/mayapuri/media/media_files/2025/02/17/3AENaWA8AmLcTeFAuLxT.jpg)
पिछले महीने ott प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'The Roshans' को मिले अच्छे रिस्पोंस को सेलेब्रेट करने के लिए रोशन परिवार ने 16 फरवरी को 'The Roshans' Success Party का आयोजन किया गया. जहाँ सिनेमा जगत के कई बड़े सितारों को देखा गया. कौन- कौन इस पार्टी में शामिल हुआ, आइये जानते हैं.
रोशन परिवार
इस पार्टी में पूरा रोशन परिवार राकेश रोशन, राजेश रोशन, ऋतिक रोशन, सुनैना रोशन, पिंकी रोशन, पशमीना रोशन और 'The Roshans' के निर्देशक व प्रोड्यूसर शशि और अनु रंजन देखे गए.
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के फेमस डांसिंग स्टार व एक्टर ऋतिक रोशन 'The Roshans' Success Party में डैशिंग लुक में पहुंचे. ग्रीन शर्ट पर ब्लैक जैकेट डाले एक्टर खूब जच रहे थे. इसके साथ उन्होंने ब्लैक जीन्स और फॉर्मल शूज पेयर किए थे.
रेखा
दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपनी खूबसूरती और चार्म के लिए पहचानी जाती हैं. ‘द रोशंस’ की पार्टी में उन्होंने अपने लुक से महफिल लूट ली. रेखा सफेद और काले रंग के आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने अपने साथ एक गोल्डन स्लिंग बैग कैरी किया था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.
सबा आज़ाद
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री सबा आज़ाद भी इस इवेंट में शामिल हुई. उन्होंने ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
पशमीना रोशन
पार्टी में पशमीना रोशन भी किसी से कम नहीं लगीं. ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन और हील्स पहने नज़र आई.
भूषण कुमार
इस सक्सेस पार्टी में T- सीरीज के मालिक भूषण कुमार रेड शर्ट में पहुंचे.
जावेद अख्तर और शबाना आज़मी
इस सक्सेस पार्टी में जावेद अख्तर और शबाना आज़मी भी देखे गए. उन्होंने इस पार्टी में चार चांद लगा दिए.
वाणी कपूर
ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर’ में काम करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर भी इस पार्टी में शामिल हुई. वह इस पार्टी में वाइट आउटफिट में पहुंची थी.
महिमा चौधरी
इस पार्टी में महिमा चौधरी जॉर्जट डिजाइनर टॉप के साथ साटिन का प्लाजो पहनकर आई थी. कर्ली हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ वे खूब जच रही थीं.
जीतेंद्र
दिग्गज अभिनेता और राकेश रोशन के करीबी दोस्त जीतेंद्र भी रोशन परिवार के साथ जश्न में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने मेहरून ब्लेजर पहना था.
सिमी ग्रेवाल
मशहूर होस्ट एंड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल भी इस पार्टी में वाइट ड्रेस में नज़र आईं.
जैकी और टाइगर श्रॉफ
बाप-बेटे की जोड़ी जैकी और टाइगर श्रॉफ 'The Roshans' Success पार्टी में एकसाथ पहुंचे. इस दौरान जैकी हर इवेंट की तरह एक पौधा लेकर आए. इस दौरान दोनों ही एक्टर ब्लैक आउटफिट में थे.
मल्लिका शेरावत
इस पार्टी में हॉट एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत रेड ऑफ-शोल्डर गाउन में पहुंची. वह इस ड्रेस में हमेशा की तरह बेहद हॉट लग रही थी.
अमीषा पटेल
कहो न प्यार है कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल को भी इस पार्टी में देखा गया. इस मौके पर उन्होंने एनिमल प्रिंट ड्रेस पहनी थी.
नीतू कपूर
'The Roshans' Success पार्टी में अभिनेत्री नीतू कपूर भी मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने ग्रीन एंड ब्लैक आउटफिट पहना था.
उदित नारायण
हाल ही में विवादों में फंसे सिंगर उदित नारायण भी रोशन्स की सक्सेस पार्टी में लेवेंडर कलर का सूट पहने पहुंचे.
‘द रोशन्स’ की पार्टी में इन सितारों के अलावा रमेश तौरानी, गिरीश कुमार, कुमार एस तौरानी, अनुपम खेर, आदित्य सील, अनुष्का रंजन, आकाश रंजन, सिद्धार्थ आनंद, आनंद पंडित, डेविड धवन, योगेश लखानी और पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी शिरकत की.
आपको बता दें कि रोशन की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी 2025 से स्ट्रीम हुई थी. इसमें रोशन परिवार ने अपने वर्षों के संघर्ष और जीत के बारे में बताया है.
By- priyanka yadav