Advertisment

इंटेंस लव स्टोरी में साथ दिखेंगे रोहित सराफ, राशा, नितांशी गोयल?

ताजा खबर: राशा थडानी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस प्रोजेक्ट में उनके साथ नितांशी गोयल और रोहित सराफ भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

New Update
Rohit Saraf To Romance Rasha Thadani Nitanshi Goel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस प्रोजेक्ट में उनके साथ नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) और रोहित सराफ  (Rohit Saraf) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर अतुल कासबेकर और तनुज गर्ग एक इंटेंस लव ट्रायंगल पर आधारित फिल्म तैयार कर रहे हैं. भले ही अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस फिल्म को लेकर चल रही चर्चाओं ने फैंस के बीच पहले से ही काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है.

Advertisment

Rasha Thadani ने छोड़ी Hansal Mehta की फिल्म, जानें वजह

क्या रोहित सराफ नए इंटेंस लव ट्रायंगल में नजर आएंगे?

Atul Kasbekar and Tanuj Garg

दरअसल मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग फिल्म को हेडलाइन करने के लिए तीनों एक्टर्स रोहित सराफ, राशा थडानी और नितांशी गोयल  से एडवांस्ड बातचीत कर रहे हैं. फिल्म को एक हाई-स्टेक्स लव स्टोरी के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें इमोशंस और रिश्तों को सबसे आगे रखा गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मेकर्स ने अभी तक इस वेंचर के लिए डायरेक्टर फाइनल नहीं किया है.

Mardaani 3: Nayanthara ने ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर को बताया ‘पूरी तरह से आग’

राशा थडानी की अपकमिंग फिल्म कौन सी है?

राशा थडानी अभय वर्मा के साथ अपनी दूसरी रिलीज़, लाइकी लाइका के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके पोस्टर पहले से ही धूम मचा रहे हैं. फैंटम स्टूडियोज़ द्वारा प्रोड्यूस की गई 'लाइकी लाइका' एक रोमांटिक एक्शनर होने की संभावना है. 

किस फिल्म में आखिरी बार नजर आई थी नितांशी गोयल

नितांशी गोयल ने सबसे पहले किरण राव की फ़िल्म लापता लेडीज में प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव के साथ अपने डेब्यू से काफ़ी ध्यान खींचा. इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का IIFA अवॉर्ड मिला. तब से, वह तेज़ी से इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में एक होनहार टैलेंट के तौर पर उभरी हैं. 

Jana Nayagan Movie Release: मद्रास HC बेंच ने जन नायकन सेंसर केस में ऑर्डर सुरक्षित रखा

रोहित सराफ की अपकमिंग फिल्म (Rohit Saraf Upcoming films)

रोहित सराफ आखिरी बार शशांक खेतान की रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में दिखे थे. फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा ​​भी लीड रोल में थे, जबकि मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय सपोर्टिंग रोल में थे. इसके बाद, सराफ पीरियड ड्रामा वेब सीरीज़ द रिवोल्यूशनरीज़ में नजर आने वाले हैं. निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज़ नॉन-फिक्शन किताब रिवोल्यूशनरीज़: द अदर स्टोरी ऑफ़ हाउ इंडिया वॉन इट्स फ़्रीडम पर आधारित है. प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ मिसमैच्ड को चौथे और आखिरी सीज़न के लिए रिन्यू किया गया है. दोनों को मरीन ड्राइव पर सीरीज़ की शूटिंग करते हुए देखा गया. कई बिहाइंड-द-सीन्स तस्वीरों और वीडियो में एक्टर्स को एक साथ बैठे, कैमरा चलते हुए और क्रू को उनके आस-पास घूमते हुए देखा गया. मिसमैच्ड 4 का प्रीमियर 2026 में नेटफ्लिक्स पर होने वाला है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. इस नए प्रोजेक्ट में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे? (Which actors are coming together in this new project?)

इस फिल्म में रोहित सराफ, राशा थडानी और नितांशी गोयल के साथ आने की खबर है.

प्रश्न 2. फिल्म किस जॉनर की होगी? (What is the genre of the film?)

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक इंटेंस लव ट्रायंगल पर आधारित फिल्म होगी.

प्रश्न 3. फिल्म को कौन प्रोड्यूस कर रहा है? (Who is producing the film?)

खबरों के अनुसार, इस फिल्म को अतुल कासबेकर और तनुज गर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं.

प्रश्न 4. क्या फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है? (Has the film been officially announced?)

नहीं, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

प्रश्न 5. इस फिल्म को लेकर चर्चा क्यों हो रही है? (Why is this project creating buzz?)

रोहित सराफ की राशा थडानी और नितांशी गोयल के साथ नई जोड़ी फैंस के बीच उत्सुकता पैदा कर रही है.

Advertisment
Latest Stories