Advertisment

War 2 में Kiara Advani के बिकिनी सीन पर ram gopal varma का आपत्तिजनक कमेंट, विवाद के बाद पोस्ट डिलीट

ताजा खबर: बॉलीवुड के चर्चित लेकिन अक्सर विवादों में रहने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा एक बार फिर अपनी बेबाक लेकिन आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण सुर्खियों में हैं. इस बार

New Update
Ram Gopal Verma's objectionable comment on Kiara Advani's bikini scene in War 2, post deleted after controversy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के चर्चित लेकिन अक्सर विवादों में रहने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा(ram gopal varma)एक बार फिर अपनी बेबाक लेकिन आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी आलोचना का कारण बनी है सुपरहिट एक्शन फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी 'वॉर 2' के टीजर (war 2 teaser) में नजर आई अभिनेत्री कियारा आडवाणी( Kiara advani) की एक झलक, जिसमें वह बिकिनी (Kiara advani in bikni)में दिख रही हैं. राम गोपाल वर्मा ने इसी सीन को लेकर एक अश्लील कमेंट कर दिया, जो सोशल मीडिया पर भारी पड़ गया.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

war 2

'वॉर 2' के टीजर में एक पूल साइड सीन के दौरान कियारा आडवाणी का बिकिनी अवतार सामने आया, जिसे लेकर राम गोपाल वर्मा ने एक आपत्तिजनक ट्वीट किया. उन्होंने इस सीन का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की, जो कई यूजर्स को बेहद अशालीन और अपमानजनक लगी. देखते ही देखते यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने निर्देशक को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.

यूजर्स ने लगाई जमकर क्लास

war 2

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोगों ने वर्मा की पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर कर उनकी मानसिकता पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, “जो आदमी सोशल मीडिया पर ऐसी बातें कर सकता है, वो असल जिंदगी में क्या सोचता होगा?” वहीं एक अन्य ने कहा, “आपकी उम्र और अनुभव को देखते हुए ऐसी टिप्पणी आपसे शोभा नहीं देती.” ट्रोलिंग इतनी तीव्र हो गई कि राम गोपाल वर्मा को अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा.

फैंस ने कियारा का किया समर्थन

Kiara Advani

इस पूरे विवाद के बीच कियारा आडवाणी के फैंस उनके समर्थन में उतर आए. सोशल मीडिया पर ‘#RespectKiara’ और ‘#ShameOnRGV’ जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. फैंस ने कहा कि किसी भी अभिनेत्री को उसके कपड़ों या ऑन-स्क्रीन लुक के आधार पर इस तरह की अशिष्टता का सामना नहीं करना चाहिए.

'वॉर 2' से कियारा का धमाकेदार कमबैक

Kiara Advani

विवादों के बीच भी कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर जबरदस्त वाहवाही बटोर रहा है. इस फिल्म में वह एक्शन अवतार में नजर आएंगी, जो उनके करियर के लिए एक नया मोड़ साबित हो सकता है. फिल्म में ऋतिक रोशन (hrithik roshan)लीड रोल में हैं, जबकि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर( Jr ntr) विलेन के रूप में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ( Ayan Mukharji) कर रहे हैं और यह 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. टीजर को रिलीज के 24 घंटे के भीतर 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया, जो फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता को दर्शाता है.

 Ayan Mukerji Direct War 2 | war 2 update | War 2 news | War 2 Release Date | War 2 Movie News | war 2 kiara advani | Ram Gopal Varma 

Read More

Pankaj Tripathi की पत्नी Mridula को आया 'फर्जी कोर्ट कॉल?

Archana Puran Singh का खुलासा: पति से होती है लड़ाई, कभी-कभी दे देती हूं थप्पड़!"

rani mukherjee ने बताया क्यों aditya chopra शादी के बाद उनसे हो गए परेशान!"

Films on Terrorism: आतंकवाद पर आधारित बॉलीवुड की दमदार कहानियां, ‘Mission Kashmir’ से लेकर ‘Dil Se’ तक की फिल्मों ने छोड़ी गहरी छाप

 

#War 2 #Ayan Mukerji Direct War 2 #war 2 update #War 2 news #War 2 Release Date #War 2 Movie News #war 2 kiara advani #Ram Gopal Varma
Advertisment
Latest Stories