Advertisment

The Roshans Success Party में रेखा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, दिखे कई सितारे

ताजा खबर: पिछले महीने ott प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'The Roshans' को मिले अच्छे रिस्पोंस को सेलेब्रेट करने के लिए रोशन परिवार ने 16 फरवरी को.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
roshan sucess party
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पिछले महीने ott प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'The Roshans' को मिले अच्छे  रिस्पोंस  को सेलेब्रेट करने के लिए रोशन परिवार ने 16 फरवरी को 'The Roshans' Success Party का आयोजन किया गया. जहाँ सिनेमा जगत के कई बड़े सितारों को देखा गया. कौन- कौन इस पार्टी में शामिल हुआ, आइये  जानते हैं. 

रोशन परिवार

roshan family
इस पार्टी में पूरा रोशन परिवार राकेश रोशन, राजेश रोशन, ऋतिक रोशन, सुनैना रोशन, पिंकी रोशन, पशमीना रोशन और 'The Roshans' के निर्देशक व प्रोड्यूसर शशि और अनु रंजन देखे गए. 

ऋतिक रोशन

hrithik roshan
बॉलीवुड के फेमस डांसिंग स्टार व एक्टर ऋतिक रोशन 'The Roshans' Success Party में डैशिंग लुक में पहुंचे. ग्रीन शर्ट पर ब्लैक जैकेट डाले एक्टर खूब जच रहे थे. इसके साथ उन्होंने ब्लैक जीन्स और फॉर्मल शूज पेयर किए थे. 

रेखा 

rekha
दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपनी खूबसूरती और चार्म के लिए पहचानी जाती हैं. ‘द रोशंस’ की पार्टी में उन्होंने अपने लुक से महफिल लूट ली. रेखा सफेद और काले रंग के आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने अपने साथ एक गोल्डन स्लिंग बैग कैरी किया था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.

सबा आज़ाद

saba azaad
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री सबा आज़ाद भी  इस इवेंट में शामिल हुई. उन्होंने ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की थी, जिसमें वह  बेहद खूबसूरत लग रही थी.

पशमीना रोशन

Pashmina Roshan
पार्टी में पशमीना रोशन भी किसी से कम नहीं लगीं. ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन और हील्स पहने नज़र आई.   

भूषण कुमार 


इस सक्सेस पार्टी में T- सीरीज के मालिक भूषण कुमार रेड शर्ट में पहुंचे. 

जावेद अख्तर और शबाना आज़मी

Javed Akhtar and Shabana Azmi
इस सक्सेस पार्टी में जावेद अख्तर और शबाना आज़मी  भी देखे गए. उन्होंने इस पार्टी में चार चांद लगा दिए. 

वाणी कपूर

vani kapoor
ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर’ में काम करने वाली एक्ट्रेस  वाणी कपूर भी इस पार्टी में शामिल हुई. वह  इस पार्टी में वाइट आउटफिट में पहुंची थी. 

महिमा चौधरी 

mahima chaudhry
इस पार्टी में महिमा चौधरी जॉर्जट डिजाइनर टॉप के साथ साटिन का प्लाजो पहनकर आई थी. कर्ली हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ वे खूब जच रही थीं.

जीतेंद्र 

jitendra
दिग्गज अभिनेता और राकेश रोशन के करीबी दोस्त जीतेंद्र भी रोशन परिवार के साथ जश्न में शामिल हुए. इस  मौके पर उन्होंने मेहरून ब्लेजर पहना था. 

सिमी ग्रेवाल

Simi Garewal
मशहूर होस्ट एंड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल भी इस पार्टी में  वाइट ड्रेस में नज़र आईं. 

जैकी और टाइगर श्रॉफ 

jaccky shroff
बाप-बेटे की जोड़ी जैकी और टाइगर श्रॉफ 'The Roshans' Success पार्टी में एकसाथ  पहुंचे. इस दौरान जैकी हर इवेंट  की तरह एक पौधा लेकर आए. इस दौरान दोनों ही एक्टर ब्लैक आउटफिट में थे. 

मल्लिका शेरावत

Mallika Sherawat
इस  पार्टी में  हॉट एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत रेड ऑफ-शोल्डर गाउन में पहुंची. वह  इस ड्रेस में हमेशा की तरह बेहद  हॉट लग रही थी.

अमीषा पटेल 

amisha patel
कहो न प्यार है कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल  को भी इस पार्टी में देखा गया. इस मौके पर उन्होंने  एनिमल प्रिंट ड्रेस पहनी थी. 

नीतू कपूर 

neetu kapoor
'The Roshans' Success पार्टी में अभिनेत्री नीतू कपूर भी मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने ग्रीन एंड ब्लैक आउटफिट पहना था. 

उदित नारायण

udit narayan
हाल ही में विवादों में फंसे सिंगर उदित नारायण भी रोशन्स की सक्सेस पार्टी में लेवेंडर कलर का सूट पहने पहुंचे. 


‘द रोशन्स’ की पार्टी में  इन सितारों के अलावा रमेश तौरानी, गिरीश कुमार, कुमार एस तौरानी, अनुपम खेर, आदित्य सील, अनुष्का रंजन, आकाश रंजन, सिद्धार्थ आनंद, आनंद पंडित, डेविड धवन, योगेश लखानी और पद्मिनी कोल्हापुरे  ने भी शिरकत की.  

आपको बता दें कि रोशन की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी 2025 से स्ट्रीम हुई थी. इसमें रोशन परिवार ने अपने वर्षों के संघर्ष और जीत के बारे में बताया है. 

By- priyanka yadav

 

Advertisment
Latest Stories