/mayapuri/media/media_files/2025/08/01/taapsee-pannu-birthday-2025-08-01-12-35-09.jpg)
ताजा खबर: तापसी पन्नू एक ऐसा नाम जिसने भारतीय सिनेमा की पारंपरिक छवि को तोड़ते हुए एक नई पहचान बनाई. 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में जन्मी तापसी न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि महिलाओं की स्वतंत्रता, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की प्रतीक भी हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानें उनके जीवन, करियर और कुछ दिलचस्प पहलुओं के बारे में विस्तार से.
पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहीं (Taapsee Pannu Intresting Fact)
तापसी पन्नू का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ. उनके पिता दिलमोहन सिंह पन्नू एक व्यवसायी हैं और माँ नीति पन्नू एक गृहिणी. तापसी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के मशहूर माता जय कौर पब्लिक स्कूल से पूरी की और फिर गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. वह पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहीं और साथ ही एक प्रशिक्षित कथक और भरतनाट्यम डांसर भी हैं.
मॉडलिंग से अभिनय तक का सफर (Taapsee Pannu Modelling)
इंजीनियरिंग के बाद तापसी ने कुछ समय तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर भी काम किया, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनकी असली रुचि कैमरे के सामने है. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और कई विज्ञापनों में नजर आईं. साल 2010 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘Jhummandi Naadam’ से अभिनय की शुरुआत की और इसके बाद तमिल और मलयालम फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई.
बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री (Taapsee Pannu Bollywood Debut)
तापसी ने बॉलीवुड में कदम रखा साल 2013 में फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से. हालांकि यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन तापसी की मासूमियत और चुलबुलापन लोगों को पसंद आया. इसके बाद उन्होंने 'बेबी' (2015) में एक छोटी लेकिन दमदार भूमिका निभाई, जिसने उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए.
‘पिंक’ से मिली असली पहचान (Taapsee Pannu Pink Movie)
साल 2016 में आई फिल्म 'पिंक' तापसी पन्नू के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. अमिताभ बच्चन के साथ काम करते हुए तापसी ने ‘मीना’ के किरदार में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया. यह फिल्म महिला अधिकारों, सहमति और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर आधारित थी और तापसी की भूमिका ने समाज में गहरी छाप छोड़ी.
फिल्में (Taapsee Pannu Famous Films)
इसके बाद तापसी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और खुद को एक दमदार अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया. उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं:
नाम शबाना (2017): एक एक्शन थ्रिलर जिसमें तापसी ने एक जासूस की भूमिका निभाई.
मनमर्जियां (2018): अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी ने एक बिंदास और आजाद ख्याल लड़की का किरदार निभाया.
मिशन मंगल (2019): भारत के मंगलयान मिशन पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाई.
थप्पड़ (2020): एक ऐसी महिला की कहानी जिसने घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. इस फिल्म में तापसी के अभिनय को खूब सराहा गया.
रश्मि रॉकेट (2021): स्पोर्ट्स ड्रामा में उन्होंने एक एथलीट की भूमिका निभाई और महिला खिलाड़ियों के साथ होने वाले लैंगिक भेदभाव को उजागर किया.
तापसी का सिनेमा के प्रति नजरिया
तापसी पन्नू हमेशा स्क्रिप्ट-केंद्रित फिल्मों को चुनती हैं. वह सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि कंटेंट को प्राथमिकता देती हैं. उन्होंने कई बार यह बात दोहराई है कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं जो समाज में बदलाव लाने का माध्यम बनें.
निजी जीवन और विवादों से दूरी (Taapsee Pannu Personal Life)
तापसी अपने निजी जीवन को लेकर काफी लो-प्रोफाइल रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर जरूर सक्रिय रहती हैं लेकिन अपनी निजी ज़िंदगी को सार्वजनिक चर्चा से दूर रखती हैं. हालांकि समय-समय पर वह ट्रोल्स और आलोचनाओं को लेकर भी अपने स्पष्ट विचार रखती हैं. वह एक मजबूत महिला के रूप में उभरी हैं जो हर विषय पर बेबाकी से बोलने में यकीन रखती हैं.तापसी पन्नू ने अपनी निजी ज़िंदगी को हमेशा निजी रखा है, मार्च 2024 में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और पूर्व डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से उदयपुर में एक बेहद निजी समारोह में शादी की, इस शादी में सिर्फ़ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे, तापसी ने इस शादी को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया और लंबे समय तक इसकी जानकारी मीडिया से छिपाकर रखी, बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका पारंपरिक लुक और सादगी भरी शादी की झलक लोगों को पसंद आई,
एक उद्यमी के रूप में (Taapsee pannu buisness)
तापसी पन्नू न केवल कैमरे के सामने, बल्कि बिज़नेस की दुनिया में भी एक स्मार्ट और समझदार महिला हैं. वह द वेडिंग फ़ैक्टरी नामक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की सह-संस्थापक हैं, जो शादियों और खास मौकों को खास बनाने में माहिर है. इसके अलावा, वह पुणे 7 एसेस नामक एक बैडमिंटन टीम की मालकिन भी हैं, जो प्रीमियर बैडमिंटन लीग में हिस्सा लेती है. उनकी कुल नेटवर्थ 40 से 46 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. तापसी वाकई एक सेल्फ-मेड स्टार हैं जो अपनी मेहनत और सोच से हर भूमिका और हर क्षेत्र में चमक रही हैं.
गाने (Taapsee pannu song)
dunki movie taapsee pannu dunki | taapsee pannu news | taapsee pannu movies | Taapsee Pannu song | Taapsee Pannu intresting fact | bollywood news |Shahrukh Khan
Read More
Jannat Zubair Photos:जन्नत जुबैर की लेटेस्ट फोटोज़ ने मचाया धमाल, लाल ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस
Bigg Boss 19 Teaser: Salman Khan की सरकार, इस बार घर में होगा मनोरंजन का महासंग्राम