/mayapuri/media/media_files/2024/11/25/MEaXux2wzZUdKs1oCIFE.jpg)
संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित महाकाव्य, लव एंड वॉर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल सहित अपने शानदार कलाकारों की बदौलत काफी चर्चा बटोर रही है. इस बीच रणबीर कपूर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अपने सहयोग के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह उनके साथ फिर से काम करने के लिए ‘बेहद उत्साहित’ हैं.
भंसाली को लेकर बोले रणबीर कपूर
दरअसल, गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI)के दौरान रणबीर कपूर ने कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं. वह मेरे गॉडफादर हैं. फिल्मों के बारे में मैं जो कुछ भी जानता हूं, अभिनय के बारे में जो कुछ भी जानता हूं, वह सब मैंने उनसे सीखा है.”
पहले भी भंसाली संग काम कर चुके हैं रणबीर
वहीं रणबीर कपूर के लिए इस दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम करना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने पहले उनकी फिल्म ब्लैक (2005) में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था और उसके बाद उन्होंने सांवरिया (2007) में अभिनय की शुरुआत की. रणबीर ने कहा, “वह बिल्कुल भी नहीं बदले हैं. वह बेहद मेहनती हैं. वह सिर्फ अपनी फिल्मों के बारे में सोचते हैं. वह सिर्फ किरदार के बारे में बात करना चाहते हैं, वह चाहते हैं कि आप कुछ अलग बनाएं, कुछ अलग करें.”
जनवरी 2024 में हुई थी 'लव एंड वॉर' की घोषणा
फिल्म 'लव एंड वॉर' की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी. इंस्टाग्राम पर मैसेज शेयर करते हुए लिखा, "हम आपके लिए संजय लीला भंसाली की महाकाव्य गाथा 'लव एंड वॉर' लेकर आए हैं. क्रिसमस 2025 में मूवीज में मिलते हैं." इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के हस्ताक्षर भी शामिल थे. वहीं रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. खास बात यह है कि 'लव एंड वॉर' की रिलीज के समय रामनवमी, रमजान और गुड़ी पड़वा जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, जिसके चलते इस फिल्म को छुट्टियों का पूरा फायदा मिल सकेगा.
एक फिर भंसाली संग काम करेंगी आलिया
इस बीच लव एंड वॉर 2022 की गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद संजय लीला भंसाली और आलिया की दूसरी जोड़ी है. इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए आलिया ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता. रणबीर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में देखा गया था. फिल्म के सीक्वल पर पहले से ही काम चल रहा है. फिलहाल एक्टर वर्तमान में नितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें साई पल्लवी और यश भी हैं.
ReadMore
Naga Chaitanya ने अपनी दूसरी शादी के बारे में की बात
Rajkummar Rao ने अपनी बढ़ती फीस को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया
Ranveer Singh और Aditya Dhar ने किया स्वर्ण मंदिर का दौरा
Vidhu Vinod Chopra ने Naseeruddin Shah के साथ हुई बहस पर किया विचार