Advertisment

Rashmika Mandanna ने दिखाई सगाई की रिंग, विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर लगा पक्का ठप्पा?

ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं.

New Update
Rashmika Mandanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों की सगाई (Engagement) की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और हर जगह से दोनों को बधाई संदेश मिलने लगे. हालांकि अब तक इस कपल ने आधिकारिक रूप से कोई तस्वीर साझा नहीं की है, लेकिन रश्मिका की एक ताजा इंस्टाग्राम रील ने इन खबरों को और हवा दे दी है.

Advertisment

Read More: Dostana 2 Cast Reboot:‘दोस्ताना 2’ में नई जोड़ी की एंट्री! जान्हवी कपूर की जगह अब दिखेंगी ये एक्ट्रेस

 रश्मिका मंदाना की रिंग बनी चर्चा का विषय

रश्मिका ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पालतू डॉग ‘ऑरा’ के साथ खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में रश्मिका का मूड बेहद खुशमिजाज था, लेकिन फैंस की नजर उनके हाथ में चमकती हुई एंगेजमेंट रिंग पर टिक गई. इस डायमंड रिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय देवरकोंडा की टीम ने पुष्टि की है कि “डियर कॉमरेड” (Dear Comrade) फेम ये जोड़ी अब आधिकारिक रूप से सगाई कर चुकी है. यह पहली बार था जब नेटिज़न्स ने रश्मिका के हाथ में यह रिंग देखी. रिंग का डिजाइन बेहद क्लासी और खूबसूरत है, जो उनके प्यार का प्रतीक लगता है.

Read More :Kriti Sanon On Karva Chauth: कृति सेनन ने करवाचौथ पर अपने हाथों से लगाई मां को मेहंदी

रश्मिका का कैप्शन और गाना बना खास

Rashmika Mandanna

इस वीडियो के साथ रश्मिका ने कैप्शन में लिखा,“ये फिल्म का पहला गाना था जो मैंने शूटिंग के दौरान सुना था और अब तक इससे प्यार है! और क्या हम इस बात पर बात कर सकते हैं कि ऑरा भी मेरे साथ वाइब कर रही है?”यह गाना उनकी आने वाली फिल्म “थम्मा” (Thamma) का है, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे. फिल्म का सॉन्ग “रहें ना रहें हम” हाल ही में रिलीज हुआ है. कुछ दिन पहले रश्मिका ने फिल्म के पहले गाने “तुम मेरे ना हुए” की शूटिंग की यादें भी साझा की थीं.

Read More : Bigg Boss 19 Episode Highlights: बिग बॉस 19 में मालती-तान्या की बहस ने मचाया बवाल, कप्तानी टास्क में आया नया ट्विस्ट

 रश्मिका और विजय का रिश्ता

 Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों ने साथ में गीता गोविंदम (2018) और डियर कॉमरेड (2019) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. तभी से दोनों के रिश्ते की चर्चा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा जगत में रही है.हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनके बॉन्डिंग और साथ में देखे जाने से फैंस को हमेशा कुछ न कुछ संकेत मिलते रहे. अब खबरों के मुताबिक, यह कपल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.

FAQ

Q1. क्या रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई हो गई है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हां, दोनों ने हाल ही में सगाई की है.

Q2. क्या रश्मिका ने अपनी रिंग दिखाई है?

हां, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम रील में एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की है.

Q3. दोनों की शादी कब होने वाली है?

बताया जा रहा है कि दोनों फरवरी 2026 में शादी करेंगे.

Q4. रश्मिका की अगली फिल्म कौन सी है?

रश्मिका की आने वाली फिल्म “थम्मा” है, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे.

Read More : Kurukshetra Netflix: नेटफ्लिक्स पर आ रही है ‘कुरुक्षेत्र’, 18 योद्धाओं की नज़र से दिखेगा धर्मयुद्ध

Rashmika Mandanna news | rashmika mandanna movie |Vijay-Rashmika Wedding

Advertisment
Latest Stories