/mayapuri/media/media_files/2025/02/15/JKMRc4soOdZyaj3qBWGY.jpg)
‘एनिमल स्टार एक्टर Ranbir Kapoor अब फैशन की दुनिया में कदम रख चुके हैं. 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन उन्होंने अपना ब्रांड ARKS लॉन्च किया, जोकि एक लाइफस्टाइल ब्रांड है. बता दें कि Ranbir ने पिछले साल 28 सितम्बर को अपने जन्मदिन के अवसर पर एक इंटरव्यू के दौरान अपने ब्रांड ARKS की घोषणा की थी.
क्या-क्या है ARKS में
Ranbir Kapoor के ब्रांड ARKS में पुरुषों के लिए कॉटन जींस, शर्ट, कैप, डिजाइनर कॉस्टयूम अवेलेबल हैं. इसके अलावा जूतों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है. इतना ही नहीं, Ranbir के इस ब्रांड में महिलाओं के लिए भी कपड़े और जूते उपलब्ध हैं. अपने स्टोर के बारे में जानकारी देते हुए Ranbir ने अपने ब्रांड के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोर का एड्रेस (205, Waterfield Road, Bandra, Mumbai) भी शेयर किया और अपनी दुकान के बाहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की. इस तस्वीर में वह अपनी इस दुकान के बाहर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
यहाँ से मिली है प्रेरणा
Ranbir Kapoor का कहना है कि सिनेमैटिक जर्नी और फैशन की समझ से उनका ब्रांड प्रभावित है. उनके ब्रांड का उद्देश्य स्टाइलिस्ट और कंफर्टेबल स्नीकर्स बनाना है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस ब्रांड को बनाने की प्रेरणा मुंबई से मिली है. वह दुनिया भर के कई शहर घूम चुके हैं, लेकिन कोई भी शहर मुंबई जैसा नहीं है. मुंबई एक ऐसा शहर है जो आपको कोशिश करने, फेल होने और फिर से खड़े होने को इंस्पायर करता है. मुंबई मेरा घर है, यह मुझे कुछ करने की प्रेरणा देता है. इसके हर गली मोहल्ले में मैंने फुटबॉल खेला है, फुटपाथ पर साइकिल चलाई है.
Alia ने जताया प्यार, शेयर की तस्वीर
इस दौरान Alia Bhatt अपने पति Ranbir Kapoor के नए ब्रांड के लॉन्च पर बहुत खुश नजर आईं. उन्होंने ‘वैलेंटाइन डे’ के मौके पर सोशल मीडिया पर एक प्यारी -सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह रणबीर के नए ब्रांड के जूते और टोपी पहने हुई नज़र आई. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा – “अब सचमुच आप अपने जूते पहन कर एक मिल चल सकते हैं —@arks is here! , बधाई हो बेबी, आपका सपना पूरा हुआ.”
Alia का भी है अपना ब्रांड
आपको बता दें कि Ranbir से पहले Alia भी अपना ब्रांड Ed-a-Mamm लॉन्च कर चुकी है. Ed-a-Mamm एक किड्स क्लोथिंग सेगमेंट है, जिसमें 2 से 14 साल के बच्चों के कपड़े मिलते हैं. Alia ने यह ब्रांड साल 2020 में अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद खोला था.
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करे तो आने वाले दिनों में Ranbir Kapoor रामायण, लव एंड वॉर और धूम 4 में नज़र आयेंगे.
Read More
Karan Veer Mehra ने Chum Darang को किया प्रपोज, दोनों ने साथ में ऐसे बिताई रात
Masoom 2 में पिता Shekhar Kapur संग काम करेंगी Kaveri Kapur, बोली- 'भाई-भतीजावाद मौजूद है...'
Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म 'Chhaava ' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस तोड़े कई रिकॉर्ड