/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/ranbir-kapoor-upcoming-projects-2025-07-18-11-04-29.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर इन दिनों अपने करियर के सबसे शानदार फेज में हैं. भले ही उनकी अगली फिल्म रिलीज होने में वक्त हो, लेकिन चर्चा चारों ओर उनके ही नाम की हो रही है. खासतौर पर रामायण को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन सिर्फ रामायण ही नहीं, रणबीर की झोली में पांच ऐसी फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
1.Love and war
रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 साल बाद एक साथ काम करने का नतीजा है. रणबीर ने अपने करियर की शुरुआत भंसाली की फिल्म "सांवरिया" से की थी, और अब "लव एंड वॉर" में वह आलिया भट्ट और विकी कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह एक पीरियड ड्रामा है, जो 20 मार्च 2026 को रिलीज हो सकती है. फिल्म की कहानी, सेट डिज़ाइन और स्टारकास्ट इसे ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं.
2. Ramayana (भाग 1 और 2)
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बन रही है, जिसका बजट करीब 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में साई पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे बड़े सितारे भी अहम किरदारों में हैं. रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को रिलीज होगा. यह फिल्म न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है बल्कि इसमें टेक्नोलॉजी और भव्यता का नया स्तर देखने को मिलेगा.
3. Brahmastra: Part Two - Dev
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 ने दुनिया भर में 430 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब दर्शकों को बेसब्री से इसके दूसरे भाग का इंतजार है, जिसमें 'देव' की कहानी पर फोकस होगा. रणबीर इसमें फिर से नजर आएंगे और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार उनका किरदार और भी अधिक पावरफुल और डार्क होगा. फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.
4. Animal Park
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म "एनिमल" ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धमाका कर दिया था. अब इस फिल्म का सीक्वल "एनिमल पार्क" बन रहा है, जिसमें रणबीर कपूर का और भी खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी भी होंगी. फिल्म के डायरेक्टर फिलहाल प्रभास की "स्पिरिट" पर काम कर रहे हैं, जिसके बाद "एनिमल पार्क" की शूटिंग शुरू होगी.
5. Dhoom 4
YRF की सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम का चौथा भाग बनने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयान मुखर्जी इस बार निर्देशक की कमान संभालेंगे और रणबीर कपूर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ सकते हैं. "धूम" फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में सुपरहिट रही हैं और अगर रणबीर इस कड़ी में जुड़ते हैं तो धमाका तय है.
Ranbir Kapoor upcoming film | Ranbir Kapoor news | Brahmastra 2
Read More
Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में क्यों नहीं दिखेंगी Zareen Khan? एक्ट्रेस ने बताई असली वजह