/mayapuri/media/media_files/2025/09/27/ranbir-kapoor-2025-09-27-22-51-31.png)
ताजा खबर: Ranbir kapoor Birthday : रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल तो जीता ही है, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. कपूर खानदान (kapoor family)के लाडले और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर तथा नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर (ranbir kapoor parents) ने अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ निजी रिश्तों से भी खूब चर्चा बटोरी. आज रणबीर कपूर 42 वर्ष के हो गए हैं और इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
शुरुआती जीवन और शिक्षा
रणबीर कपूर का जन्म मुंबई में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की. इसके बाद न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी और स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. पढ़ाई पूरी करने के बाद रणबीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया, जहां से उन्होंने फिल्ममेकिंग के कई पहलुओं को करीब से सीखा.
बॉलीवुड करियर की शुरुआत
रणबीर कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवेरिया से की. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन रणबीर की एक्टिंग की खूब सराहना हुई. इसके बाद उन्होंने बचना ऐ हसीनों, अजब प्रेम की गजब कहानी, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर और राजनीति जैसी फिल्मों से अपनी पहचान मजबूत की.
करियर का सुनहरा दौर
नेट वर्थ
रणबीर कपूर की असली सफलता 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से मिली. इस फिल्म में उन्होंने एक संघर्षरत गायक की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले. इसके बाद 2012 की बर्फी! ने उन्हें इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में ला खड़ा किया. रणबीर ने ये जवानी है दीवानी, तमाशा, संजू और एनिमल जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लिया.अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो अभिनेता की कुल संपत्ति लगभग 345 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें उनकी फिल्मों की फीस, कई बिज़नेस और अन्य निवेश शामिल हैं.
किसी भी प्रोजेक्ट को हाँ कहने के लिए रणबीर कपूर भारी-भरकम फीस चार्ज करते हैं. साल 2013 में रिलीज़ हुई बेशरम के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये मिले थे और 2018 में संजू के लिए भी मोटी रकम मिली. वहीं अब रामायण के लिए रणबीर कपूर को उनकी अब तक की सबसे बड़ी फीस मिली है — दोनों पार्ट्स के लिए 75-75 करोड़ रुपये.
आलीशान घर
रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हाल ही में इस घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने आलिया को नाराज़ कर दिया.आलिया ने इस पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा –“मैं समझती हूँ कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित होती है – कभी-कभी आपकी खिड़की से दिखने वाला नज़ारा किसी और का घर होता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई निजी निवास को रिकॉर्ड करे और उन वीडियोज़ को ऑनलाइन अपलोड कर दे.”
उन्होंने आगे लिखा –
“हमारे घर का वीडियो – जो अभी निर्माणाधीन है – हमारी जानकारी और अनुमति के बिना रिकॉर्ड किया गया और कई प्रकाशनों द्वारा शेयर किया गया. यह निजता का स्पष्ट उल्लंघन है और गंभीर सुरक्षा मुद्दा भी है.”
रणबीर कपूर का करियर (ranbir kapoor career)
रणबीर कपूर ने फिल्म सांवरिया (2007) से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने वेक अप सिड, रॉकस्टार, बर्फी, तमाशा, ये जवानी है दीवानी और ए दिल है मुश्किल जैसी हिट फिल्में दीं. हाल ही में वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आए थे. जल्द ही वे संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा, रामायण और ब्रह्मास्त्र 2 जैसी बड़ी फिल्में भी उनके खाते में हैं.
फिल्म्स
गाने
FAQ
Q1. रणबीर कपूर का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans: रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
Q2. रणबीर कपूर किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था?
Ans: रणबीर कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Q3. रणबीर कपूर किन-किन अभिनेत्रियों के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे हैं?
Ans: रणबीर कपूर का नाम अवंतिका मलिक, नंदिता महतानी, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, नरगिस फाखरी और माहिरा खान के साथ जुड़ा रहा है.
Q4. रणबीर कपूर की पत्नी कौन हैं?
Ans: रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट से शादी की.
Q5. रणबीर कपूर की बेटी का नाम क्या है?
Ans: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी का नाम राहा कपूर है.
Q6. रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्मों के नाम कौन से हैं?
Ans: रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्मों में वेक अप सिड, अजब प्रेम की गजब कहानी, रॉकस्टार, बर्फी!, ये जवानी है दीवानी, तमाशा, संजू और एनिमल शामिल हैं.
Ranbir Kapoor Birthday Party | Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Photos | alia bhatt ranbir kapoor affair | Ranbir kapoor affairs |Katrina Kaif
Read More
Alia Bhatt Fitness : आलिया भट्ट का फिटनेस और गेमिंग जुनून, पिकलबॉल खेलते हुए दिखीं दमदार एनर्जी
Rohit Saraf Home : रोहित सराफ का मुंबई घर स्टाइलिश और मिनिमल डिज़ाइन की है मिसाल
Bigg Boss 19 New Promo: Tanya Mittal ने Amaal Mallik के लिए अपने प्यार का इज़हार किया?