/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/rishab-shetty-2025-12-01-17-32-01.jpg)
Rishab Shetty: IFFI 2025 में रणवीर सिंह का एक एक्ट अब विवाद का कारण बन गया है. IFFI 2025 में एक्टर (Ranveer Singh) ने स्टेज पर फिल्म 'कंतारा' में दिखाई गई चावुंडी (चामुंडा) देवी का मजाक उड़ाया, जिसके चलते उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग रहा है. यही नहीं रणवीर सिंह को फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के किरदार की नकल करने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है.
Kantara 2 OTT Release Date: इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1'
ऋषभ शेट्टी ने रणवीर सिंह को दी चेतावनी (Rishab Shetty warns Ranveer Singh)
Rishab Shetty NEVER laughed when Chapri Ranveer Singh mocked our sacred Chavundi Daiva on stage. He warned him instantly and stood firm for our faith. Those viral clips are maliciously edited to spread lies!@RanveerOfficial – Apologise to all Hindus and to Chavundi Daiva RIGHT… pic.twitter.com/er62rM2cE5
— ಸನಾತನ (@sanatan_kannada) December 1, 2025
रणवीर सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह स्टेज पर 'दैव्या' की नकल करते दिख रहे हैं. क्लिप में रणवीर सिंह ऋषभ शेट्टी को देखते हैं और उनसे मिलने जाते हैं. ऋषभ शेट्टी खड़े होकर रणवीर सिंह को गले लगाते हैं और फिर रणवीर कुछ एक्सप्रेशन देते हैं. वीडियो में ऋषभ को उंगली उठाकर प्यार से ऐसा न करने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. (Rishab Shetty warned Ranveer Singh from mimicking daivas)
मना करने के बावजूद, रणवीर नहीं माने और फिर कंतारा की दैव्या की नकल करने के लिए स्टेज पर चले गए.
रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी को लेकर कहीं थी ये बात (Ranveer Singh On Rishab Shetty)
At the Goa Film Festival, this Bollywoodiya bhand Ranveer Singh referred to Maa Chamunda Devi as a “Female Ghost.”
— Indrajit (@Lotus_indrajit) December 1, 2025
Maa Chamunda is the Kuldevi of millions of devotees across India,
Why is it always Hindus? Why doesn’t Bollywood dare to do this with other religions? pic.twitter.com/MzLc0N4Huw
दरअसल, रणवीर सिंह ने IFFI 2025 के दौरान ऋषभ शेट्टी को लेकर कहा कि, "मैंने थिएटर में कंतारा चैप्टर 1 देखा और ऋषभ ने क्या शानदार परफॉर्मेंस दी.(Ranveer Singh refers to Chavundi Daiva as ‘female ghost’) खासकर जब फीमेल घोस्ट (चामुंडी देव) आपके शरीर में एंटर करती है. वह शॉट कमाल का था." फिर उन्होंने सीन की नकल की, जिसको देखकर ऋषभ हस पड़े. वहीं रणवीर ने ऑडियंस से यह भी पूछा कि क्या वे उन्हें कंतारा 3 में देखना चाहेंगे. उन्होंने फैंस से यह मैसेज ऋषभ तक पहुंचाने की रिक्वेस्ट की.
रणवीर सिंह की बातें सुनकर भड़के यूजर्स
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रणवीर सिंह की आलोचना करनी शुरु कर दी. एक यूजर ने लिखा, "प्रिय रणवीर सिंह, आपको भगवान और भूत में फ़र्क नहीं पता. चावुंडी एक देवी हैं, भूत नहीं. और आप स्टेज पर उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं." दूसरे ने लिखा, "ईमानदारी से, मुझे यह काफी ऑफेंसिव लगा. रणवीर को बेहतर पता होना चाहिए" तीसरे यूज़र ने कमेंट किया, "यह देवियों का खुला अपमान है".
Dhurandhar Trailer: Ranveer Singh स्टारर धुरंधर का धुंआधार ट्रेलर हुआ रिलीज
कंतारा और कंतारा चैप्टर 1 में दिखे थे ऋषभ शेट्टी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/16/kantara-2025-09-16-16-03-49.jpg)
ऋषभ शेट्टी फिल्म कंतारा और कंतारा चैप्टर 1 में दिखे थे. इन फिल्मों में उनके रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया. दोनों फिल्में कम बजट के बावजूद सफल रहीं.
'धुरंधर' में नजर आएंगे रणवीर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द 'धुरंधर' में नजर आएंगे. आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं. जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, धुरंधर में ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज (Dhurandhar movie release date) होने वाली है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. रणवीर सिंह ने क्या कहा था? (What did Ranveer Singh say?)
रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू/कन्वरसेशन में चवुंडी दैव को “फीमेल घोस्ट” यानी "महिला भूत" कह दिया.
2. चवुंडी दैव क्या है? (What is Chavundi Daiva?)
चवुंडी दैव कर्नाटक की भूत कोला परंपरा में पूजे जाने वाले एक पवित्र दैव/दैवीय शक्ति का रूप है, जिसे देवता माना जाता है — भूत नहीं.
3. उनके बयान पर विवाद क्यों हुआ? (Why did his comment spark controversy?)
क्योंकि दैव को कर्नाटक और तटीय क्षेत्रों में अत्यंत सम्मानित देवता के रूप में पूजा जाता है. उसे “घोस्ट” कहना धार्मिक व सांस्कृतिक असम्मान माना गया.
4. क्या रणवीर सिंह ने माफी मांगी? (Did Ranveer Singh apologize?)
ताज़ा अपडेट के अनुसार, कोई आधिकारिक माफी नहीं आई है, लेकिन टीम ने बयान को “गलत समझा गया” बताया है (यदि लागू हो तो आप इसमें बदलाव चाहें तो बताएं).
5. क्या कांतारा टीम या रिशभ शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी? (Did Rishabh Shetty or the Kantara team respond?)
कई रिपोर्टों में दावा है कि कंतारा टीम और रिशभ शेट्टी के फैंस ने कड़ी आपत्ति जताई. आधिकारिक प्रतिक्रिया सीमित रही है.
Tags : Kantara 2 Update | kantara 2 story | IFFI 2025 Celebrities
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)