Advertisment

Raid 2 Song Nasha Out: Ajay Devgn की 'रेड 2' का पहला सॉन्ग 'Nasha' हुआ रिलीज, Tamannaah Bhatia के डांस ने मचाया बवाल

ताजा खबर: Raid 2 Song Nasha Out: अजय देवगन की रेड 2 का पहला सॉन्ग 'नशा' रिलीज हो गया हैं. सॉन्ग में तमन्ना भाटिया के शानदार डांस मूव्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Raid 2 Song Nasha Out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raid 2 Song Nasha Out: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) 'रेड' के सीक्वल (Raid 2) में आईआरएस अमय पटनायक (Amay Patnaik) के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस ने उल्टी गिनती गिनना शुरु कर दिया हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म रेड 2 का पहला सॉन्ग 'नशा '(Nasha) रिलीज कर दिया गया हैं. सॉन्ग में तमन्ना भाटिया के शानदार डांस मूव्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी.

सॉन्ग में तमन्ना भाटिया ने किया जबरदस्त डांस

आपको बता दें कि प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का स्पेशल गाना नशा (Raid 2 first Song Nasha)  लॉन्च किया. वीडियो में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया वाइट और गोल्डन कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है और बैकग्राउंड में बैकअप डांसर्स के साथ कैमरे के लिए आत्मविश्वास से पोज दे रही है. गाने में रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं. व्हाइट नॉइज कलेक्टिव द्वारा रचित यह गाना एक हाई-ऑक्टेन डांस नंबर है.तमन्ना भाटिया के इस एनर्जेटिक ट्रैक को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने गाया है, जबकि इसके बोल जानी ने लिखे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने जाहिर की खुशी

Raid 2 Song Nasha

वहीं इस सॉन्ग के रिलीज होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने खुशी जाहिर करने के लिए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी.एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “तमन्ना भाटिया ने अपने नशा वाली ठुमके से फिर धमाल मचा दिया है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “तमन्ना भाटिया एक बार फिर धमाल मचा रही हैं”. एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “रेड 2 ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है”. तमन्ना की यह विशेष उपस्थिति, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अक्षय कुमार के साथ स्त्री 2 के हिट ट्रैक आज की रात के बाद आई है.

1 मई को रिलीज होगी रेड 2

Ajay Devgn and Riteish Deshmukh

रेड 2 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं. रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में  (Ajay Devgn Up Coming Films)

अजय देवगन को आखिरी बार 'आजाद' में देखा गया था, जो आजादी से पहले के भारत पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है.अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय को एक विद्रोही और एक कुशल घुड़सवार के रूप में दिखाया गया है, जो अपने वफादार घोड़े से गहराई से जुड़ा हुआ है.इस फिल्म के अलावा अजय देवगन वर्तमान में 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल (Son of Sardaar 2) की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वे मृणाल ठाकुर और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.2012 में रिलीज हुई मूल फिल्म में अजय, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इसके अलावा, अजय 2019 में पहली फिल्म की सफलता के बाद आर. माधवन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आने वाले हैं.

Tags : Raid 2 Trailer | Raid 2 Teaser | Raid 2 Trailer out | Ajay Devgn film Raid 2 | film Raid 2 | Vaani Kapoor joins Ajay Devgn for Raid 2 | ajay devgn upcoming film raid 2 | about Ajay Devgn | VANI KAPOOR | vani kapoor | Hritik Roshan

Read More

India's Got Talent विवाद के बाद मेडिटेशन को लेकर बोले Ranveer Allahbadia, कहा- 'जब आप जिंदगी में...'

Krrish 4 New Update: एक बार फिर Hrithik Roshan के साथ नजर आएंगी Priyanka Chopra, कृष 4 की शूटिंग को लेकर आया नया अपडेट

Box Office Report: Sunny Deol की 'Jaat' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, फिल्म ने पहले दिन किया कितना कलेक्शन

Emraan Hashmi News: 'सीरियल किसर' टैग से परेशान हैं इमरान हाशमी, बोले- 'मैं चिल्लाता था'

 

Advertisment
Latest Stories