/mayapuri/media/media_files/2024/12/06/6D7Bb6cj4BMh4D5T0VoB.jpg)
भारतीय राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता ऋषभ शेट्टी अपनी नई फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का एलान हुआ हैं. इस बीच ऋषभ शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. एक्टर ने ऐतिहासिक शख्सियत का किरदार निभाना ‘सम्मान’ बताया.
छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बोले ऋषभ शेट्टी
आपको बता दें ऋषभ शेट्टी ने छत्रपति शिवाजी महाराज में अपनी भूमिका को लेकर बात करते हुए कहा, शिवाजी का जीवन हमेशा से उन्हें आकर्षित करता रहा है और इस बायोपिक जैसे अवसर स्टार्स को बहुत कम मिलते हैं. उन्होंने कहा, “शिवाजी का जीवन और विरासत हमेशा से मुझे आकर्षित करती रही है और ऐसे महान ऐतिहासिक व्यक्तित्व से जुड़े होने पर मुझे बहुत गर्व है. बायोपिक जैसे अवसर जीवन में केवल एक बार ही मिलते हैं. एक अभिनेता और एक कलाकार के रूप में, मुझे लगता है कि उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करना सम्मान की बात है”.
"मैंने बिना पलक झपकाए हां कह दिया"- ऋषभ शेट्टी
अपनी बात को जाहिर करते हुए ऋषभ शेट्टी ने कहा कि फिल्म के लिए निर्देशक का विजन इतना ‘भव्य’ था कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए हां कहने में ज्यादा समय नहीं लगा. उन्होंने कहा, “फिल्म के लिए संदीप का विजन इतना भव्य था कि जैसे ही मैंने फिल्म सुनी, मैंने बिना पलक झपकाए हां कह दिया. वह एक राष्ट्रीय नायक हैं जिनका प्रभाव इतिहास से परे है और मुझे उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाने में बहुत गर्व महसूस होता है”. ऋषभ ने यह भी कहा कि वह लोगों के साथ ‘पर्याप्त ड्रामा, भव्यता और भावनाओं’ से भरी फिल्म साझा करने के लिए उत्सुक हैं.
इस साल रिलीज होगी छत्रपति शिवाजी महाराज
Our Honour & Privilege, Presenting the Epic Saga of India’s Greatest Warrior King – The Pride of Bharat: #ChhatrapatiShivajiMaharaj. #ThePrideOfBharatChhatrapatiShivajiMaharaj
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) December 3, 2024
This isn’t just a film – it’s a battle cry to honor a warrior who fought against all odds, challenged… pic.twitter.com/CeXO2K9H9Q
आपको बता दें ऋषभ शेट्टी ने 3 दिसंबर 2024 को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी आगामी फिल्म, छत्रपति शिवाजी महाराज का पहला लुक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हमारा सम्मान और विशेषाधिकार, भारत के महानतम योद्धा राजा. भारत का गौरव: #छत्रपतिशिवाजीमहाराज की महाकाव्य गाथा प्रस्तुत करते हैं. #भारतकागर्वछत्रपतिशिवाजीमहाराज. यह केवल एक फिल्म नहीं है. यह एक योद्धा को सम्मानित करने के लिए एक युद्ध की पुकार है, जिसने सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, शक्तिशाली मुगल साम्राज्य की ताकत को चुनौती दी और एक ऐसी विरासत बनाई जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. मैग्नम ओपस एक्शन ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए, एक ऐसा सिनेमाई अनुभव जो किसी और से अलग है, क्योंकि हम #छत्रपति शिवाजी महाराज की अनकही कहानी को सामने लाएंगे. 21 जनवरी 2027 को वैश्विक रिलीज". इस फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह करेंगे, जो प्रियंका चोपड़ा अभिनीत मैरी कॉम, अमिताभ बच्चन अभिनीत झुंड सहित कई प्रशंसित फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं.
ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों ऋषभ शेट्टी अपनी ब्लॉकबस्टर कंतारा के प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं. कंतारा: चैप्टर 1 टाइटल वाली यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को होम्बले फिल्म्स द्वारा समर्थित किया जा रहा है और इसे अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा, ऋषभ शेट्टी प्रशांत वर्मा की हनु-मन सीक्वल में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसमें वह हिंदू देवता, भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे.
Read More
Baba Siddique ही हत्या से पहले Salman Khan को मारना चाहते थे शूटर्स
नितेश तिवारी की रामायण में लक्ष्मण बनेंगे रवि दुबे, एक्टर ने की पुष्टि
'Pushpa 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, 1 महिला की मौत, 3 घायल
Naga Chaitanya की दुल्हन बनीं Sobhita Dhulipala, देखें शादी की फोटोज