/mayapuri/media/media_files/2026/01/31/rani-mukerji-2026-01-31-20-14-26.png)
ताजा खबर: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म मर्दानी 3 को लेकर चर्चा में हैं. मर्दानी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसमें रानी एक बार फिर निडर और साहसी पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और रानी की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.लेकिन इसी खुशी के बीच रानी मुखर्जी की जिंदगी से जुड़ा एक दर्दनाक पहलू भी सामने आया है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. यह वो हादसा है, जिसके बाद रानी दोबारा मां नहीं बन सकीं.
Read More: हजारों की भीड़ में सलमान खान को रोबोट ने कर दिया इग्नोर, यूजर्स ने लिए मजे
रानी मुखर्जी की पर्सनल लाइफ
![]()
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. आदित्य रानी से उम्र में करीब 6 साल बड़े हैं. शादी के एक साल बाद, 2015 में कपल के घर बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अदिरा रखा. अदिरा के आने के बाद रानी और आदित्य की जिंदगी पूरी तरह बदल गई और दोनों अपनी बेटी के साथ खुशहाल परिवार की तरह रहने लगे.
दूसरा बच्चा और टूटा सपना
रानी और आदित्य ने दूसरे बच्चे की भी प्लानिंग की थी. लेकिन दुर्भाग्य से रानी को मिसकैरेज का सामना करना पड़ा. इस हादसे ने उन्हें अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया. एक इंटरव्यू में रानी ने खुद बताया था कि यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल दौर था.रानी के अनुसार, जब उनके साथ यह हादसा हुआ, उसी समय उन्हें फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का ऑफर मिला था. इस फिल्म की कहानी एक मां के अपने बच्चे से बिछड़ने के दर्द पर आधारित थी, और रानी इस कहानी से खुद को गहराई से जोड़ पाईं.उन्होंने कहा था,“जब ये कहानी मेरे पास आई, तब मैंने अपना दूसरा बच्चा खोया था. उस वक्त मैं जिस दर्द से गुजर रही थी, वही दर्द इस कहानी में था. इस फिल्म ने मुझे इमोशनली संभलने में बहुत मदद की.”
Read More: ‘धुरंधर’ के इस गाने ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
दर्द से ताकत तक का सफर
रानी मुखर्जी ने इस दुख को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. बल्कि उन्होंने इसे अपनी ताकत बना लिया और फिल्म में ऐसा शानदार अभिनय किया कि इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड (बेस्ट एक्ट्रेस) से सम्मानित किया गया. यह उनके करियर का एक बहुत बड़ा और इमोशनल मोमेंट था.
‘मर्दानी 3’ में दमदार वापसी
अब साल 2026 में रानी मुखर्जी फिर से बड़े पर्दे पर ‘मर्दानी 3’ के जरिए लौटी हैं. इस फिल्म में भी वह एक मजबूत और जुझारू महिला पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं, जो समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों से लड़ती है.
Read More: बिना सुपरस्टार के भी कमाल! ‘प्रकंबनम’ ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
FAQ
1. रानी मुखर्जी की नई फिल्म कौन सी है?
रानी मुखर्जी की नई फिल्म ‘मर्दानी 3’ है, जो मर्दानी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है.
2. ‘मर्दानी 3’ कब रिलीज हुई है?
‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
3. ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी कौन सा किरदार निभा रही हैं?
रानी इस फिल्म में एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रही हैं.
4. रानी मुखर्जी ने शादी किससे की है?
रानी मुखर्जी ने मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की है.
5. रानी मुखर्जी की बेटी का नाम क्या है?
रानी और आदित्य की बेटी का नाम अदिरा चोपड़ा है.
Read More: धुएं में लिपटी एक डरावनी दुनिया, जहां टूटता इंसान और उजड़ता थिएटर बन जाते हैं एक-दूसरे का आईना
rani mukerji | Mardaani 3 Rani Mukerji | rani mukerji news today | Rani Mukerji upcoming film
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/cover-2678-2026-01-30-17-15-19.png)