/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/republic-day-2026-01-22-18-12-45.jpeg)
Republic Day: हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 के मौके पर देशभर में देशभक्ति का जज़्बा अपने चरम पर होता है और यह दिन पूरे गर्व व उत्साह के साथ मनाया जाता है. बॉलीवुड ने भी समय-समय पर ऐसी फिल्में दी हैं, जिनमें देश के लिए त्याग, साहस और समर्पण की प्रेरणादायक कहानियां दिखाई गई हैं. खास बात यह है कि कई महिला प्रधान फिल्में भी बड़े पर्दे पर आई हैं, जो यह साबित करती हैं कि नारीशक्ति देश की रक्षा और सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. ये फिल्में न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि हर भारतीय के मन में अपने देश के लिए गर्व और सम्मान की भावना को भी और मजबूत करती हैं.
Dhoom 4: क्या धूम 4 से YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री लेंगी रानी मुखर्जी?
‘राज़ी’
राज़ी 2018 की हिन्दी फिल्म है.आलिया भट्ट ने राज़ी से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, क्योंकि इसे उनकी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है. उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान एक युवा भारतीय जासूस, सहमत खान का रोल किया था. आलिया ने एक ऐसी महिला का रोल किया है जो एक पाकिस्तानी ऑफिसर से शादी करती है और इंटेलिजेंस इकट्ठा करती है, जो युद्ध के दौरान बहुत जरूरी साबित हुई.
2. ‘नाम शबाना’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/naam-shabana-2026-01-22-17-51-39.jpg)
नाम शबाना अक्षय कुमार की बेबी का प्रीक्वल है. तापसी पन्नू ने एक कॉलेज गर्ल का रोल किया है जो अपने बॉयफ्रेंड के मारे जाने के बाद अंडरकवर एजेंट बन जाती है. उसे एक ग्लोबल आर्म्स डीलर को मारने के मिशन पर भेजा जाता है. नाम शबाना एक 2017 भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो शिवम नायर द्वारा निर्देशितऔर नीरज पांडे द्वारा लिखित है . यह फिल्म2015 की फिल्म बेबी का प्रीक्वल है जिसमें तापसी पन्नू शबाना खान की भूमिका को दोहरा रही हैं.
Akshay Kumar Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अक्षय कुमार?
3. ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/manikarnika-2026-01-22-17-51-58.jpg)
मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और एक फ्रीडम फाइटर की कहानी है जो अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गईं. कंगना रनौत ने टाइटल कैरेक्टर को बहुत अच्छे से निभाया है. इस फिल्म का स्क्रीनप्ले ‘बाहुबली’ के राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है. फिल्म के कॉस्ट्यूम नीता लुल्ला ने डिजाइन किए हैं.
4. ‘आर्टिकल 370’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/article-370-2026-01-22-17-52-18.jpg)
यामी गौतम की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस में से एक आर्टिकल 370 में देखी गई थी. वह एक इंटेलिजेंस ऑफिसर, ज़ूनी हक्सर का रोल करती हैं, जिसे कश्मीर में हिंसा खत्म करने के लिए एक सीक्रेट मिशन सौंपा जाता है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. आर्टिकल 370आदित्य सुहास जंभले द्वारा निर्देशित 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिन्होंने आदित्य धर, जंभले, मोनल ठाकर और अर्जुन धवन के साथ फिल्म का सह-लेखन किया था. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित इस फिल्म में स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल और किरण करमरकर के साथ यामी गौतम धर और प्रियामणि हैं.
5. ‘तेजस’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/tejas-2026-01-22-17-52-34.jpg)
‘तेजस’ कंगना रनौत की एक और देशभक्ति वाली फ़िल्म हैं. फ़िल्म में वह विंग कमांडर तेजस गिल का रोल कर रही हैं, जो एक भारतीय जासूस को बचाने के मिशन पर जाती हैं. यह फ़िल्म डिफ़ेंस फ़ोर्स की सभी महिला ऑफ़िसर्स को एक ट्रिब्यूट है. तेजस यह एक 2023 की भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा ये निर्मित है.
Gauri Spratt: Aamir Khan ने गर्लफ्रेंड गौरी संग शादी पर किया बड़ा खुलासा
6. ‘मैरी कॉम’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/mary-kom-2026-01-22-17-52-55.jpg)
यह एक ऑटोबायोग्राफ़िकल फ़िल्म है जो भारतीय बॉक्सर एमसी मैरी कॉम की इंस्पायरिंग लाइफ़ जर्नी पर बेस्ड है, जिन्होंने विमेंस वर्ल्ड एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप, एशियन विमेंस चैंपियनशिप, विमेंस वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई बार इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीते हैं. मैरी कॉम एक भारतीय हिन्दी बॉलीवुड फ़िल्म है जो 2014 में सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई थी जिसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था. यह एक जीवनी फ़िल्म है जो मुक्केबाज मैरी कॉम पर आधारित है जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने किया था.
Border 2: 'बॉर्डर 2' ने Varun Dhawan को कितना बदला?
7. ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/gunjan-saxena-2026-01-22-17-53-14.jpg)
जान्हवी कपूर ने फ़्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना का रोल किया है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में भारत की पहली महिला कॉम्बैट पायलट बनकर इतिहास रच दिया था. गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल 2020 में रिलीज़ हुई एक भारतीय हिंदी भाषा की जीवनीपरक ड्रामा फिल्म है , जिसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज़ के बैनर तले किया गया है.
8. ‘नीरजा’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/neerja-2026-01-22-17-53-27.jpg)
नीरजा कोई आम देशभक्ति वाली फिल्म नहीं है, लेकिन यह लिस्ट में इसलिए शामिल हुई क्योंकि इसमें एक एयर होस्टेस ने आतंकवादियों द्वारा हाईजैक की गई फ़्लाइट के यात्रियों की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी थी. यह फ़िल्म एयर होस्टेस नीरजा भनोट की सच्ची कहानी पर आधारित है. सोनम कपूर ने इसमें लीड रोल किया है. नीरजा का निर्देशन राम माधवानी ने किया हैं जबकि पटकथा लेखन का कार्य साइव्यन क़ौद्रस ने किया हैं एवं इसका निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले अतुल कशबेकर ने किया.
Tags : Janhvi Kapoor | Gunjan Saxena Movie | 26 January Republic Day | Celebrate this Republic Day | Happy Republic Day | Movies to Watch Republic Day
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)