/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/gauri-spratt-2026-01-22-12-13-42.jpeg)
Gauri Spratt: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों वह अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को डेट कर रहे हैं और हाल ही में दोनों ने साथ में दूसरे घर में शिफ्ट होने का फैसला किया है. इसी बीच आमिर खान ने शादी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है, जिसने एक बार फिर उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं को तेज कर दिया है.
Gauri Spratt से शादी कर चुके हैं Aamir Khan, एक्टर ने खुद किया खुलासा
क्या गौरी संग शादी करेंगे आमिर खान? (Aamir Khan and Gauri Spratt Wedding)
आपको बता दें कि आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा, "गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं. हमारा रिश्ता मजबूत है. हम पार्टनर हैं और साथ हैं. अगर शादी की बात करें तो मैंने गौरी से दिल में शादी कर ली है. अब आने वाले दिनों में मैं फैसला करूंगा कि इसे आधिकारिक तौर पर घोषित करना है या नहीं".
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/aamir-khan-2026-01-22-12-17-24.webp)
कौन हैं गौरी स्प्रैट? (Who is Gauri Spratt)
बता दें आमिर खान ने पिछले साल अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी खान को दुनिया से मिलवाया था. तब सभी हैरान रह गए थे. गौरी और आमिर एक-दूसरे को 25 सालों से जानते हैं. हालांकि, वे पिछले ढाई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. किरण राव से तलाक के बाद आमिर काफी अकेलापन महसूस कर रहे थे. उन्हें एक जीवनसाथी की जरूरत थी. इस तरह उन्हें गौरी का सहारा मिला. उन्होंने कहा था कि गौरी उन्हें बहुत अच्छे से समझती हैं. आमिर और गौरी के बीच उम्र का 12 साल का अंतर है. गौरी का भी पहले तलाक हो चुका है और उनका एक बेटा है.
इंटेंस लव स्टोरी में साथ दिखेंगे रोहित सराफ, राशा, नितांशी गोयल?
गौरी से गलती से मिले थे आमिर खान
इससे पहले आमिर खान ने स्वीकार किया था कि 2021 में किरण राव से तलाक के बाद, वह फिर से प्यार में पड़ने की तलाश में नहीं थे. आमिर खान ने कहा, "गौरी से मिलने से पहले, मुझे लगता था कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. इस उम्र में मुझे कौन मिलेगा? थेरेपी ने वास्तव में मुझे यह समझने में मदद की कि मुझे पहले खुद से प्यार करने की ज़रूरत है. मुझे ठीक होना था और अपने भावनात्मक स्वास्थ्य पर काम करना था. गौरी और मैं गलती से मिले. हम जुड़े, दोस्त बने और प्यार हो गया".
Mardaani 3: Nayanthara ने ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर को बताया ‘पूरी तरह से आग’
कितनी बार तलाक ले चुके हैं आमिर खान?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/reena-dutta-kiran-rao-2026-01-22-12-16-37.jpg)
आपको बता दें कि आपको बता दें आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 1986 में शादी कर ली थी. उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. आमिर खान और रीना दत्ता का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और साल 2002 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी. कपल ने एक बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम आज़ाद है. हालांकि, शादी के 16 साल बाद आमिर और किरण ने साल 2021 में अलग होने का फैसला किया. आज भी आमिर अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ अच्छे संबंध बनाए हुए हैं.
Jana Nayagan Movie Release: मद्रास HC बेंच ने जन नायकन सेंसर केस में ऑर्डर सुरक्षित रखा
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. क्या आमिर खान गौरी स्प्रैट से शादी करने जा रहे हैं? (Is Aamir Khan getting married to Gauri Spratt?)
आमिर खान ने शादी को लेकर बयान जरूर दिया है, लेकिन फिलहाल किसी शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
प्रश्न 2. गौरी स्प्रैट कौन हैं? (Who is Gauri Spratt?)
गौरी स्प्रैट आमिर खान की मौजूदा पार्टनर बताई जा रही हैं, जिनके साथ उनका नाम जुड़ रहा है.
प्रश्न 3. क्या आमिर खान और गौरी स्प्रैट साथ रह रहे हैं? (Are Aamir Khan and Gauri Spratt living together?)
जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों हाल ही में एक नए घर में साथ शिफ्ट हुए हैं.
प्रश्न 4. शादी को लेकर आमिर खान ने क्या कहा? (What did Aamir Khan say about marriage?)
आमिर खान ने हाल ही में शादी पर अपनी राय रखी, जिसके बाद उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं.
प्रश्न 5. आमिर और गौरी के रिश्ते को लेकर इतनी चर्चा क्यों है? (Why is their relationship making headlines?)
आमिर खान की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रहती है, और गौरी स्प्रैट के साथ उनका रिश्ता लोगों की दिलचस्पी बढ़ा रहा है.
Tags : Aamir Khan and Gauri Spratt Dating | Aamir Khan Married Gauri Spratt | Aamir Khan | aamir khan movies | Aamir Khan Girlfriend
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)