Advertisment

Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली ने नम आंखों से दी सतीश शाह को अंतिम विदाई

ताजा खबर: Rupali Ganguly: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के को-स्टार रूपाली गांगुली और राजेश कुमार दिवगंत एक्टर के अंतिम संस्कार के दौरान रोते हुए दिखे.

New Update
Rupali Ganguly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rupali Ganguly: पॉपुलर एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) जो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में अपने रोल के लिए जाने जाते थे. एक्टर का 25 अक्टूबर को निधन (Satish Shah Death)हुआ. एक्टर का अंतिम  संस्कार 26 अक्टूबर को हुआ जिसमें कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स इसमें शामिल हुए. 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के को-स्टार रूपाली गांगुली और राजेश कुमार दिवगंत एक्टर के अंतिम संस्कार के दौरान रोते हुए दिखे.

Advertisment

Satish Shah Death: Sarabhai vs Sarabhai फेम एक्टर सतीश शाह का हुआ निधन

रूपाली गांगुली हुई इमोशनल

आपको बता दें कि मोनिशा साराभाई का रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली अपनी आखिरी श्रद्धांजलि देने पहुंचीं तो उनकी आंखों में आंसू थे. सुमित राघवन उन्हें संभालते हुए दिखे, जब रूपाली ने फोटोग्राफर्स के सामने हाथ जोड़कर उनसे उस पल को शूट न करने की रिक्वेस्ट की.  'साराभाई वर्सेस साराभाई' टीम के दूसरे सदस्य, जिनमें देवेन भोजानी और प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया शामिल थे.एक्टर नील नितिन मुकेश और कई टेलीविज़न और फ़िल्म जगत की हस्तियां भी विले पार्ले में हुए अंतिम संस्कार में शामिल हुईं.

Janhvi Kapoor ने शेयर की मर्दों के ईगो से निपटने की ट्रिक

टीम ने गाना गाकर एक्टर को दी अंतिम विदाई

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक और वीडियो में, 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की टीम अंतिम संस्कार में शो का थीम सॉन्ग गाते हुए दिखी. राजेश कुमार द्वारा शेयर किए गए इस क्लिप के कैप्शन में लिखा था, "आखिरी अलविदा. #साराभाई गाने के बिना यह पूरा नहीं हो सकता था. इंदु अमर रहें. काका क्या आपने सुना. मैंने भी गाने की कोशिश की".

250 से भी अधिक फिल्मों में किया है काम

Satish Shah

सतीश शाह को 1983 में आई फिल्म 'जाने भी दो यारों' ने उन्हें पहचान दिलाई. उन्होंने  'जाने भी दो यारों', 'वीराना', 'हातिम ताई', 'जंगल लव', 'पुरानी हवेली', 'भूतनाथ', 'मैं हूं ना', 'चलते चलते', 'जान पहचान', 'मुझसे शादी करोगी', 'कल हो ना हो', 'कभी हां कभी ना', 'हम साथ साथ हैं' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.सतीश शाह ने 90 के दशक में कई लोकप्रिय टीवी शो भी किए हैं, जिनमें 'फिल्मी चक्कर', 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'ऑल द बेस्ट'  शामिल हैं.सतीश शाह को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें फिल्मफेयर अवॉर्ड, IIFA अवॉर्ड और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड शामिल हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. सतीश शाह का निधन कब हुआ? (When did Satish Shah pass away?)

उत्तर: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन हाल ही में हुआ, जिससे पूरे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

प्रश्न 2. सतीश शाह के अंतिम संस्कार में कौन-कौन शामिल हुए? (Who attended Satish Shah’s funeral?) 

उत्तर: अंतिम संस्कार में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे, जिनमें रूपाली गांगुली, जॉनी लीवर, परेश रावल और अन्य कलाकार शामिल थे.

प्रश्न 3. रूपाली गांगुली क्यों चर्चा में हैं? (Why is Rupali Ganguly making headlines?)

उत्तर: सतीश शाह के अंतिम संस्कार के दौरान रूपाली गांगुली बेहद भावुक हो गईं और रो पड़ीं. उनका सतीश शाह से गहरा संबंध रहा था.
 
प्रश्न 4. रूपाली गांगुली और सतीश शाह का रिश्ता कैसा था? (What was Rupali Ganguly’s connection with Satish Shah?)

उत्तर: दोनों ने टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में साथ काम किया था, जिसमें सतीश शाह ने इंद्रवदन साराभाई और रूपाली ने मोनिशा का किरदार निभाया था.

प्रश्न 5. फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did fans react?)

उत्तर: सोशल मीडिया पर फैंस ने सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी और उनके को-स्टार्स के इमोशनल पलों की तस्वीरें शेयर कीं.

‘Ram Aur Shyam’ के लिए रणबीर कपूर के अलावा दो सुपरस्टार्स हुए शॉर्टलिस्ट

Param Sundari: जान्हवी-सिद्धार्थ की ‘परम सुंदरी’ हुई OTT पर रिलीज

Tags : Satish Shah Death News | Satish Shah Funeral | Satish Shah Funeral: Rupali Ganguly 

Advertisment
Latest Stories