/mayapuri/media/media_files/2025/02/11/nCGVuRztrBjvzYr1js28.jpg)
Ranveer Allahbadia Controversy: रोस्ट शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) में की गई अभद्र टिप्पणियों के कारण यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हर कोई यूट्यूबर की काफी ट्रोल (Ranveer Allahbadia Troll) भी किया जा रहा हैं. वहीं अब एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) ने भी रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने रणवीर के बीफ को बढ़ावा देने वाले पोस्ट के स्क्रीनशॉट फेसबुक पर शेयर किए हैं. इसके साथ- साथ गीतांजलि मिश्रा ने रणवीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है.
गीतांजलि मिश्रा ने शेयर की पोस्ट (Geetanjali Mishra Post)
आपको बता दें गीतांजली मिश्रा ने रणवीर इल्लाहबादिया का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर गोमांस का प्रचार करते हुए लिखा, "माफी गलती की होती है, गलतियों की भी हो सकती है पर “गुनाह” और “गुनाहों” की नहीं…!कॉमेडी के नाम पर जी कंटेंट क्रिएटर्स युवा पीढ़ी को #darkdrug परोस रहे हैं, इन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ये कैंसर के कीड़ों से भी ज़्यादा खतरनाक घातक या ये कहें उससे भी भयानक बीमारी फैला रहे हैं…! एंटरटेनमेंट की कोई नीति न होना इस विकृतियों का कारण है. देश की पारंपरिक कला क्षेत्र को पीछे धकेल कर एंटरटेनमेंट और कॉमेडी के नाम पर इसे बढ़ावा देना समाज के लिए अभिशाप बन गया है".
ऐसे शुरु हुआ विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? वहीं अब सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं. इसके बाद रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
संसद में पहुंच चुका हैं मामला (Ranveer Allahbadia Controversy To Reach Parliament)
Any abusive language in the name of comedy content crosses limits is not acceptable . You get a platform, that doesn't mean that you will utter anything. He is someone with millions of subscribers, every political has sat in his podcast. PM has given him an award... As a member…
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 10, 2025
यही नहीं असम और मुंबई में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब यह मामला संसद तक पहुंच गया है. रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा माफी मांगे जाने के बाद शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संसदीय समिति में उठाने का फैसला किया है. सांसद चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, 'कॉमेडी कंटेंट के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना सीमा लांघने जैसा है, जो स्वीकार्य नहीं है. आपको प्लेटफॉर्म मिल जाता है, इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी बोल देंगे. वो ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं, हर राजनेता उनके पॉडकास्ट में बैठ चुका है. प्रधानमंत्री ने उन्हें अवॉर्ड दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर मैं इस मुद्दे को उठाऊंगा.'
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने शो को बैन लगाने के आदेश
Press Release by All Indian Cine Workers Association (AICWA)
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAofficial) February 10, 2025
Date: 10th February 2025
Subject: Strong Condemnation and Immediate Ban on “India’s Got Latent”
The All Indian Cine Workers Association (AICWA) vehemently condemns the reprehensible and offensive remarks made on the… pic.twitter.com/ji3V9MzNwa
यहीं नहीं ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने एक प्रेस बयान जारी कर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA)ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा: “ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) समय रैना द्वारा होस्ट किए गए YouTube शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” पर की गई निंदनीय और आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है. हाल ही के एक एपिसोड में, शो में भाग लेने वाले रणवीर इल्लाहबादिया ने घिनौने और घटिया बयान दिए जो हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के लिए बेहद अपमानजनक हैं. इस तरह की अपमानजनक सामग्री पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हमारे समाज के नैतिक ताने-बाने के लिए एक बड़ा खतरा है”.
Read More
साल 2016 में Sanam Teri Kasam के रिलीज होते ही किस वजह से टूटा था Harshvardhan Rane का दिल
रिलीज से पहले ही Chhaava को लगा बड़ा झटका, इन सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची