/mayapuri/media/media_files/2025/04/25/uc6njv7WgDDCfXlIzjyq.jpg)
ताजा खबर:ramayana movie latest news: 'केजीएफ' (KGF) जैसी सुपरहिट फिल्म से जबरदस्त पहचान बनाने वाली साउथ की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी को लेकर हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है. श्रीनिधि ने बताया कि वह नितेश तिवारी की 'रामायण' (ramayana movie nitesh tiwari)में सीता का किरदार निभाने की रेस में थीं, लेकिन यह बड़ी फिल्म उनके हाथ से फिसल गई. इसकी वजह कोई ऑडिशन में कमी नहीं, बल्कि कुछ और ही थी — और वो थी केजीएफ में यश के साथ उनकी जोड़ी.
रामायण के लिए दिए तीन स्क्रीन टेस्ट
श्रीनिधि शेट्टी ( ramayana movie update) ने बताया कि उन्होंने सीता के किरदार के लिए तीन स्क्रीन टेस्ट दिए और तीनों ही अच्छे रहे. सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "अब जब शूटिंग शुरू हो चुकी है, तो मुझे लगता है कि मैं इस बारे में बात कर सकती हूं. हां, मैंने मुलाकात की और स्क्रीन टेस्ट दिया. मुझे याद है कि मैंने तीन सीन बहुत अच्छे से तैयार किए थे और उन्होंने अच्छा रिस्पॉन्स दिया. उन्हें यह बहुत पसंद आया."
इस वजह से श्रीनिधि को नहीं मिली फिल्म
श्रीनिधि शेट्टी ने आगे कहा, "मैंने सुना था कि यश (Yash)रामायण का हिस्सा थे और उस समय केजीएफ 2 रिलीज हुई थी और यह जोड़ी हिट रही थी. लोग इसे पसंद कर रहे थे.बस एक या दो महीने में ही यह (रामायण के लिए ऑडिशन) हो गया. तो मैं सोच रही थी, वह रावण की भूमिका निभाएगा, मैं सीता की भूमिका निभाऊंगी. हम एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे. तो शायद लोग हमें एक-दूसरे के खिलाफ पचा नहीं पाएंगे. तो कहीं न कहीं मैंने सोचा, शायद यह संभव है या नहीं."
साईं का किरदार निभाने पर बोलीं श्रीनिधि
श्रीनिधि शेट्टी ने रामायण में सीता की भूमिका निभाने पर साईं पल्लवी पर खुशी जताई है और उन्हें इस भूमिका के लिए एकदम सही बताया है. श्रीनिधि ने कहा, "मुझे लगता है कि साईं पल्लवी एक बेहतरीन विकल्प हैं. मैं उन्हें फिल्म में सीता के रूप में देखना पसंद करूंगा और जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं - जब कुछ काम करता है, तो यह बहुत अच्छा होता है, जब कुछ नहीं होता है, तब भी यह आश्चर्यजनक होता है क्योंकि आपके लिए नए दरवाजे खुलते हैं."
Read More
Arijit Singh Birthday:"‘तुम ही हो’ से ‘हम आपके बिना’ तक, अरिजीत सिंह की रूहानी आवाज़ का जादू
Nushrratt Bharuccha:खर्चे के लिए मिलते थे नुसरत को सिर्फ 8 रुपये, भूख से लड़ती थीं पानी पीकर
Jaideep Ahlawat:जयदीप अहलावत का अनोखा फूड रूटीन, सुनकर फैंस बोले—ये तो सच में सरप्राइज़ है