/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/ranveer-singh-2025-12-02-13-14-21.jpg)
Ranveer Singh: गोवा में आयोजित IFFI 2025 में रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कंतारा’ के एक सीक्वेंस (Kantara Daiva scene) को मज़ाकिया अंदाज़ में दोहराते हुए चामुंडी दैव (Kantara Daiva scene) को “फीमेल घोस्ट” कह दिया. एक्टर का यह कमेंट लोगों को रास नहीं आया और कन्नड़ समुदाय ने इसे अपनी आस्था का अपमान बताया. वहीं बढ़ते विवाद के बीच सोशल मीडिया पर रणवीर से तुरंत माफी मांगने की आवाजें उठने लगीं. ट्रोलिंग के बीच अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh apologizes for Kantara mimicry controversy) ने इस विवाद को लेकर माफी मांगी हैं.
Rishab Shetty: IFFI में रणवीर सिंह ने उतारी ‘कांतारा’ सीन की नकल, विवादों में घिरे एक्टर
रणवीर सिंह ने मांगी माफी (Ranveer Singh apologises)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/ranveer-singh-2025-12-02-13-05-01.jpg)
आपको बता दें कि आज, 2 दिसंबर को रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'कंतारा: ए लेजेंड चैप्टर-1' के पवित्र दैव सीन की नकल करने के लिए ऑफिशियल माफी मांगी. उनकी पोस्ट में लिखा “मेरा मकसद फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था. हर एक्टर, मुझे पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा जैसा उन्होंने किया,(Rishab Shetty Kantara Daiva scene) जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं. मैंने हमेशा अपने देश के हर कल्चर, ट्रेडिशन और विश्वास का बहुत सम्मान किया है. अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है, तो मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं”.
यहां से शुरु हुआ था मामला (Rishab Shetty Kantara Daiva scene)
At the Goa Film Festival, this Bollywoodiya bhand Ranveer Singh referred to Maa Chamunda Devi as a “Female Ghost.”
— Indrajit (@Lotus_indrajit) December 1, 2025
Maa Chamunda is the Kuldevi of millions of devotees across India,
Why is it always Hindus? Why doesn’t Bollywood dare to do this with other religions? pic.twitter.com/MzLc0N4Huw
दरअसल, रणवीर सिंह ने IFFI 2025 के दौरान कंतारा में ऋषभ की परफॉर्मेंस की तारीफ की. रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी को लेकर कहा कि, "मैंने थिएटर में कंतारा चैप्टर 1 देखा और ऋषभ ने क्या शानदार परफॉर्मेंस दी.(Ranveer Singh refers to Chavundi Daiva as ‘female ghost’) खासकर जब फीमेल घोस्ट (चामुंडी देव) आपके शरीर में एंटर करती है. वह शॉट कमाल का था." फिर उन्होंने सीन की नकल की, जिसको देखकर ऋषभ हस पड़े. वहीं रणवीर ने ऑडियंस से यह भी पूछा कि क्या वे उन्हें कंतारा 3 में देखना चाहेंगे. उन्होंने फैंस से यह मैसेज ऋषभ तक पहुंचाने की रिक्वेस्ट की.
रणवीर सिंह की बातें सुनकर भड़के यूजर्स
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/ranveer-singh-2025-12-01-17-29-21.jpg)
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रणवीर सिंह की आलोचना करनी शुरु कर दी. एक यूजर ने लिखा, "प्रिय रणवीर सिंह, आपको भगवान और भूत में फ़र्क नहीं पता. चावुंडी एक देवी हैं, भूत नहीं. और आप स्टेज पर उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं." दूसरे ने लिखा, "ईमानदारी से, मुझे यह काफी ऑफेंसिव लगा. रणवीर को बेहतर पता होना चाहिए" तीसरे यूज़र ने कमेंट किया, "यह देवियों का खुला अपमान है".
इस दिन रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर'? (Dhurandhar movie release date)
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द 'धुरंधर' में नजर आएंगे. आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं. जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, धुरंधर में ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज (Dhurandhar movie release date) होने वाली है.
Dhurandhar Trailer: Ranveer Singh स्टारर धुरंधर का धुंआधार ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म 'धुरंधर' की कहानी क्या है? (Dhurandhar movie Story)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/30/dhurandhar-2025-09-30-10-45-52.jpg)
फिल्म 'धुरंधर' सच्ची घटनाओं पर आधारित है. हालांकि कहानी अभी साफ नहीं है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि रणवीर सिंह एक अंडरकवर जासूस का रोल करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में पाकिस्तान में भारत के स्पेशल एजेंट्स की बहादुरी दिखाई जाएगी. फिल्म को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर. माधवन लीड रोल में नज़र आएंगे.
Dhurandhar: क्यों दो पार्ट में रिलीज होगी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’?
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. रणवीर सिंह को माफ़ी क्यों मांगनी पड़ी? (. What incident led to Ranveer Singh’s apology?)
IFFI 2025 में रणवीर सिंह ने कांतारा: चैप्टर 2 के दैवा सीन की नकल की और चामुंडी दैवा को “महिला भूत” कह दिया, जिससे लोग नाराज़ हो गए.
2. लोग इससे आहत क्यों हुए? (Why did people get offended?)
दैवा परंपरा कर्नाटक में बेहद पवित्र मानी जाती है. लोगों ने महसूस किया कि रणवीर ने उनकी संस्कृति और आस्था का मज़ाक उड़ाया.
3. यह घटना कहाँ हुई? (Where did the incident take place?)
यह घटना गोवा में आयोजित IFFI 2025 के दौरान हुई.
4. रणवीर पर क्या आरोप लगे? (What was the main criticism against Ranveer Singh?)
उन पर क्षेत्रीय परंपराओं का अपमान करने और एक पवित्र प्रतीक को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगा.
5. रणवीर सिंह ने माफ़ी में क्या कहा? (What did Ranveer Singh say in his apology?)
उन्होंने कहा कि उनका किसी की भावनाएँ आहत करने का इरादा नहीं था और उन्होंने अपनी टिप्पणी पर खेद जताया.
Tags : Ranveer Singh film | Dhurandhar Movie Trailer Review | Dhurandhar Title Track
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)