Advertisment

Dhurandhar Trailer: Ranveer Singh स्टारर धुरंधर का धुंआधार ट्रेलर हुआ रिलीज

ताजा खबर: Dhurandhar Trailer: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है और इसे देखने के बाद फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है.

New Update
Dhurandhar Trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dhurandhar Trailer: रणवीर सिंह  (Ranveer Singh)  की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बनी हुई है. हाल ही में मेकर्स ने रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया, जिसने दर्शकों में फिल्म को लेकर रोमांच और उम्मीदों को और बढ़ा दिया. पोस्टर के बाद अब धुरंधर का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है और इसे देखने के बाद फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment

Dhurandhar Title Track: Ranveer Singh की फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज

ट्रेलर में दिखा रणवीर सिह का एक्शन

रफ-टफ लुक में दिखे रणवीर सिंह

वहीं आज, 18, नवंबर को मेकर्स ने फिल्म धुरंधर से स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किए हैं. शेयर किए पोस्टर ने रणवीर सिंह एक रफ-टफ लुक में नजर आ रहे हैं, उनके लंबे बिखरे बाल और घनी दाढ़ी है. वह राइफल लेकर तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं, उनके हाव-भाव तीखे और दृढ़ हैं. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने रणवीर सिंह को "ईश्वर का प्रकोप" बताया.

Dhurandhar Trailer Runtime: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के ट्रेलर को CBFC से मिला UA 16+ सर्टिफिकेशन, मेकर्स जल्द कर सकते हैं रिलीज डेट का एलान

5 दिसंबर को रिलीज होगी 'धुरंधर' (Dhurandhar movie release date and cast)

Dhurandharआदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं. जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित, धुरंधर में ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज (Dhurandhar movie release date) होने वाली है. 

Dhurandhar Song: Ranveer Singh स्टारर धुरंधर का सॉन्ग इस दिन होगा रिलीज

धुरंधर की कहानी (Dhurandhar movie Story)

Dhurandhar

बता दें कथित तौर पर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर सच्ची घटनाओं पर आधारित है. हालांकि अभी तक फिल्म की कहानी के बारे में विस्तृत जानकारी (Dhurandhar movie Story) उपलब्ध नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि रणवीर सिंह इसमें एक अंडरकवर जासूस की भूमिका निभाएंगे. खबर है कि यह फिल्म पाकिस्तान में भारत के विशेष एजेंटों की बहादुरी को दर्शाएगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. ‘धुरंधर’ क्या है? (What is “Dhurandhar”?v)

‘धुरंधर’ रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की आगामी बॉलीवुड फिल्म है, जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

2. फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ कौन निभा रहे हैं? (Who are the lead actors?)

फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे.

3. क्या फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है? (Has the first look been released?)

हाँ, मेकर्स ने हाल ही में दोनों कलाकारों का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

4. क्या ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है? (Is the trailer out?)

हाँ, फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है और इसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

5. फिल्म किस जॉनर की है? (What is the film’s genre?)

यह फिल्म एक दमदार एक्शन-ड्रामा होने की उम्मीद है, जिसमें गहरे और प्रभावशाली किरदार होंगे.

Tags : Ranveer Singh film | Dhurandhar First Look | Dhurandhar Teaser | Dhurandhar Movie | Dhurandhar movie release date and cast | Dhurandhar Title Track | Dhurandhar Trailer Runtime | Dhurandhar Teaser Review | film Dhurandhar | aditya dhar | Akshaye Khanna | R Madhvan 

Advertisment
Latest Stories