Advertisment

Ranveer Singh: 'कांतारा' विवाद में रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

ताजा खबर: Ranveer Singh: रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु में फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ में एक्टर ऋषभ शेट्टी के किरदार की नकल करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.

New Update
Ranveer Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक नए कानूनी विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु में उनके खिलाफ फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) में एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के किरदार की नकल करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. बुधवार, 28 जनवरी को दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रणवीर सिंह के कथित कृत्यों से पवित्र दैव परंपरा का अपमान और उपहास हुआ है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि देवता को भूत कहे जाने को ईशनिंदा बताते हुए इसे हिंदू धार्मिक आस्थाओं और परंपराओं का गंभीर अपमान माना गया है.

Advertisment

Ranveer Singh: कांतारा देवी को लेकर दिए बयान पर रणवीर सिंह ने मांगी माफी

शिकायतकर्ता ने क्या आरोप लगाए?

आपको बता दें रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले ने कहा कि यह काम "जानबूझकर, जानबूझकर और गलत इरादे से किया गया था, जिसका मकसद न सिर्फ उनके लाखों हिंदू भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था, बल्कि समाज में धर्म के आधार पर अलग-अलग ग्रुप्स के बीच दुश्मनी, नफरत और वैमनस्य को बढ़ावा देना था, और चावुंडी दैव के प्रति उनकी धार्मिक मान्यताओं का अपमान करना था, जिससे एक पवित्र परंपरा का अनादर हुआ और सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ा". वहीं शिकायत में कहा गया है. FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196, 299 और 302 के तहत दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला? (Rishab Shetty Kantara Daiva scene)

दरअसल, रणवीर सिंह ने IFFI 2025 के दौरान कंतारा में ऋषभ की परफॉर्मेंस की तारीफ की. रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी को लेकर कहा कि, "मैंने थिएटर में कंतारा चैप्टर 1 देखा और ऋषभ ने क्या शानदार परफॉर्मेंस दी.(Ranveer Singh refers to Chavundi Daiva as ‘female ghost’) खासकर जब फीमेल घोस्ट (चामुंडी देव) आपके शरीर में एंटर करती है. वह शॉट कमाल का था." फिर उन्होंने सीन की नकल की, जिसको देखकर ऋषभ हस पड़े. वहीं रणवीर ने ऑडियंस से यह भी पूछा कि क्या वे उन्हें कंतारा 3 में देखना चाहेंगे. उन्होंने फैंस से यह मैसेज ऋषभ तक पहुंचाने की रिक्वेस्ट की.

Bharti Singh: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने दूसरे बेटे का नाम किया रिवील

रणवीर सिंह ने मांगी थी माफी?  (Ranveer Singh apologizes for Kantara mimicry controversy)

ranveer

इस बीच, रणवीर सिंह ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. एक्टर ने लिखा, “मेरा मकसद फिल्म में ऋषभ की शानदार परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था. हर एक्टर, मुझे पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं. मैंने हमेशा अपने देश के हर कल्चर, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है. अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं”.

Border 2 Box Office Collection Day 5: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल!

कौन हैं रणवीर सिंह? (Who is Ranveer Singh?)

रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और विवादास्पद अभिनेताओं में से एक हैं। वर्ष 2010 में फिल्म ‘बंधिनी बाँध’ से डेब्यू करने वाले रणवीर ने ‘गुल्ली बॉय’, ‘पद्मावत’, ‘सिम्बा’, ‘83’ और ‘जय भीम’ जैसी फिल्मों से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है। अपने बोल्ड फैशन सेंस और बेबाक बयानों के लिए भी वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

Vijay Jana Nayagan: हाईकोर्ट ने 'जन नायकन' की रिलीज का आदेश किया रद्द

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. रणवीर सिंह किस वजह से विवाद में आए हैं? (Why is Ranveer Singh facing controversy?)

उत्तर: रणवीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी के किरदार की नकल की, जिससे दैव परंपरा का अपमान हुआ.

Q2. रणवीर सिंह के खिलाफ FIR कहां दर्ज हुई है? (Where has the FIR against Ranveer Singh been filed?)

उत्तर: उनके खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है.

Q3. FIR में क्या आरोप लगाए गए हैं? (What are the allegations mentioned in the FIR?)

उत्तर: आरोप है कि उनके कथित कृत्यों से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और पवित्र परंपराओं का मज़ाक उड़ाया गया.

Q4. दैव परंपरा क्या है? (What is the Daiva tradition?)

उत्तर: दैव परंपरा कर्नाटक की एक प्राचीन और पवित्र लोक-धार्मिक परंपरा है, जिसे कंतारा फिल्म में दिखाया गया था.

Q5. क्या रणवीर सिंह ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया दी है? (Has Ranveer Singh reacted to the allegations?)

उत्तर: फिलहाल रणवीर सिंह की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Tags : kantara 2 story | film Kantara | Film Kantara Chapter 1 | Ranveer SIngh movie | ranveer singh mimicry 

Advertisment
Latest Stories