Advertisment

rohit shetty cameo in Son Of Sardaar 2:'सन ऑफ सरदार 2' में रोहित शेट्टी का सरप्राइज कैमियो, 'गोलमाल 5' का दिया संकेत

ताजा खबर: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया

New Update
rohit shetty  statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया, लेकिन इस फिल्म में एक ऐसा सरप्राइज भी था जिसने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, फिल्म में निर्देशक रोहित शेट्टी का एक छोटा सा कैमियो देखने को मिला है, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया.

फिल्म 'गोलमाल 5' की भी झलक दे दी

Rohit Shetty,

इस कैमियो की खास बात यह है कि यह सिर्फ एक उपस्थिति नहीं थी, बल्कि इसके जरिए उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'गोलमाल 5' की भी झलक दे दी. फिल्म के एक सीन में रोहित शेट्टी स्क्रीन पर आते हैं और बस एक लाइन कहते हैं - "गोलमाल 5 की तैयारी कर रहा हूं." इस एक डायलॉग से यह साफ हो गया कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन एक बार फिर साथ में 'गोलमाल' सीरीज की अगली कड़ी में काम करने वाले हैं.

rohit shetty

बता दें कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने अब तक 12 फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें 'गोलमाल' फ्रेंचाइज़ी के अलावा 'जमीन', 'सिंघम', 'बोल बच्चन', 'सिंबा', 'सूर्यवंशी' और हालिया प्रोजेक्ट 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है और अब 'गोलमाल 5' की घोषणा ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

फिल्म के बारे में

Son Of Sardaar 2

फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार नजर आए हैं. यह फिल्म अपने हल्के-फुल्के ह्यूमर और फैमिली एंटरटेनमेंट के चलते दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के अनुसार लगभग 3.04 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है.वहीं, मृणाल ठाकुर के लिए यह फिल्म और भी खास रही क्योंकि फिल्म की रिलीज उनके जन्मदिन पर हुई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा कि इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा नहीं हो सकता था.

Son Of Sardaar 2

'सन ऑफ सरदार 2' एक मनोरंजक फिल्म के रूप में उभरी है जिसमें हास्य, इमोशन और ड्रामा का शानदार मेल देखने को मिलता है. रोहित शेट्टी का कैमियो इस फिल्म को और खास बना देता है क्योंकि इसके जरिए एक सफल फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी का संकेत भी मिल गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'गोलमाल 5' कब फ्लोर पर जाती है और दर्शकों को एक बार फिर से हंसी का फुल डोज़ मिलता है.कुल मिलाकर, 'सन ऑफ सरदार 2' दर्शकों को एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज देने में सफल रही है और रोहित शेट्टी के कैमियो ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं

rohit shetty news | rohit shetty movies | Son Of Sardaar 2 Full Movie | Son of Sardaar 2 Public Review | Ajay Devgn | ajay devgn movie

Read More

Aamir Khan Film: 25 साल बाद 'लगान' वाले गांव में लौटे आमिर खान, जाने क्या है वजह

Mrunal Thakur Birthday:अभिनय से लेकर व्यक्तित्व तक सब कुछ खास

Taapsee Pannu Birthday: ‘पिंक’ से ‘थप्पड़’ तक, तापसी पन्नू ने जीता हर दिल

Jannat Zubair Photos:जन्नत जुबैर की लेटेस्ट फोटोज़ ने मचाया धमाल, लाल ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस

Advertisment
Latest Stories