Advertisment

Ranveer Singh ने Deepika Padukone संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक्सपीरियंस अबू धाबी के साथ मिलकर एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस बीच रणवीर ने दीपिका के साथ काम करने के अनुभव पर बात की है.

New Update
Ranveer Singh Deepika Padukone
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ranveer Singh: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हमेशा अपनी फिल्मों के ज़रिए दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों में साथ देखा गया. अब यह स्टार कपल एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि दोनों ने एक्सपीरियंस अबू धाबी के साथ मिलकर एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. दीपिका को अमीरात की नई ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इस बीच रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका के साथ काम करने के अनुभव पर खुलकर बात की है.

Advertisment

Dhurandhar Title Track: Ranveer Singh की फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज

दीपिका के साथ काम करने पर बोले रणवीर सिंह (Ranveer Singh on working with Deepika)

ranveer singh and deepika padukoneदरअसल, अपने हालिया इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के बारे में बात (Ranveer Singh on working with Deepika) करते हुए कहा कि, "मुझे दीपिका के साथ काम करना बहुत पसंद है. हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद स्वाभाविक है. उनमें एक प्रामाणिकता है जो अनमोल है. यह दर्शकों के साथ सचमुच जुड़ जाती है".

रणवीर सिंह ने कहीं ये बात

ranveer singh and deepika padukone

वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए रणवीर सिंह ने आगे कहा, "भारतीय यात्री भावनात्मक रूप से प्रेरित होते हैं. वे ऐसी कहानियाँ और अनुभव चाहते हैं जो उन्हें आत्मिक स्तर पर कुछ महसूस कराएं. जब वे हमें साथ में किसी जगह की खोज करते हुए देखते हैं, तो उन्हें इस बात की संभावना नजर आती है कि कैसे दो लोग पूरी तरह से जी सकते हैं, खूबसूरत पलों का अनुभव कर सकते हैं और यादें बना सकते हैं".

Yami Gautam ने Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड का किया समर्थन

रणवीर सिंह के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं दीपिका (Deepika is excited to work with Ranveer Singh)

ranveer singh deepika padukone

इसके साथ- साथ रणवीर सिंह ने आगे शेयर बताया कि जब यह तय हुआ कि वे एक बार फिर साथ काम करेंगे, तो दीपिका कितनी उत्साहित हो गई. एक्टर ने कहा, "वह हमेशा उस जगह की मेरे ट्रेवल की तस्वीरें और वीडियो देखा करती थीं और कहती थीं, 'यह बहुत शानदार लग रहा है! मुझे इसे देखना और अनुभव करना बहुत अच्छा लगेगा!' इसलिए, आखिरकार उनके साथ उस जगह की खोज करना कुल मिलाकर खास रहा है. मैं हकीकत में किसी एक पल को नहीं चुन सकता. कई खास पल रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि हमने अभी तो बस शुरुआत ही की है. अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है."

Deepika Padukone on Dua: दुआ की प्राइवेसी को लेकर Deepika Padukone ने लिया ये बड़ा फैसला, एक्ट्रेस ने बताई वजह!

2024 में दीपिका और रणवीर ने किया था बेटी का स्वागत (Deepika and Ranveer welcomed their daughter in 2024) 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध गए. इस जोड़े ने इटली के लेक कोमो में दो समारोहों में शादी की. पहली शादी पारंपरिक कोंकणी रीति-रिवाज से हुई और उसके बाद सिंधी रीति-रिवाज से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर, 2024 को माता-पिता बने, जब उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया.

'किंग' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone will be seen in 'King')

King film

इस बीच अगर हम बात वर्कफ्रंट (Deepika Padukone Workfront) की करें तो दीपिका पादुकोण शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'किंग' (King) में नजर आएंगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ काम करने पर क्या कहा?

A. रणवीर सिंह ने कहा कि दीपिका के साथ काम करना हमेशा प्रेरणादायक और आसान होता है क्योंकि दोनों एक-दूसरे की क्रिएटिव ऊर्जा को समझते हैं.

Q2. क्या रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असली में भी मदद करती है?

A. हाँ, रणवीर ने माना कि उनकी रियल लाइफ बॉन्डिंग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को और बेहतर बनाती है.

Q3. दोनों को आखिरी बार किस फिल्म में साथ देखा गया?

A. दोनों को हाल ही में “सिंघम अगेन” में साथ देखा गया था.

Q4. क्या रणवीर और दीपिका ने किसी नए प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है?

A. हाँ, दोनों ने हाल ही में “Experience Abu Dhabi” के लिए एक साथ काम किया है.

Q5. क्या रणवीर दीपिका के साथ और काम करना चाहेंगे?

A. रणवीर ने कहा कि अगर कहानी और मौका अच्छा हो, तो वे हमेशा दीपिका के साथ काम करना पसंद करेंगे.

Tags : ranveer singh | Ranveer Singh film | Deepika Padukone | Deepika Padukone film

Advertisment
Latest Stories