/mayapuri/media/media_files/2026/01/29/mardaani-3-2026-01-29-15-48-42.jpeg)
ताजा खबर: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों रानी काफी व्यस्त नजर आ रही हैं और लगातार इंटरव्यू दे रही हैं. हाल ही में जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब फैंस और सेलेब्स की तरफ से रानी को खूब प्यार मिला था. लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान दिया गया उनका बयान सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है.
Read More: बेनेडिक्ट की वापसी से पहले रहस्यों से भरा ब्रिजर्टन हाउस, सोफी संग रोमांस बनेगा कहानी की जान
महिलाओं को भी पुरुषों पर चिल्लाना चाहिए?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/mardaani-mardaani-3-mardaani-3-release-date-rani-mukerji-jpg-902393.webp)
रानी मुखर्जी ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू (Rani Mukerji latest news) में घरेलू रिश्तों और महिलाओं की स्थिति पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा,“एक घर में रहने वाले जोड़े के बीच बराबरी होनी चाहिए. अगर पुरुष अपनी आवाज तेज कर सकता है, तो महिलाओं को भी चिल्लाकर बात करनी चाहिए.”रानी ने आगे कहा कि बेटे का व्यवहार उसके पिता से प्रभावित होता है. जिस तरह पिता मां के साथ पेश आता है, वही व्यवहार बेटा आगे चलकर समाज में महिलाओं के साथ करता है. उनके मुताबिक अगर घर में मां के साथ सम्मान से पेश आया जाए, तो बच्चा भी लड़कियों के प्रति अच्छा नजरिया रखेगा. रानी ने कहा, “ये सब कुछ हमारे घर से ही शुरू होता है.”हालांकि रानी का मकसद शायद महिलाओं की आवाज बुलंद करने की बात करना था, लेकिन उनका “चिल्लाने वाला” बयान कई लोगों को पसंद नहीं आया.
स्कूल का किस्सा: रानी ने मारा था थप्पड़
इसी इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार किसी को थप्पड़ मारा है. स्कूल के दिनों में एक लड़के के गलत व्यवहार से परेशान होकर रानी ने उसे सबक सिखाया था.रानी ने हंसते हुए कहा,“उस लड़के को छोड़कर बाकी सारे लड़के मेरे दोस्त थे. अब ये मेरे पति से मत पूछना कि मैं घर पर क्या करती हूं.”इस मजाकिया बयान पर इंटरव्यू के दौरान माहौल हल्का जरूर हो गया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे भी अलग नजरिए से देखा.
Read More: द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ओटीटी पर कब होगी रिलीज? जानिए डेट और प्लेटफॉर्म
सोशल मीडिया यूजर्स हुए नाराज (Rani Mukerji controversy)
रानी मुखर्जी का “महिलाओं को भी चिल्लाना चाहिए” वाला बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने कहा कि रानी यह सोच रही हैं कि वह मजाकिया लग रही हैं, लेकिन असल में यह बयान गलत संदेश देता है.एक यूजर ने लिखा,“उन्हें लगता है कि उन्होंने बहुत अलग और अच्छी बात की है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.”वहीं दूसरे यूजर ने कहा,“यह किस तरह का व्यवहार है? अगर रानी पुरानी पीढ़ी की हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि कुछ भी कह सकती हैं.”कुछ लोगों का मानना है कि महिलाओं को अपनी बात रखने का अधिकार होना चाहिए, लेकिन “चिल्लाने” की सलाह देना सही तरीका नहीं है.
‘मर्दानी 3’ से उम्मीदें बरकरार (Mardaani 3 cast)
हालांकि इस विवाद के बावजूद ‘मर्दानी 3’ को लेकर दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ है. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है. रानी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आएंगी, जो समाज की कड़वी सच्चाइयों से लड़ती दिखेंगी.फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स पा चुका है और लोग इसे एक बार फिर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी मजबूत कहानी मान रहे हैं.
रिलीज डेट (Mardaani 3 release date)
‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. विवादों के बीच भी फिल्म को लेकर उम्मीद है कि रानी मुखर्जी का दमदार अभिनय एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लेगा और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगा.
Read More: Kalki 2 में दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी लेंगी एंट्री? प्रभास की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट
FAQ
1. ‘मर्दानी 3’ कब रिलीज हो रही है?
फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
2. ‘मर्दानी 3’ में लीड रोल कौन निभा रही हैं?
फिल्म में मुख्य भूमिका रानी मुखर्जी निभा रही हैं.
3. ‘मर्दानी 3’ का निर्देशन किसने किया है?
फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है.
4. ‘मर्दानी 3’ को किस प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है?
फिल्म को यशराज फिल्म्स (YRF) ने प्रोड्यूस किया है.
5. रानी मुखर्जी का कौन सा बयान विवाद में आया?
रानी ने कहा कि “अगर पुरुष घर में आवाज ऊंची कर सकता है, तो महिलाओं को भी चिल्लाकर बात करनी चाहिए.”
Read More: क्या सच में शादी कर रहे हैं करण वाही और Jennifer Winget? एक्टर ने दिया साफ जवाब
mardaani 3 | Mardaani 3 Rani Mukerji | Rani Mukherjee | rani mukherjee movies | rani mukherjee new movie
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)