/mayapuri/media/media_files/2026/01/31/1000084707-2026-01-31-15-43-52.jpg)
ताजा खबर: सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan viral video)का एक मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो आईएसपीएल (ISPL) इवेंट का है, जहां सलमान खान क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे. इस दौरान वह मैदान पर भी नजर आए और फैंस के साथ काफी खुश दिखाई दिए. लेकिन इस इवेंट में मौजूद एक रोबोट ने ऐसा कुछ किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
Read More: ‘धुरंधर’ के इस गाने ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
रोबोट से हाथ मिलाने पहुंचे सलमान, नहीं मिला रिस्पॉन्स (Salman Khan robot video)
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान जैसे ही रोबोट को देखते हैं, वह उससे काफी खुश हो जाते हैं और हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं. लेकिन रोबोट की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं मिलता. कुछ सेकंड तक सलमान इंतजार करते हैं, लेकिन रोबोट जस का तस खड़ा रहता है.इसके बाद पीछे से एक व्यक्ति आता है और रोबोट का सेंसर चेक करता है. जैसे ही सेंसर ठीक किया जाता है, रोबोट एक्टिव हो जाता है और सलमान खान से हाथ मिला लेता है. यह देखकर भाईजान जोर से हंस पड़ते हैं और वहां मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठते हैं. यह पूरा पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट (ISPL event Salman Khan)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2026/01/31/salmana-khana-6_697d9c2b09462-837374.jpg)
इस वीडियो पर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने इसे रोबोट का एटीट्यूड बताया तो किसी ने सलमान खान को ही चुटकी ले ली.एक यूजर ने लिखा,“रोबोट भाईजान से नाराज हो गया लगता है.”दूसरे यूजर ने कमेंट किया,“अब मिला ना कोई भाई को टक्कर देने वाला.”एक फैन ने मजाक में लिखा,“भाई, सेंसर के पास जाना होता है.”वहीं एक और यूजर ने लिखा,“रोबोट भी स्टार बन गया है, इसलिए भाव खा रहा है.”इन कमेंट्स से साफ है कि फैंस इस वीडियो को काफी एंजॉय कर रहे हैं और इसे हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहे हैं.
Read More: बिना सुपरस्टार के भी कमाल! ‘प्रकंबनम’ ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
फैंस के साथ दिखे सलमान खान
इसी इवेंट से सलमान खान के कुछ और वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं, जिनमें वह फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए और उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. फैंस उन्हें देखकर काफी खुश थे और सलमान ने भी सभी के साथ प्यार से बातचीत की.सलमान खान हमेशा से अपने फैंस के साथ अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि चाहे इवेंट हो या शूटिंग सेट, भाईजान अपने चाहने वालों को निराश नहीं करते.
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर भी चर्चा में (salman khan upcoming film)
/mayapuri/media/post_attachments/prod/wion/images/2025/20250720/image-1752991622337-646477.jpeg?rect=(0,160,960,720)&imwidth=800&imheight=600&format=webp&quality=medium)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है.इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और यह 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इसमें सलमान खान एक दमदार और देशभक्ति से भरे किरदार में नजर आने वाले हैं.
वायरल वीडियो ने फिर दिखाया सलमान का स्वैग
रोबोट वाला यह वायरल वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि सलमान खान जहां जाते हैं, वहां कुछ न कुछ खास जरूर हो जाता है. चाहे वह फिल्मों के जरिए हो या फिर ऐसे मजेदार इवेंट्स में, भाईजान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
Read More: धुएं में लिपटी एक डरावनी दुनिया, जहां टूटता इंसान और उजड़ता थिएटर बन जाते हैं एक-दूसरे का आईना
FAQ
1. सलमान खान का वायरल वीडियो किस इवेंट का है?
यह वीडियो ISPL (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) इवेंट का है, जहां सलमान खान क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे.
2. वायरल वीडियो में क्या हुआ था?
सलमान खान रोबोट से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन रोबोट ने शुरुआत में कोई रिएक्शन नहीं दिया.
3. रोबोट ने सलमान खान से हाथ क्यों नहीं मिलाया?
क्योंकि उस समय रोबोट का सेंसर काम नहीं कर रहा था. बाद में स्टाफ ने सेंसर ठीक किया, तब रोबोट एक्टिव हुआ.
4. क्या रोबोट ने बाद में सलमान खान से हाथ मिलाया?
हां, सेंसर ठीक होने के बाद रोबोट ने सलमान खान से हाथ मिलाया.
5. सलमान खान का इस पर क्या रिएक्शन था?
सलमान खान इस पर जोर से हंस पड़े और माहौल काफी मजेदार हो गया.
Read More: परिणीति चोपड़ा-साइना नेहवाल अनफॉलो ड्रामा पर टूटा सस्पेंस
Salman Khan | salman khan upcoming film | Battle Of Galwan | ispl 2026
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/30/cover-2678-2026-01-30-17-15-19.png)