/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/rani-mukerji-daughter-2026-01-19-16-42-29.jpg)
ताजा खबर: अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अक्सर अपनी 10 साल की बेटी (Rani Mukerji Daughter) आदिरा चोपड़ा को अपनी सबसे बड़ी चीयरलीडर बताती आई हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू (Rani Mukerji Interview) में रानी ने मां-बेटी के रिश्ते का एक अलग और दिलचस्प पहलू साझा किया. उन्होंने खुलकर बताया कि आज की पीढ़ी—खासतौर पर जेन अल्फा—उनकी पीढ़ी से कितनी अलग है और बतौर माता-पिता उन्हें अपनी अप्रोच भी बदलनी पड़ती है.
Read More: Neha Kakkar ने लिया काम से ब्रेक, डिलीटेड पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल
“वो मुझे भी डांट देती है”—रानी मुखर्जी (Rani Mukerji news)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/121-518757.jpg)
मीडिया से बातचीत में रानी ने बताया कि आदिरा बेहद निडर और आत्मविश्वासी है, और कई बार उसकी बेबाकी उन्हें ‘डरा’ देती है.रानी ने कहा,“वो मुझे भी डांट देती है. वो जेन अल्फा है, इसलिए मुझे उसकी सुननी पड़ती है. हर पीढ़ी बदलती है. मेरी मां मुझे थप्पड़ मार देती थीं, लेकिन मैं आदिरा के साथ ऐसा सोच भी नहीं सकती—वो मुझे पलटकर थप्पड़ मार देगी.”रानी ने मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी साझा किया कि जब उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था, तब आदिरा घर में उछल-कूद कर रही थी.“वो बहुत प्यारा पल था, लेकिन क्योंकि वो जेन अल्फा है, मैं उससे थोड़ी डरती भी हूं,” रानी ने हंसते हुए कहा.
पिता राम मुखर्जी की झलक देखती हैं बेटी में (Rani Mukerji husband)
इसी बातचीत में रानी ने एक भावुक खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि पिता राम मुखर्जी के निधन के बाद उन्हें अपने काम पर फीडबैक देने वाला कोई नहीं रहा, लेकिन अब उन्हें लगता है कि यह खालीपन उनकी बेटी ने भर दिया है.रानी के शब्दों में,“मेरी बेटी ने मेरे पिता की जगह ले ली है. वो आज मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर है.”हालांकि आदिरा ने अभी रानी की ज़्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं. रानी बताती हैं कि बेटी उन्हें स्क्रीन पर रोते हुए नहीं देख पाती.
“वो मुझे डांस करते या खुश देखकर पसंद करती है. उसे हिचकी, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और बंटी और बबली बहुत पसंद हैं. कुछ कुछ होता है उसके लिए मुश्किल थी क्योंकि पहले ही सीन में मैं मर जाती हूं.”
Read More: ‘Dhurandhar’ की सफलता के बाद ‘Race 4’ से बाहर अक्षय खन्ना, तेलुगु सिनेमा में करेंगे दमदार डेब्यू?
मेकअप से भी है आदिरा को शिकायत
रानी ने यह भी बताया कि आदिरा को उनका मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं.“जब मैं मेकअप में होती हूं तो वो कहती है—‘मम्मा, आप मेरी मां जैसी नहीं लग रही हो.’ जैसे ही मैं मेकअप हटाकर उसके पास जाती हूं, वो कहती है—‘अब आप मेरी मम्मा लग रही हो.’”यह किस्सा मां-बेटी के बीच के सच्चे और बेबाक रिश्ते को दर्शाता है.
‘मर्दानी 3’ में दमदार वापसी (mardaani 3)
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी जल्द ही मर्दानी 3 में एक बार फिर दमदार पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आएंगी. आयुष गुप्ता द्वारा लिखी गई और अभिराज मिनावाला के निर्देशन में बनी यह फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है.फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें रानी एक बार फिर समय के खिलाफ दौड़ लगाते हुए लापता लड़कियों को बचाने के मिशन पर नजर आती हैं. मर्दानी 3 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
Read More: गेम ऑफ थ्रोन्स यूनिवर्स में नया मोड़, बिना सिंहासन के कहानी कहेगी नई सीरीज़
FAQ
Q1. रानी मुखर्जी ने क्यों कहा कि वह अपनी बेटी से डरती हैं?
उत्तर: रानी ने कहा कि उनकी बेटी आदिरा जेन अल्फा पीढ़ी की है, बहुत निडर और बेबाक है, और अपनी बात खुलकर कहती है—जिससे रानी को कभी-कभी डर भी लगता है.
Q2. रानी मुखर्जी ने जेन अल्फा पीढ़ी को कैसे बताया?
उत्तर: उनके मुताबिक जेन अल्फा बच्चे आत्मविश्वासी हैं और पुराने ज़माने की पेरेंटिंग उन पर लागू नहीं होती.
Q3. आदिरा रानी मुखर्जी की फिल्मों के बारे में क्या सोचती हैं?
उत्तर: आदिरा रानी को रोते हुए देखना पसंद नहीं करतीं, लेकिन डांस और खुश सीन वाली फिल्में उन्हें पसंद हैं.
Q4. आदिरा को रानी मुखर्जी की कौन-सी फिल्में पसंद हैं?
उत्तर: आदिरा को हिचकी, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और बंटी और बबली पसंद हैं.
Q5. आदिरा ने ‘कुछ कुछ होता है’ क्यों नहीं देखी?
उत्तर: क्योंकि फिल्म के पहले सीन में रानी का किरदार मर जाता है, जिसे देखकर आदिरा उदास हो जाती हैं.
Read More: ‘कम्युनल’ बयान पर सफाई के बाद एआर रहमान को मिला Paresh Rawal का साथ
rani mukerji aditya chopra | rani mukerji news today | Mardaani 3 Release Date | Mardaani 3 Rani Mukerji
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)