Advertisment

सोशल मीडिया पर मचेगा नया बवाल, गीतांजली मिश्रा ने शेयर की Ranveer Allahbadia की गौमांस का प्रचार करने वाली पोस्ट्स

ताजा खबर: Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा ने भी रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ranveer Allahbadia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ranveer Allahbadia Controversy: रोस्ट शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) में की गई अभद्र टिप्पणियों के कारण यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हर कोई यूट्यूबर की काफी  ट्रोल (Ranveer Allahbadia Troll) भी किया जा रहा हैं. वहीं अब एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) ने भी रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने रणवीर के बीफ को बढ़ावा देने वाले पोस्ट के स्क्रीनशॉट फेसबुक पर शेयर किए हैं.  इसके साथ- साथ गीतांजलि मिश्रा ने रणवीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है.

geetanjali Mishra

गीतांजलि मिश्रा ने शेयर की पोस्ट (Geetanjali Mishra Post)

Geetanjali Mishra Post

आपको बता दें गीतांजली मिश्रा ने रणवीर इल्लाहबादिया का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर गोमांस का प्रचार करते हुए लिखा, "माफी गलती की होती है, गलतियों की भी हो सकती है पर “गुनाह” और “गुनाहों” की नहीं…!कॉमेडी के नाम पर जी कंटेंट क्रिएटर्स युवा पीढ़ी को #darkdrug परोस रहे हैं, इन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ये कैंसर के कीड़ों से भी ज़्यादा खतरनाक घातक  या ये कहें उससे भी भयानक बीमारी फैला रहे हैं…! एंटरटेनमेंट की कोई नीति न होना इस विकृतियों का कारण है.  देश की पारंपरिक कला क्षेत्र को पीछे धकेल कर एंटरटेनमेंट और कॉमेडी के नाम पर इसे बढ़ावा देना समाज के लिए  अभिशाप बन गया है". 

ऐसे शुरु हुआ विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)

Ranveer Allahbadia
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? वहीं अब सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं. इसके बाद रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.

संसद में पहुंच चुका हैं मामला (Ranveer Allahbadia Controversy To Reach Parliament)

यही नहीं असम और मुंबई में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब यह मामला संसद तक पहुंच गया है. रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा माफी मांगे जाने के बाद शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संसदीय समिति में उठाने का फैसला किया है. सांसद चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, 'कॉमेडी कंटेंट के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना सीमा लांघने जैसा है, जो स्वीकार्य नहीं है. आपको प्लेटफॉर्म मिल जाता है, इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी बोल देंगे. वो ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं, हर राजनेता उनके पॉडकास्ट में बैठ चुका है. प्रधानमंत्री ने उन्हें अवॉर्ड दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर मैं इस मुद्दे को उठाऊंगा.'

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने शो को बैन लगाने के आदेश

यहीं नहीं ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने एक प्रेस बयान जारी कर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA)ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा: “ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) समय रैना द्वारा होस्ट किए गए YouTube शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” पर की गई निंदनीय और आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है. हाल ही के एक एपिसोड में, शो में भाग लेने वाले रणवीर इल्लाहबादिया ने घिनौने और घटिया बयान दिए जो हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के लिए बेहद अपमानजनक हैं. इस तरह की अपमानजनक सामग्री पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हमारे समाज के नैतिक ताने-बाने के लिए एक बड़ा खतरा है”.

Read More

साल 2016 में Sanam Teri Kasam के रिलीज होते ही किस वजह से टूटा था Harshvardhan Rane का दिल

Ranveer Allahbadia विवाद के बाद इंडियाज गॉट लेटेंट पर लगाया जाएगा बैन, AICWA ने दिए सख्त कार्रवाई करने के आदेश

रिलीज से पहले ही Chhaava को लगा बड़ा झटका, इन सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

वीकेंड पर भी दर्शकों लिए तरसी 'Loveyapa' और ‘Badass Ravi Kumar’, कलेक्शन सुनकर मेकर्स को भी आ जाएंगी शर्म

 

 

 

Advertisment
Latest Stories