/mayapuri/media/media_files/2025/10/13/abhinav-kashyap-2025-10-13-11-37-28.jpg)
Abhinav Kashyap: ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के वीकेंड का वार एपिसोड (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) में इस बार सिर्फ़ मनोरंजन नहीं बल्कि विवादों की गर्माहट भी देखने को मिली. 19 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) द्वारा उनके परिवार पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर खुलकर जवाब दिया. सलमान ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि शायद अब निर्देशक को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा, इसलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं. उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर किया पलटवार (Salman fires back at Abhinav Kashyap)
आपको बता दें सलमान खान ने रविवार को बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में अभिनव कश्यप द्वारा लगाए गए आरोपों पर बात की.उन्होंने कॉमेडियन रवि गुप्ता से बातचीत के दौरान इस हलचल के बारे में बात की. सलमान ने अभिनव कश्यप का नाम लिए बिना कहा, "एक दबंग इंसान है. मेरे साथ उन्होंने आमिर खानको भी लपेटे में ले लिया.पिछले वीकेंड के वार पे मैंने एक ऐसा ही बोला था के 'काम करो यार.किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है.' आज वापस से पूछना चाहता हूं, 'काम मिला क्या भाई?'
#SalmanKhan exposes Abhinav Kashyap in wkv #BiggBoss19pic.twitter.com/xWiB8hPRWe
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) October 12, 2025
सलमान खान ने कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए सलमान खान ने आगे कहा, "और ऐसी हरकतें करने के बाद, हर एक की बुराई करोगे आप, ये जो नाम आप ले रहे हो, इंटेलिजेंस की हद होती है, ये तो जिंदगी में आपके साथ काम नहीं करेंगे.अब इनके साथ जितने लोग जुड़े हैं वो भी नहीं करेंगे.और फिर हमने जब आपको एक पिक्चर ऑफर की, आपने बोला नहीं करेंगे".
सलमान खान ने अनुराग कश्यप को दी ये सलाह
इसके साथ- साथ सलमान खान ने शेयर किया, "एक बात जो मुझे सबसे ज्यादा दुख देती है वो ये कि आप खुद को बर्बाद कर रहे हैं.अगर आप किसी के पीछे जाना चाहते हैं तो कृपया अपने परिवार या अपने भाई (अनुराग कश्यप) के पीछे जाएं.या, अपने भाई, (Abhinav Kashyap criticized Salman Khan family) अपने माता-पिता, अपनी पत्नी से प्यार करें.कम से कम आप तो यही कर सकते हैं. मैं तुम्हें आगे बढ़ते देखना चाहता हूं, तुम एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हो.अच्छा लिखता है.ये गली मत जाओ.वापस आ जाओ हाईवे पे".
Shah Rukh Khan पर भड़के Abhinav Kashyap, कहा- 'नीयत उनकी भी गड़बड़..'
सलमान ने 'घुटनों पर आएंगे' वाली टिप्पणी का दिया जवाब
बातचीत के दौरान, सलमान ने अभिनव की उस टिप्पणी का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सलमान जल्द ही "घुटनों पर गिर जाएंगे और भीख भी मांगेंगे".वहीं सलमान ने कहा, "ऊपर वाला ही करेगा तुम्हारे लिए और दोस्त मुझे घुटनों पर लेके जाते हो ना, मैं रोज सुबह घुटनों पर आता हूं लेकिन उसके लिए".
अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर लगाया था ये इल्जाम (Abhinav Kashyap on Salman Khan)
इससे पहले अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर भी कई टिप्पणियां की थीं. उन्होंने कहा था कि, "सलमान खान और उनके परिवार के बारे में मेरी राय अटल है. वे सामान्य इंसान नहीं हैं. वे सिद्ध अपराधी हैं. वह जमानत पर बाहर हैं. वह एक सजायाफ्ता अपराधी हैं, जमानत पर बाहर हैं. अपराधी तो अपराधी ही होता है. कुछ बातें तो ऐसी हैं जो मुझे भी पता हैं". वहीं अभिनव ने दावा किया था कि सलमान को अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने उन्हें "अशिष्ट", "प्रतिशोधी" और अपने काम से ज़्यादा सेलिब्रिटी पावर पर केंद्रित बताया. उन्होंने सलमान को "गुंडा" तक कह दिया, जिससे चल रहा विवाद और बढ़ गया.
Tags : Abhinav Kashyap | Salman Khan on Abhinav Kashyap | Salman Khan | salman khan new film | Salman Khan News | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate
Read More
Karwa Chauth: हिना खान और भारती सिंह सहित टीवी स्टार्स ने मनाया करवा चौथ