहा कि वह खेल के विकास और भारत को विश्व स्तर पर मान सम्मान दिलाने के लिए अपने प्रयास लगातार जारी रखेंगे. बता दें राम चरण दुनिया की पहली पेशेवर तीरंदाजी लीग, आर्चरी प्रीमियर लीग (APL) के ब्रांड एंबेसडर हैं.

Advertisment

Abhinav Kashyap: सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर कसा तंज, बोले- 'काम मिला क्या भाई...'

राम चरण ने प्रधानमंत्री मोदी का किया आभार व्यक्त (Ram Charan thanks to Prime Minister Narendra Modi) 

आपको बता दें कि राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला के साथ शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और अनिल कामिनेनी गारू द्वारा संचालित तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) के शुभारंभ के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की. इम तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"अनिल कामिनेनी गारू के नेतृत्व में दुनिया की पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग की सफलता पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. तीरंदाजी की विरासत को संरक्षित करने और इसे दुनिया भर में बढ़ावा देने की दिशा में यह हमारा एक छोटा सा कदम है. सभी एथलीटों को बधाई, हमें उम्मीद है कि और भी कई लोग इस अद्भुत खेल से जुड़ेंगे".

पीएम मोदी ने राम चरण और उपासना संग शेयर की फोटोज

वहीं रविवार, 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "उपासना और अनिल कामिनेनी गारू, आपसे मिलकर खुशी हुई. तीरंदाजी को लोकप्रिय बनाने के आपके सामूहिक प्रयास सराहनीय हैं और इससे अनगिनत युवाओं को लाभ होगा. राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला".

Abhinav Kashyap on Salman Khan: 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को कहा गुंडा, बोले- 'बदतमीज गंदे इंसान हैं

राम चरण ने पीएम मोदी की पोस्ट का दिया जवाब

वहीं अब राम चरण ने प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देते हुए तीरंदाजी को एक खेल के रूप में विकसित करने और इसे एक वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए काम करते रहने का वादा किया. एक्टर ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके प्रोत्साहन के लिए आभारी हूं. आपके मार्गदर्शन में, हम तीरंदाजी को एक ऐसे खेल के रूप में विकसित करते रहेंगे जो भारत को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करे नरेंद्र मोदी जी”.

राम चरण का वर्कफ्रंट 

https://www.instagram.com/p/DIGD-dFvTJ4/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण आखिरी स्पोर्ट्स ड्रामा "पेड्डी" में नजर आएंगे. बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जान्हवी कपूर भी होंगी.

Tags : Ram Charan Net Worth | ram charan new movie | Ram Charan news | ram charan news today | Ram Charan next Film

Read More

Abhinav Kashyap: सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर कसा तंज, बोले- 'काम मिला क्या भाई...'

Gurmeet Maan: पंजाबी सिंगर गुरमीत मान का हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories