/mayapuri/media/media_files/2025/05/20/S1pN0vKgZgy6EuZE6cMg.jpg)
ताजा खबर: टीवी की दुनिया में अपनी मासूमियत, खूबसूरती और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री रीम शेख आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 'तुझसे है राब्ता' और 'फ़ना: इश्क़ में मरजावां' जैसे धारावाहिकों से घर-घर में पहचानी जाने वाली रीम को हम अक्सर मुस्कुराते और चुलबुले अंदाज़ में देखते हैं. लेकिन हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रीम शेख ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कुछ ऐसे दर्दनाक राज़ खोले, जिसने हर किसी को चौंका दिया.
माता-पिता के तलाक पर तोड़ी चुप्पी
रीम शेख ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि उनके माता-पिता का तलाक चार साल पहले हो गया था. उन्होंने बताया कि ये बातें अब अतीत की हो चुकी हैं, लेकिन लोग अब भी उनके निजी जीवन को लेकर अफवाहें फैलाते रहते हैं. रीम ने कहा,"हां, मेरे माता-पिता का तलाक हो चुका है. अब लोग इस बारे में बातें करना बंद कर सकते हैं. ये बात हमें कब की पीछे छोड़ दी है, लेकिन लोग अब भी रुके नहीं हैं."
बचपन में झेली घरेलू हिंसा
रीम शेख ने अपने बचपन की कड़वी यादें भी साझा कीं. उन्होंने बताया कि वह अक्सर घर में ऊंची आवाज़ें, गुस्से से भरे चेहरे और तनावपूर्ण माहौल देखती थीं. इन सबका असर उनकी मानसिक स्थिति पर पड़ा और वह कम उम्र में ही एक भावनात्मक संघर्ष से गुज़रीं. रीम ने बताया,"जब मैं बच्ची थी, तो मेरे आसपास का माहौल हमेशा गुस्से और तनाव से भरा रहता था. मैंने वो आक्रोश महसूस किया और वो मुझमें भी आ गया. मेरे लिए किसी से बात करना बहुत मुश्किल होता था."
मां के लिए प्यार और सम्मान
इसी इंटरव्यू में रीम ने अपनी मां के प्रति सम्मान और प्यार जताया. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उनके लिए कई त्याग किए हैं और वह अब कोशिश कर रही हैं कि उन्हें वही प्यार और सम्मान वापस दें. उन्होंने कहा,"मुझे इस बात का बहुत पछतावा है कि मैंने बहुत देर से यह महसूस किया कि मेरी मां ने मेरे लिए क्या-क्या कुर्बानियां दी हैं. अब मैं उन्हें वो सब देना चाहती हूं, जिसकी वो हकदार हैं."
सोशल मीडिया ट्रोलिंग और अफवाहें
रीम ने यह भी बताया कि उनकी मां को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है क्योंकि वह रीम के कपड़े पहनती हैं. इस पर उन्होंने कहा कि दोनों की हाइट और साइज एक जैसी है, तो इसमें गलत क्या है? उन्होंने अपनी सौतेली बहन के बारे में भी बात की, जो उनकी मां की दूसरी संतान हैं और अब एयर होस्टेस के रूप में काम कर रही हैं.
Reem Shaikh | Reem Shaikh Age | Reem Shaikh Instagram | Reem Shaikh TV Shows | Reem Shaikh Parents | Reem Shaikh news
Read More
Randeep Hooda बनाएंगे ‘operation khukri ’ पर फिल्म, निभाएंगे मेजर जनरल पुनिया का दमदार किरदार
Cannes 2025 में Urvashi Rautela का जलवा: नए लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, फैंस बोले - 'कांस की रानी'
OMG 3 पर काम शुरू? Akshay Kumar और निर्देशक अमित राय के बीच हुई मीटिंग
jacqueliene fernandez :Cannes 2025 में जैकलीन फर्नांडिस का जलवा: नीले गाउन में बिखेरा हुस्न का जादू