/mayapuri/media/media_files/2025/04/01/9nvJanhdiQ53Bjru6eXI.jpg)
Ranveer Allahbadia podcast: रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) की इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) शो की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. जिसके चलते कॉमेडियन को काफी ट्रोल भी किया गया. वहीं आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद में घिरे रणवीर इलाहाबादिया ने एक बार फिर अपना पॉडकास्ट (Ranveer Allahbadia podcast) जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन की चुनौतीपूर्ण वास्तविकताओं पर बात की है.
बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे ने रणवीर इलाहाबादिया को लेकर कही ये बात
आपको बता दें रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने सोशल मीडिया पर एक नया पॉडकास्ट शेयर किया जिसमें वे बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं पॉडकास्ट में बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे ने कहा कि, "मैं आपके द्वारा कई वर्षों से किए जा रहे काम के लिए आभारी हूं, जिससे इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों लोगों को लाभ हुआ है.कई ज्ञानी लोगों ने इंटरनेट, यूट्यूब, ऐप्स और स्पॉटिफाई के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता दूसरों के साथ साझा की है.मैं हमेशा प्रार्थना करूंगा कि आप यह महान कार्य करते रहें, लोगों को न केवल शिक्षा बल्कि प्रेरणा भी दें.साथ ही ज्ञान का प्रसार करते रहें.आजकल लोगों के पास ज्ञान तो बहुत है, लेकिन प्रेरणा की कमी है.इस संबंध में आपका प्लेटफॉर्म बहुत मददगार रहा है.मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस अच्छे काम को जारी रखें".
रणवीर इलाहाबादिया ने अपने मुश्किल दिनों को किया याद
इसके बाज रणवीर इलाहाबादिया ने बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे से अपनी मुलाकात के बारे में खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने अपने जीवन में हाल ही में आई चुनौतियों का जिक्र किया.रणवीर ने कहा, "हम अपने जीवन में पहले भी दो बार मिल चुके हैं, सर, और आप हमेशा ऐसे समय में आए हैं जब मैं मुश्किलों का सामना कर रहा था.जब मेरी वास्तविकता एक कठिन परिस्थिति का सामना कर रही होती है. आज, मैं एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा हूं जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसका सामना करूंगा, इसलिए मैं बहुत आभारी हूं. धन्यवाद, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा".
रणवीर इलाहाबादिया को आखिर क्यों करना पड़ा था विवादों का सामना (Ranveer Allahbadia Controversy)
आपकी जानकारी के लिए बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. इस विवाद में अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी भी थे.शो में, रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी दिनों में हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार इसमें शामिल होंगे?" यह टिप्पणी कुछ राजनेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छी नहीं लगी.इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई, जिसके बाद निर्माताओं और शो में मौजूद लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं.
Tags : Ranveer Allahbadia father | Ranveer Allahbadia CONTROVERSIAL Video | Ranveer Allahbadia Troll | samay raina ranveer allahbadia controversy | supreme court ranveer allahbadia
Read More