Advertisment

Ranveer Allahbadia Parents:स्पर्म बैंक चलाते हैं Ranveer के पिता, जाने क्या करती हैं मां

ताजा खबर: यूट्यूब की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) आज के समय में एक सफल कंटेंट क्रिएटर, पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

New Update
Ranveer Allahbadia father mother: Ranveer's father runs a sperm bank, know what his mother does
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: यूट्यूब की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) आज के समय में एक सफल कंटेंट क्रिएटर, पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता (Ranveer Allahbadia parents) की भी एक प्रेरणादायक कहानी है. उनके पिता को 'मिरैकल मैन' कहा जाता है, जबकि उनकी मां एक प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट हैं..आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में विस्तार से.

कौन हैं रणवीर अल्लाहबादिया के पिता?

 Ranveer Allahbadia's Father

रणवीर अल्लाहबादिया के पिता (Ranveer Allahbadia father) डॉ. गौतम अल्लाहबादिया एक मशहूर आईवीएफ (IVF) स्पेशलिस्ट और स्पर्म बैंक संचालक हैं. वह भारत के जाने-माने फर्टिलिटी एक्सपर्ट्स में से एक हैं और कई जिंदगियों में खुशियां भर चुके हैं. उनके द्वारा की गई सफलता प्राप्त आईवीएफ प्रक्रियाओं के कारण ही उन्हें 'मिरैकल मैन' के नाम से जाना जाता है.डॉ. गौतम अल्लाहबादिया ने अपनी शिक्षा किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल (KEM), मुंबई से पूरी की और इसके बाद उन्होंने प्रजनन चिकित्सा (Reproductive Medicine) के क्षेत्र में कई शोध और इनोवेशन किए. आज वह न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी एक मशहूर नाम हैं.

रणवीर अल्लाहबादिया की मां कौन हैं?

Ranveer's Allahbadia Mom

रणवीर की मां (Ranveer Allahbadia Mother) डॉ. स्वाति अल्लाहबादिया भी मेडिकल फील्ड में एक बड़ा नाम हैं. वह एक प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) हैं और उन्होंने हजारों महिलाओं का इलाज किया है. उनका योगदान महिला स्वास्थ्य और प्रसूति विज्ञान (Obstetrics and Gynecology) में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

रणवीर अल्लाहबादिया का करियर 

 Ranveer Allahbadia

रणवीर ने अपने करियर की शुरुआत फिटनेस और लाइफस्टाइल पर वीडियो बनाने से की थी, लेकिन आज वह BeerBiceps के नाम से एक बड़ा ब्रांड चला रहे हैं. उनका पॉडकास्ट 'The Ranveer Show' देश के सबसे लोकप्रिय पॉडकास्ट में से एक है.उनके माता-पिता का मेडिकल फील्ड में बड़ा योगदान रहा है, लेकिन रणवीर ने एक अलग राह चुनी और डिजिटल कंटेंट की दुनिया में अपना नाम बनाया. हालांकि, वह अपने माता-पिता से मिली अनुशासन और मेहनत की सीख को अपने जीवन में आज भी अपनाते हैं.

रणवीर विवाद 

ranveer Allahbadia

रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें 'बीयर बाइसेप्स' के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में अपने शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' ('India's got latent') में की गई विवादित (ranveer allahbadia controversy) टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में हैं. इस शो के दौरान उन्होंने एक प्रतिभागी से आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिससे व्यापक आलोचना हुई

Read More

Salman Khan Luxury Watch Collection: स्टाइल और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन!

Prateik Babbar First Wife: Prateik की पहली पत्नी Sanya Sagar के साथ शादी, तलाक और अब गोवा में नई जिंदगी

Kareena Bipasha fight:इस फिल्म में Kareena Kapoor और Bipasha Basu में कॉस्ट्यूम को लेकर छिड़ी थी जंग

Randhir Kapoor Love Story:जब Randhir ने पहली नजर में पत्नी Babita से किया प्यार, लेकिन बाद में बोले 'मैं तो टाइमपास ...'"

Advertisment
Latest Stories