Advertisment

Anees Bazmee: ‘Ram Aur Shyam’ के लिए रणबीर कपूर के अलावा दो सुपरस्टार्स हुए शॉर्टलिस्ट

ताजा खबर: Anees Bazmee: अनीस बज्मी काफी समय से ‘राम और श्याम’ पर काम कर रहे हैं. फिल्म के लिए रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन का नाम सामने आ रहा है.

New Update
Ram Aur Shyam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ram Aur Shyam: फिल्ममेकर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) इन दिनों जहां ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनकी एक और बड़ी फिल्म सुर्खियों में आ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अनीस बज्मी काफी समय से ‘राम और श्याम’ (Ram Aur Shyam) पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म डबल रोल पर आधारित होगी और इसके लिए रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े स्टार्स का नाम सामने आ रहा है. तीनों में से कौन इस क्लासिक किरदार को निभाएगा, इसका खुलासा अभी बाकी है.

Advertisment

The Girlfriend Trailer: रश्मिका मंदाना-दीक्षित शेट्टी की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर आउट

‘राम और श्याम’ के लिए रणबीर, रणवीर, कार्तिक में मुकाबला

Ranbir Kapoor, Ranveer Singh, Kartik Aaryan

दरअसल, मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनीस बज्मी अगले साल की शुरुआत में 'राम और श्याम' पर काम शुरू कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म डेवलपमेंट के एडवांस्ड स्टेज में है, जिसमें रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन डबल रोल के लिए टॉप दावेदार बनकर उभरे हैं.

दिलीप कुमार की फिल्म की याद दिलाता हैं 'राम और श्याम'  टाइटल 

Ram Aur Shyam

बता दें 'राम और श्याम'  टाइटल तुरंत दिलीप कुमार की 1967 की आइकॉनिक क्लासिक फिल्म की याद दिलाता है, लेकिन प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह रीमेक नहीं होगी. एक ट्रेड इनसाइडर ने टैब्लॉइड को बताया, "अनीस सर कुछ समय से इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं. आइडिया क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाना नहीं है, बल्कि नई पीढ़ी के लिए ट्विन थीम को नए तरीके से पेश करना है."

Janhvi Kapoor ने शेयर की मर्दों के ईगो से निपटने की ट्रिक

फिल्म की शेड्यूलिंग में हो सकती हैं दिक्कत

Ranbir Kapoor, Ranveer Singh, Kartik Aaryan

इसके साथ- साथ सूत्र ने आगे बताया, "जिन एक्टर्स के नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें कार्तिक आर्यन कथित तौर पर एक मजबूत दावेदार हैं. हालांकि, शेड्यूलिंग की दिक्कतों से मामला मुश्किल हो सकता है. तीनों एक्टर्स के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, इसलिए डेट्स मैच करना एक चुनौती हो सकती है. तीनों एक्टर्स का शेड्यूल बहुत बिज़ी है. रणवीर जनवरी में डॉन 3 शुरू करेंगे, कार्तिक के पास नागजिला है. रणबीर लव एंड वॉर खत्म करने के बाद धूम 4 की तैयारी में लग जाएंगे. अनीस अनीस सर के दिमाग में दूसरे एक्टर शाहिद कपूर हैं. अगर डेट्स मैच हो जाती हैं, तो फिल्म फरवरी के आखिर तक शुरू हो सकती है."

अनीस बज्मी हैं बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर्स

Anees Bazmee

अनीस बज्मी बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक बन गए हैं, जिन्होंने नो एंट्री (2005), वेलकम (2007), सिंह इज़ किंग (2008), भूल भुलैया 2 (2022), और भूल भुलैया 3 (2024) जैसी कुछ सबसे बड़ी कॉमेडी हिट फिल्में दी हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. फिल्म ‘राम और श्याम’ का निर्देशन कौन कर रहे हैं? (Who is directing the film Ram Aur Shyam?)

उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर अनीस बज्मी कर रहे हैं.

प्रश्न 2. ‘राम और श्याम’ फिल्म किस पर आधारित है? (What is Ram Aur Shyam based on?)

उत्तर: यह फिल्म क्लासिक कहानी ‘राम और श्याम’ से प्रेरित है, जिसमें लीड किरदार डबल रोल में नजर आता है.

प्रश्न 3. फिल्म के लिए किन-किन एक्टर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है? (Which actors have been shortlisted for the lead role?)

उत्तर: रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर के अलावा रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन को भी इस फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

प्रश्न 4. क्या फिल्म की कास्टिंग फाइनल हो चुकी है? (Has the final cast been confirmed?)

उत्तर: नहीं, अभी फिल्म की कास्टिंग फाइनल नहीं हुई है. तीनों एक्टर्स में से किसी एक को फाइनल करने पर चर्चा चल रही है.

प्रश्न 5. ‘राम और श्याम’ की शूटिंग कब शुरू होगी? (When will the shooting of Ram Aur Shyam begin?)

उत्तर: मेकर्स की ओर से अभी शूटिंग शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Tags : anees bazmee next movie | anees bazmee shahid kapoor | anees bazmee upcoming movie | Ranbir Kapoor | ranveer singh | kartik aaryan

Param Sundari: जान्हवी-सिद्धार्थ की ‘परम सुंदरी’ हुई OTT पर रिलीज

Divya Suresh: बेंगलुरु हिट-एंड-रन के केस में फंसी एक्ट्रेस दिव्या सुरेश

Advertisment
Latest Stories