Ranbir kapoor affairs
ताजा खबर: Ranbir kapoor Birthday : रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल तो जीता ही है, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. कपूर खानदान के लाडले और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर तथा नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ निजी रिश्तों से भी खूब चर्चा बटोरी. आज रणबीर कपूर 42 वर्ष के हो गए हैं और इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
/bollyy/media/post_attachments/32cc4cc69a30d3eca94ee4f63536e0e489a497c546384747e4d098468ec83e9e.webp)
अवंतिका मलिक से पहली मोहब्बत
/bollyy/media/post_attachments/ed654ff86f5ac02e587b21eb91219c77a3cf9355deb89933313f6993ae755005.jpg)
रणबीर कपूर का नाम सबसे पहले अवंतिका मलिक के साथ जुड़ा. दोनों किशोरावस्था में ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. रणबीर के बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही उनका अफेयर शुरू हो चुका था. हालांकि, कुछ निजी कारणों की वजह से यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. अवंतिका ने एक्टिंग में करियर नहीं बनाया और बाद में उन्होंने अभिनेता इमरान खान से शादी की.
नंदिता महतानी के साथ अफेयर
/bollyy/media/post_attachments/3f36ae21784c0bb8c7def66cb851d994446285399dd4ce3f14e0da7b1c263deb.jpg)
रणबीर का नाम फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ भी जुड़ा. दिलचस्प बात यह रही कि नंदिता उनसे 10 साल बड़ी थीं. दोनों कभी सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर नहीं आए, लेकिन उनके अफेयर की चर्चाएं खूब रहीं. यह रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला. फिलहाल नंदिता महतानी ने एक्शन हीरो विद्युत जामवाल से सगाई कर ली है.
सोनम कपूर संग पहली फिल्म और रिश्ते की चर्चा
/bollyy/media/post_attachments/b2d58d1791d9b300531831bbb3d4c7f11f7570064648303bff762c90a55fb658.jpg)
रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद दोनों को सांवरिया में एक साथ लॉन्च किया गया. फिल्म की शूटिंग के दौरान इनके रिश्ते की खबरें सामने आईं. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा आगे नहीं बढ़ा. सोनम ने 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली और अब वह अपने बेटे के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा संग खास बॉन्डिंग
/bollyy/media/post_attachments/3c5400614f89a79a3334d852647e41ca9e9141d58ff6ec25bbf0d7f8c22dc7a8.webp)
रणबीर कपूर का नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ भी जुड़ा. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ ऑफस्क्रीन नजदीकियों की भी चर्चा रही. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. प्रियंका ने बाद में अमेरिकी गायक निक जोनस से शादी की और अब दोनों एक बेटी के माता-पिता हैं.
दीपिका पादुकोण और रणबीर की चर्चित लव स्टोरी
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202449822400681606000-445342.webp)
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक रहा है. दोनों की मुलाकात फिल्म बचना ए हसीनों (2008) के सेट पर हुई थी और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ये जवानी है दीवानी और तमाशा प्रमुख हैं. दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था, लेकिन यह रिश्ता भी धोखे की वजह से टूट गया. अब दीपिका की शादी रणवीर सिंह से हो चुकी है.
कैटरीना कैफ संग गहरा रिश्ता
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2016/09/ranbir-katrina-1472721993-813815.jpg)
रणबीर कपूर का सबसे लंबा रिश्ता कैटरीना कैफ के साथ रहा. दोनों की मुलाकात फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी (2009) के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों की छुट्टियों की तस्वीरें मीडिया में खूब वायरल हुईं. हालांकि, दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया. कुछ साल बाद उनका रिश्ता भी खत्म हो गया. अब कैटरीना की शादी अभिनेता विक्की कौशल से हो चुकी है.
नरगिस फाखरी संग चर्चाएं
/bollyy/media/post_attachments/41d00e7434738d7f6d2bccad2c257cea4d9737ddf30970e37db61f8565df449f.webp)
फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग के दौरान रणबीर का नाम अभिनेत्री नरगिस फाखरी से जुड़ा. दोनों की केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. कहा जाता है कि नरगिस की वजह से रणबीर और कैटरीना के रिश्ते में दरार आई.
माहिरा खान के साथ अफवाहें
/bollyy/media/post_attachments/317ab5e6a1b44b75470be67d4c84f6842d55f5ac89ee149f92c70b4552342878.webp)
रणबीर कपूर और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की न्यूयॉर्क की तस्वीरें जब वायरल हुईं, तो लोगों ने दोनों के अफेयर की बातें करनी शुरू कर दीं. हालांकि, रणबीर ने कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. बाद में यह रिश्ता भी खत्म हो गया.
आलिया भट्ट से सच्चा प्यार और शादी
/bollyy/media/post_attachments/9e1e0abf7076b4816ec6a1a26176e1caa2765a9e66ae7ff83db0f63d4dd110a9.webp)
रणबीर कपूर की जिंदगी में असली प्यार की दस्तक आलिया भट्ट के रूप में हुई. दोनों की मुलाकात फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. 14 अप्रैल 2022 को रणबीर और आलिया ने मुंबई में एक निजी समारोह में शादी की. उसी साल नवंबर में उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ. अब रणबीर अपनी पत्नी और बेटी के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.
/bollyy/media/post_attachments/c3c7a450c22b87f318ce30ef2795451ebf3ccbd2bcdefc8e7e001b017481014d.jpg)
रणबीर कपूर का करियर
/bollyy/media/post_attachments/0d6b7bd350b9300dc3a6adbc80b3b0b95cf74510cc707f0d10a2fb0fc9803534.webp)
रणबीर कपूर ने फिल्म सांवरिया (2007) से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने वेक अप सिड, रॉकस्टार, बर्फी, तमाशा, ये जवानी है दीवानी और ए दिल है मुश्किल जैसी हिट फिल्में दीं. हाल ही में वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आए थे. जल्द ही वे संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा, रामायण और ब्रह्मास्त्र 2 जैसी बड़ी फिल्में भी उनके खाते में हैं.
/bollyy/media/post_attachments/af1d1ac06a9030376eeefb2130af01bd7f183871c19b9a6efd4885ef3d1f5c75.jpg)
फिल्म्स
गाने
FAQ
Q1. रणबीर कपूर का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans: रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
Q2. रणबीर कपूर किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था?
Ans: रणबीर कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Q3. रणबीर कपूर किन-किन अभिनेत्रियों के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे हैं?
Ans: रणबीर कपूर का नाम अवंतिका मलिक, नंदिता महतानी, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, नरगिस फाखरी और माहिरा खान के साथ जुड़ा रहा है.
Q4. रणबीर कपूर की पत्नी कौन हैं?
Ans: रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट से शादी की.
Q5. रणबीर कपूर की बेटी का नाम क्या है?
Ans: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी का नाम राहा कपूर है.
Q6. रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्मों के नाम कौन से हैं?
Ans: रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्मों में वेक अप सिड, अजब प्रेम की गजब कहानी, रॉकस्टार, बर्फी!, ये जवानी है दीवानी, तमाशा, संजू और एनिमल शामिल हैं.
Q7. रणबीर कपूर की आने वाली फिल्में कौन सी हैं?
Ans: रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर और रामायण में नजर आने वाले हैं.
Q8. रणबीर कपूर का उपनाम (nickname) क्या है?
Ans: रणबीर कपूर को उनके परिवार और करीबी दोस्त प्यार से रणबीरू और रणबीर बाबा बुलाते हैं.
Read More
Alia Bhatt Fitness : आलिया भट्ट का फिटनेस और गेमिंग जुनून, पिकलबॉल खेलते हुए दिखीं दमदार एनर्जी
Rohit Saraf Home : रोहित सराफ का मुंबई घर स्टाइलिश और मिनिमल डिज़ाइन की है मिसाल
Bigg Boss 19 New Promo: Tanya Mittal ने Amaal Mallik के लिए अपने प्यार का इज़हार किया?
/mayapuri/media/media_files/2025/09/27/ranbir-kapoor-2025-09-27-22-51-31.png)